Diwali Special: दीवाली पार्टी के लिए ट्राय करें ये हेयर स्टाइल्स

फेस्टिवल में कपड़ों के बाद हेयरस्टाइल जरूरी होता है. हर को कोई चाहता है कि वह नया हेयरस्टाइल ट्राय करके खूबसूरत दिखे अगर आप भी अपने बालों को दिवाली पर खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. आज हम आपको बन हेयरस्टाइल फैशन के कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकते हैं.

ब्रैडेड बन

स्टैप 1: अपने बालों को अच्छी तरह धो कर व सुखा कर के पोनीटेल बना कर एक रबड़बैंड से सुरक्षित कर लें.

स्टैप 2: बालों को 3 भागों में बांट कर चोटी बना लें.

स्टैप 3: चोटी के अंत पर एक रबड़बैंड से बांध कर उन्हें सुरक्षित कर लें.

स्टैप 4: अपनी पोनीटेल के बेस के आसपास चोटी को अच्छी तरह लपेटें. जरूरत के अनुसार ब्रैडेड बन को जगहजगह पिन करें. आप का ब्रैडेड बन तैयार है.

हाफ अप हेयर रैप

स्टैप 1: वौल्यूम के लिए हेयरस्प्रे छिड़क कर बालों की जड़ों को तैयार करें.

स्टैप 2: अपने बालों की फ्रंटलाइन से पीछे तक हाफ पोनीटेल बनाएं और फिर उन बालों को छोटे हिस्सों में अच्छी तरह तैयार करें ताकि आप के बालों में वौल्यूम आ जाए.

स्टैप 3: बालों के शीर्ष को बालों के आधे भाग के साथ हाफअप पोनी बनाएं और फिर उसे रबड़बैंड से सुरक्षित कर लें.

स्टैप 4: हाफअप पोनी के रबड़बैंड के नीचे सीधे बालों के 1 इंच के हिस्से को पकड़ें और रबड़बैंड को छिपाने के लिए हाफपोनी के चारों ओर बालों के ढीले 1 इंच के हिस्से को लपेटें. आप का हाफ अप हेयर रैप तैयार है.

ब्रैडेड हाफ अप

स्टैप 1: अपने चेहरे के सामने बाईं ओर बालों के 2 इंच भाग बनाने के लिए उंगलियों का प्रयोग करें.

स्टैप 2: मिनी बाल लोचदार के साथ बाएं ब्रैड को सुरक्षित करें.

स्टैप 3: अपने सिर के दाईं ओर स्टैप 1 और स्टैप 2 को दोहराएं.

स्टैप 4: मोटी ब्रैड के रूप में धीरेधीरे उंगलियों का प्रयोग कर के प्रत्येक ब्रैड को अलग कर दें.

स्टैप 5: अपने बालों के ऊपर से अनुभाग बंद करें और बिखरने से रोकने के लिए हेयरक्लिप से सुरक्षित रखें.

स्टैप 6: दोनों ब्रैड्स अपने सिर के पीछे लाएं और फिर सिर के केंद्र में मिनी हेयर लोचदार के साथ उन्हें सुरक्षित रखें.

स्टैप 7: बालों के शीर्र्ष भाग को नीचे ले जाएं. इसे एक छोटे से बालों वाली पोनी के साथ एक मिनी बालों के रबडबैंड के साथ सुरक्षित रखें जैसे रबड़बैंड एकसाथ ब्रैड को पकड़े हो.

स्टैप 8: शीर्ष रबड़बैंड में एक बौबी पिन सुरक्षित करें और इसे ब्रैड पर नीचे रबड़बैंड के माध्यम से थ्रैड करें, फिर सिर पर दोनों इलास्टिक्स फ्लैट सुरक्षित करने के लिए इसे दबाएं. आप का ब्रैडेड हाफअप तैयार है.

Diwali Special: त्यौहारों में बालों को दें कुछ अलग लुक  

त्यौहारों के मौसम में हर कोई सजना सवरना पसंद करते है. ऐसे में नए लुक, परिधान हेयर और मेकअप सब सही हो इसकी कोशिश पुरुष और महिला सभी करते है. इसके लिए वे पार्लर में जाकर भी अपनी लुक को बदलने से कतराती नहीं. इस बारें में गोदरेज प्रोफेशनल की एजुकेशन एम्बेसेडर आशा हरिहरन जो पिछले 35 सालों से इस क्षेत्र में है कहती है कि आजकल की महिलाएं बालों को अलग-अलग लुक में देखना पसंद करती है.

1. स्किन टोन के हिसाब से कलर

स्किन टोन के हिसाब से केशों को कलर करने से परिधान अधिकतर स्टाइलिस्ट बन जाता है. ट्रेंडी और न निकलने वाले रंग लोग खूब पसंद करते है. इसमें पीकौक ब्लू कलर जो बबली, फनलविंग और एडवेंचर पसंद करने वाली महिलाओं के लिए है और उन्हें अधिक सूट करता है. इसमें कान के नीचे वाईव्रेंट और उसके उपर डार्क रंग का प्रयोग किया जाता है.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: बिंदी लगाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

2. औफिस के लिए परफेक्ट है ये हेयर कलर

काम पर जाने वाली महिलाओं के लिए ये सबसे अच्छा हेयर कलर है. औफिस में फौर्मल लुक पसंद किया जाता है, लेकिन त्यौहार या पार्टी में फनलविंग महिलाओं के लिए भी ये अच्छा कलर है. दूसरा हेयर कलर हेयर स्टाइलिस्ट रायन ने बनाया है और वह ब्राउन है. ये इंडियन हेयर पर बहुत जंचता है, क्योंकि हमारी स्किन टोन लाइट और मीडियम है. ब्राउन में भी कई अलग-अलग रंग है, जैसे कौफी ब्राउन, ऐश ब्राउन पर्पल ब्राउन आदि है. इसकी पौपुलैरिटी की वजह फैशन में रेट्रो लुक का फिर से आना है.

3. पर्सनैलिटी बेस्ड हो कलर

हेयर कलर व्यक्ति के व्यक्तित्व पर आधारित होना सही होता है इससे ब्यूटी निखर कर आती है. आशा आगे कहती है कि ब्लौन्ड हेयर को मैंने इस बार परिचय करवाया है, जिसे बालयाग कहते है. ये पश्चिमी देशों में बहुत प्रचलित है और ये लुक इन्स्पीरेशनल होता है. कलरिस्ट हाई लाइट्स कलर करता है. इसके अलावा ब्लॉन्ड में भी कई रंग होते है, मसलन ऐश ब्लौन्ड में सिल्वर टोन अधिक होता है, जबकि प्लेटिनम ब्लौन्ड में लाइट शेड होता है, वेनीला ब्लौन्ड में क्रीम कलर का ब्लौन्ड, गोल्ड ब्लौन्ड में सुनहरे रंग की अधिकता होती है.

4. लाइफस्टाइल के हिसाब से

लाइफस्टाइल के हिसाब से ब्लौन्ड का प्रयोग किया जाता है. इसमें बहुत सारा कैलकुलेशन होता है जिसे सैलून में ही किया जा सकता है. इसमें बाल को बिना नुक्सान के रंग देना मेरे लिए चुनौती होती है. इस त्यौहार में ब्लौन्ड विथ ब्राउन या रेड विथ ब्राउन चर्चा में है. इसके अलावा पीकॉक ब्लू, रेड, ब्राउन आदि भी इस त्यौहार में प्रयोग कर सकती है.

ये भी पढ़ें- FESTIVAL 2019: इस दीवाली ट्राय करें आलिया का नो मेकअप लुक

5. हेयर कलर के बाद कुछ सावधानियां,

  • सभी रंग अमोनिया फ्री है, इसलिए इसका फोर्मुलेशन माइल्ड होना चाहिए,
  • सही रंग का चयन करना जरुरी,
  • कलर ऐसे लगानी चाहिए,ताकि वह स्कैल्प को प्रोटेक्ट करें,
  • शैम्पू रंग को प्रोटेक्ट करने वाली होनी चाहिए, ताकि 6 महीने बाद भी हेयर सुंदर लगे.

Diwali Special: वैक्‍सिंग से नहीं होगा दर्द

जब आप पहली बार वैक्सिंग कराती हैं तो आपको ज्यादा दर्द होता है और आपको वैक्सिंग शब्द से डर लगने लगता है.

वैक्सिंग के दौरान जब बाल स्किन से अलग होता है तो काफी दर्द होता है. फिर आपको लगता है कि क्या इस दर्द को कम किया जा सकता है? तो इसका जबाब है हाँ, हो सकती है. इन उपायों की मदद से आप अपनी वैक्सिंग दर्द रहित बना सकते हैं.

1. सुबह कॉफी ना पीएं

जिस दिन आपको वैक्सिंग करवानी है उस दिन सुबह कॉफी न पीएं. ऐसा करने से दर्द थोड़ा कम हो सकता है. कॉफी में कैफीन मौजूद होता है जो इस के दोनों छोरों को उत्तेजित करता है और वैक्सिंग में जब बाल खिंचते हैं तो काफी दर्द होता है.

2. पीरियड के दौरान वैक्सिंग न कराएं

पीरियड के दौरान वैक्सिंग नहीं करानी चाहिए क्योंकि इस समय आपकी त्वचा काफी संवेदनशील रहती है. वैक्सिंग कराने का सबसे सही समय है जब आपका पीरियड खत्म हो गया हो क्योंकि तब आपका शरीर नार्मल हो जाता है और वैक्सिंग सही तरीके से हो सकती है.

3. वैक्सिंग सेशन को सही रखने के लिए एक्सफोलिएट कर लें

इससे शरीर से डेड सेल निकल जाते हैं और वह बाल जो डेड स्किन सेल के अंदर रहते हैं वह भी निकल जाते हैं. जब यह हो जाता है तब बालों का निकलना दर्दभरा नहीं होता.

4. गर्म स्नान

वैक्सिंग कराने से पहले ठंडे नहीं बल्कि गर्म पानी से नहाएं. गर्म पानी से नहाने से आपकी त्वचा के रोमक्षिद्र खुल जाएंगे और त्वचा की ऊपरी परत कोमल हो जायेगी.

5. ढ़ीले कपड़े

वैक्सिंग के दौरान ढ़ीले कपड़े पहनें ताकि वैक्सिंग में कोई परेशानी ना हो. वैक्सिंग के बाद आपकी त्वचा कुछ समय के लिए काफी संवेदनशील रहती है. आपको ढ़ीले कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि टाइट कपड़ों से त्वचा में खुजली या अन्य परेशानी हो सकती है. नेचुरल फाइबर का इस्तमाल करें क्योंकि इससे आपकी त्वचा में परेशानी नहीं होगी और पसीना नहीं आएगा.

6. वैक्स को ठंडा होने दें

यह आपका पहला वैक्सिंग सेशन न हो तब भी आपको वैक्स को अच्छी तरह से ठंडा होने देना चाहिए. कई लोग काफी गर्म वैक्स त्वचा पर लगवा लेते हैं जिससे जलने की समस्या आ सकती है. ज़्यादा गर्म वैक्स का इस्तमाल करने से त्वचा की कुछ परतें निकल कर बाहर आ सकती हैं. इसलिए बिकिनी या ब्राजीलियन वैक्स के समय सचेत रहें.

7. नम्ब करने वाली क्रीम

अगर आपको लगता है कि आपकी त्वचा काफी संवेदनशील है तो आप वैक्सिंग वाली जगह पर नम्ब करने वाली क्रीम का इस्तमाल कर सकते हैं. यह तब ज्यादा असरदार होता है जब आप बिकिनी या ब्राजीलियन वैक्स करवा रहे हों. नम्ब करने वाली क्रीम से शरीर के उस भाग की त्वचा नम्ब हो जाती है जहां आपको वैक्सिंग करवानी है और आपको दर्द रहित वैक्सिंग का एहसास होता है. इस क्रीम को आपको वैक्सिंग कराने से आधे घंटे पहले लगाना होता है.

8. दर्द से मुक्ति

अगर आपको लगता है कि आपका वैक्सिंग सेशन खराब होने वाला है तो अंतिम उपाय है कि आप दर्द से मुक्ति के लिए दवाई ले लें. अंतिम समय में एडविल, इबुप्रोफेन, एस्पिरिन जैसी दवाइयां ली जा सकती हैं. वैक्सिंग से आधा घंटा पहले इन्हें खाएं ताकि आपका वैक्सिंग सेशन सही रहे.

9. एलो वेरा जेल

जब आपकी वैक्सिंग हो जाए तो एक्सपर्ट से कहकर एलो वेरा जेल या कोई ऐसा ही जेल लगवा लें ताकि त्वचा पर लाल निशान न पडें. एलो वेरा जेल लगाने से आपकी त्वचा को अच्छा लगेगा और यह त्वचा को हाइड्रेट भी करती है.

10. चार हफ्ते पहले तक शेव न किया हो

जब वैक्स करवाने जाएं तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपने तीन से चार हफ्ते पहले तक शेव न किया हो. ऐसा कहते हैं कि कम से कम एक इंच बाल रहने चाहिए तभी वैक्सिंग में सुविधा होती है. इसका मतलब है कम से कम एक महिना बिना शेव किये हुए रहें. काफी छोटे बालों को निकालना काफी मुश्किल होता है जैसे काफी लंबे बालों को निकालने में दर्द होता है.

करवा चौथ 2022: एक्ने से दूर रखेंगे 7 प्रौडक्ट

चेहरा चांद सा चमकता रहे, उस पर एक भी दागधब्बा व एक्ने न हो, ऐसा हर लड़की व महिला चाहती है, मगर यह चाह हर किसी की पूरी नहीं हो पाती है क्योंकि एक तो प्रदूषण व लाइफस्टाइल और दूसरा हमारा स्किन केयर रूटीन हमारे चेहरे पर एक्ने जैसी समस्या को जन्म देता है. वैसे और भी कई कारण हैं एक्ने के, लेकिन कारण कुछ भी हों, एक्ने दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं, साथ ही हमारे आत्मविश्वास को भी कम करने का काम करते हैं. ऐसे में जरूरी है एक्ने को ट्रीट करने के लिए सही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की. तो आइए जानते हैं इस के बारे में:

1. न्यूट्रोजेना औयल फ्री फेसवाश

यह फेसवाश व क्लींजर एक्ने प्रोन स्किन के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इस में है सैलिसिलिक ऐसिड, जो स्किन की आउटर लेयर को क्लीन करने के साथ ही पोर्स में जा कर सीबम को रिमूव करने का भी काम करता है. यह पोर्स को क्लौग होने से भी रोकता है. इस में मौजूद ग्लाइकोलिक ऐसिड, इवन स्किन टोन देने का काम करता है और इस में लाइपोहाइड्रौक्सी ऐसिड स्किन से ऐक्सैस औयल को रिमूव कर के क्लीयर स्किन देने का काम करता है.

इस फेसवाश की खासीयत ये है कि यह सभी स्किन टाइप पर सूट करने के साथसाथ स्किन को हाइड्रेट भी रखता है.

2. काया सैलिसिलिक ऐसिड फेसवाश

यह माइल्ड क्लींजर आप की स्किन को डीप क्लीन कर के एक्ने से रिलीफ पहुंचाने का काम करता है क्योंकि इस में है सैलिसिलिक ऐसिड, जो स्किन को किसी भी तरह का कोई नुकसान पहुंचाए बिना पोर्स को डीप क्लीन करने का काम करता है, जिस से पोर्स में जमी गंदगी, धूलमिट्टी व औयल आसानी से रिमूव हो जाता है, साथ ही यह स्किन को ग्लोइंग भी बनाने का काम करता है. अगर आप को एक्ने फ्री स्किन चाहिए, तो यह फेसवाश कुछ ही हफ्ते में आप की स्किन पर मैजिक इफैक्ट देने का काम करेगा.

3. सोलफ्लौवर ग्रेपसीड औयल

अगर आप एक्ने की समस्या से परेशान हैं और ढेरों ब्यूटी ट्रीटमैंट्स ले कर थक गई हैं तो अब सोलफ्लौवर ग्रेपसीड औयल को अपनी ब्यूटी किट में इन कर लें क्योंकि इस में ऐंटीमाइक्रोबियल प्रौपर्टीज होने के कारण यह एक्ने आउटब्रेक्स को ट्रीट करने के काम आता है क्योंकि जब बैक्टीरिया पोर्स में डीपली घुस कर ब्रेकआउट्स का कारण बनते हैं, तो यह औयल पोर्स को डीप क्लीन कर के आप को एक्ने से रिलीफ पहुंचाने का काम करता है.

यह नौन कौमेडोजेनिक होने के साथ स्किन के लिए परफैक्ट मौइस्चराइजर का काम करता है, साथ ही एक्ने को कम करने के साथ ही चेहरे पर दागधब्बों को भी लाइट कर के क्लीयर व ब्यूटीफुल स्किन देता है.

4. द बौडी शौप, टी ट्री सौल्यूशन

टी ट्री औयल में ऐंटीइनफ्लैमेटरी व ऐंटीमाइक्रोबियल प्रौपर्टीज होने के कारण यह एक्ने को ट्रीट करने के साथसाथ उस के कारण होने वाली रैडनैस, जलन, सूजन को भी कम करने में मदद करता है, साथ ही स्मूद व क्लियर स्किन देने में भी इस का अहम रोल होता है. यह चेहरे से ऐक्स्ट्रा औयल को कम कर के स्किन को फै्रश लुक देता है. इस की 1-2 बूंदें चेहरे पर अप्लाई करने के बाद ही चेहरे पर मैजिक इफैक्ट देने लगती हैं. खास बात ये है कि यह नैचुरल इनग्रीडिऐंट होने के साथसाथ स्किन को सुपर हाइड्रेट रखने का भी काम करता है.

5. ला रोचे पोसे एक्ने फेसवाश

अगर आप को एक्ने व क्लोग पोर्स की समस्या है तो यह जैल फेसवाश आप की स्किन के लिए काफी इफैक्टिव रहेगा क्योंकि इस में है 2.5 पर्सेंट माइक्रोनीजेड बैंडोइल पैरौक्साइड जो स्किन पर जैंटल इफैक्ट देते हुए एक्ने को कंट्रोल करने का काम करता है. इस में होती है बैक्टीरिया को मारने की क्षमता, जो एक्ने के लिए जिम्मेदार होते हैं, साथ ही इस में है ग्लिसरीन जैसा इनग्रीडिऐंट, जो स्किन को हाइड्रेट भी रखता है और स्किन प्रौब्लम को भी ठीक करता है. आप को एक्ने के कारण जो भी चेहरे पर जलन होती है, यह उसे शांत कर के स्किन को कूल डाउन करने में भी मददगर है.

6. एक्ने फ्री स्क्रब ट्रीटमैंट

एक्ने फ्री व ब्लैकहैड्स रिमूविंग स्क्रब, जिस में है चारकोल व 2 पर्सेंट सैलिसिलिक ऐसिड, जो स्किन को ऐक्सफौलिएट करने के साथसाथ पोर्स को अनक्लोग करने का काम करता है. जहां चारकोल की ऐंटीबैक्टीरियल प्रौपर्टीज पोर्स से बैक्टीरिया को रिमूव करने में हैल्प करने के साथ ही कंप्लैक्शन को इम्प्रूव करने में मददगार हैं, वहीं इस में सैलिसिलिक ऐसिड इनग्रीडिऐंट स्किन को माइल्ड तरीके से ऐक्सफौलिएट करने का काम करता है. तो हुआ न एक्ने के लिए यह बैस्ट ट्रीटमैंट.

7. सुपरमड चारकोल मास्क

यह चारकोल मास्क एक्ने स्किन के लिए काफी असरदार माना जाता है क्योंकि इस की स्किन में अब्सौर्बिंग प्रौपर्टीज स्किन में गहराई तक जा कर पोर्स से गंदगी को बाहर निकालने के साथ ही स्किन के नैचुरल औयल को बैलेंस में रखने का भी काम करती हैं. इस में 6 ऐक्सफौलिएटिंग ऐसिड्स और सक्रिय चारकोल की क्षमता होने के कारण यह मुंहासों को कंट्रोल करने के साथ ही पुराने मुंहासों के लिए भी काफी असरदार है.

करवा चौथ 2022: इन 7 टिप्स से दूर करें चेहरे के दाग धब्बे

अगर एक उम्र के बाद आपके चेहरे पर मुहांसे होते हैं तो इसमें परेशानी वाली कोई बात नहीं है पर आपको दिक्कत तब होती है जब वे काले-धब्बे आपके चेहरे पर वाले निशान दे जाते हैं. मुहांसे या पिम्पल्स तो कुछ दिन में ठीक हो ही जाते हैं लेकिन ये निशान जाने में फिर कई साल लग जाते हैं.

आप बाजार में रोज़ एक से बढ़कर एक और महंगे प्रोडक्टस देखते हैं, जिनमें ये दावा किया जाता है कि ये दाग हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे. हम घर पर इस परेशानी से निजात पा सकते हैं. इतने घरेलू नुस्खें आपके पास मौजूद होने के बावजूद आप पैसे फालतू ही खर्च कर देते हैं.

हमारे पास आपके लिए चेहरे से दाग धब्बे दूर करने के लिए कई घरेलू उपचार हैं. हम आपको बता रहे हैं कि घरेलू नुस्खे हैं कितने फायदेमंद हैं..

1. नींबू का रस : नींबू के रस को कॉटन में भींगो कर मुहांसो के दागों पर लगाएं. इस रस को तब तक रहने दें जब तक आपकी त्वचा रस को सुखा ना दे. थोड़ी देर बाद कुनकुने पानी से आपना चेहरा धो लें.

2. ओलिव ऑयल : ओलिव ऑयल को रोज दाग-धब्बों वाली जगह पर लगाइए. रोजाना इसका प्रयोग करने पर, आपको इसका कमाल दिखने लगेगा. ओलिव ऑयल से न सिर्फ चेहरे के दाग-धब्बे कम होते हैं बल्कि ये आपके चेहरे पर निखार लाने में भी मदद करता है.

3. मेथी है उपयोगी : आप मेथी के पत्तों का फेस-पैक बना सकते हैं या आप चाहें तो मेथी के बीजों को उबालकर उनका पेस्ट भी बना कर उसे चेहरे के दाग-धब्बो पर लगाने के लगभग 15-20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

4. चन्दन व गुलाबजल : चेहरे के दाग धब्बों पर चन्दन व गुलाबजल को मिलाकर लेप बनाकर, इसे लगाकर, करीब 1 घंटे तक लगा हुआ छोड़ दें और फिर ठन्डे पानी से अच्छी तरह धो लें.

5. एलोवेरा : मुहांसो को दूर भगाने और इसके साथ ही दाग-धब्बों के निशान को भी हटाने के लिए एलोवेरा को प्रयोग किया जाता है. हम आपको बता दें कि एलोवेरा के जैल को चेहरे के किसी भी कील-मुहांसे पर लगाने से या अन्य किसी भी दोष को पूर्ण रूप से ठीक करने के लिए हमेशा उपयोग में लाया जाता है.

6.  खीरा : खीरा सिर्फ आपकी सेहत के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा को भी स्वस्थ रखने में कहा.ता करता है. आपके चेहरे से पिम्पल्स या मुहांसो को दूर करने और इसके दाग को भी हटाने में सहायता करती है.

7. आइस क्यूब का इस्तेमाल :  कपडे में आइस क्यूब लें और उसे रोज़ाना 10 से 15 मिनट तक आपके चेहरे के दाग धब्बों पर लगाते रहें. मुहांसों और उनके निशानों को आइस क्यूब की मदद से भी हटाया जा सकता है.

करवा चौथ 2022: शाइनी स्किन के लिए अपनाएं बेसन

क्या आप भी दमकती त्वचा पाने के लिए बाजार के मंहगे-मंहेगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और क्या आप जानती हैं कि कुछ दिनों बाद ये सभी चीजें बेअसर हो जाती हैं व साथ ही त्वचा के लिए भी हानिकारक भी होती हैं.

तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि आपकी किचन में एक ऐसी चीज मौजूद है, जिसके इस्तेमाल से आप स्वस्थ्य त्वचा और गोरा रंग पा सकती हैं. यहां हम बात कर रहे हैं बेसन की, जिसका इस्तेमाल शायद आपने अभी तक सिर्फ खाने की चीजों में ही किया होगा.

आइए जानते हैं कि गोरा रंग पाने के लिए बेसन का किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है…

1. आप मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए एक चम्मच शहद में दो चम्मच बेसन की मिलाएं और इस मिश्रण को आपने चेहरे पर लगाएं. 20 से 30 मिनट के बाद, जब ये सूख जाए तब अपने चेहरे को कुनकुने पानी से धो लें.

2. टैनिंग होने पर भी बेसन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही, एक छोटा चम्मच नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी को मिलाएं और इसे अच्छे से अपने चेहरे पर लगा लें और सूखने पर धो लें. आपको खुद ही जल्द फर्क दिखाई देगा.

3. अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो आपके लिए बेसन एक अच्छा उपाय है. इसके इस्तेमाल के लिए दो चम्मच बेसन में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर, इसके सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

4. चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए बेसन का नुस्खा सबसे असरदार है. ऐसा करने के लिए दो चम्मच बेसन में एक छोटा चम्मच हल्दी और दही या थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर, इस पेस्ट को चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें या फिर इसे चेहरे पर लगाकर रखें और सूखने के बाद पानी की कुछ बूंदें लेकर इससे बालों की उल्टी दिशा में स्क्रब करें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. आखिर में चाहें तो बर्फ के टुकड़े भी आप अपने चेहरे पर मल सकते हैं.

5. बालों पर भी बेसन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों का पाउडर बना लें, अब बेसन और इस पाउडर की बराबर मात्रा लेकर, एक छोटी चम्मच शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें. इससे आपके बाल चमकदार और सिल्की हो जाएंगे.

गरबा 2022: निखारें नाखूनों की सुंदरता

पूरा दिन हमारे हाथ क्या कुछ नहीं सहते? कभी साबुन का रूखापन, कभी फूड आइटम्स का चिपचिपापन, कभी कैमिकल का इफैक्ट, तो कभी धूलमिट्टी, टैनिंग का दुष्प्रभाव. हाथों की त्वचा में तैलीय गं्रथियां न होने के कारण उन्हें ज्यादा केयर की जरूरत होती है ताकि वे सुंदर दिखाई दें. हाथों की त्वचा को ड्राई स्किन, डार्क टैनिंग, ऐलर्जी, रैशेज, इन्फैक्शन, खुजली और नेल इंजरी आदि समस्याओं से दोचार होना पड़ता है. ऐसे में अगर कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.

हाथों की केयर

हाथ धोने के लिए कैमिकलयुक्त ऐंटीसैप्टिक साबुन की जगह सौम्य लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें. हफ्ते में कम से कम 2 बार हाथों पर माइल्ड स्क्रब करें ताकि डैडसैल्स से छुटकारा पाया जा सके. हार्ड नेल्स काटने में दिक्कत हो तो नेलसौफ्टनर का इस्तेमाल करें. यह किसी भी मैडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होता है. नेलपौलिश रिमूव करने के लिए ऐसोटेन फ्री रिमूवर का ही इस्तेमाल करें. रात को सोने से पहले ब्रैंडेड हैंड क्रीम व औयल से हाथों की नियमित मसाज करें ताकि हाथों की त्वचा सौम्य और हाइड्रेट हो सके.

  1. न्यूट्रीजीना हैंड क्रीम, 1,128
  2. ब्लौसम कोचर अरोमा मैजिक 135
  3. एच2ओ+हैंड ऐंड नेल क्रीम, 1,100
  4. विवल सैल रिन्यू रिपेयर,169
  5. नैचुरल बीवैक्स हैंड क्रीम 100.

सैलून/पार्लर ट्रीटमैंट

हफ्ते में 1-2 बार सैलून जा कर नेल व हैंड ट्रीटमैंट लें. मैनीक्योर, मैनीस्पा, चौकलेट मैनीक्योर, स्किन पौलिशिंग, हैंड ऐक्सफौलिएशन, पैराफिन ट्रीटमैंट, कैमिकल पीलिंग आदि ट्रीटमैंट्स में से आप अपने हाथों की जरूरत के हिसाब से ट्रीटमैंट ले सकती हैं.

नेल केयर

खूबसूरत व लंबे नाखून हर महिला की चाह होती है. लेकिन जरूरत से ज्यादा लंबे नाखून हाथों की सुंदरता छीन लेते हैं. इसलिए उन्हें समयसमय पर ट्रिम करती रहें. नाखूनों के पोषण के लिए फाइबरयुक्त भोजन लें. नाखूनों की मजबूती के लिए खाने में सोया, पालक, चुकंदर, ड्राई फू्रट्स, योगर्ट, मछली, अंडा, लहसुन आदि का इस्तेमाल करें. विटामिन ई कैप्सूल से नाखूनों की मसाज करें. अधिक मीठे पेयपदार्थों के सेवन से परहेज करें.

पीले नाखून

खराब नेलपौलिश के ज्यादा उपयोग से नाखून पीले पड़ने लगते हैं. इसलिए हमेशा ब्रैंडेड नेलपौलिश का ही इस्तेमाल करें. कुछ दिन नाखूनों को नेलपौलिश लगाए बिना रखें. पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए कुनकुने पाने में नीबू का टुकड़ा डुबो कर नाखूनों की मालिश करें. व्हाइट विनेगर से नाखूनों की स्क्रबिंग करें. रोजाना के इस्तेमाल से नाखून चमकने लगेंगे.

ब्रैंडेड नेलपौलिश व रिमूवर

  1. मेबिलिन कलर 75 रुपए
  2. मेबिलेन ग्लिटर कलर, 125
  3. एल 18 नेल पौपस, 50
  4. लैक्मे नेल कलर, 100
  5. लोटस हर्बल, 110.
  6. कलरबार नेल इनैमल 110.

नेल रिमूवर

  1. लैक्मे नेल रिमूवर 70
  2. रेवलौन प्रोफैशनल नेल रिमूवर 160
  3. कलरबार अल्टीमेट रिमूवर 125
  4. एवौन कंडीशनिंग रिमूवर, 149.

नेल आर्ट

नाखूनों की सुंदरता को और निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के नेल आर्ट कराए जाते हैं जैसे नीडल्स डिजाइन, मार्बल्स आर्ट, 3डी आर्ट, स्ट्रोक ब्रश डिजाइन, स्वरोस्की स्टोन, ग्लिटर्स ट्रैंड, नेल पियर्सिंग, फ्लौवर आर्ट, वर्टिकल लाइंस, नेल टैटू, स्टैंपर्सिंग, जैल नेल आर्ट, न्यूजपेपर प्रिंट, ऐक्रेलिक नेल्स ऐक्सटैंशन, परमानैंट फ्रैंच नेल्स, टौप डौट, मैग्नेट नेल मैजिक, ड्रिपिंग ड्रौप, रेनबो आर्ट, ज्वैल नेलआर्ट आदि.

स्वरोस्की स्टोन

नेल्स पर बेस कोट लगा कर उस पर स्टोन्स लगाए जाते हैं, फिर ग्लौसी ट्रांसपैरेंट नेलपौलिश की टौप कोटिंग की जाती है. यह डिजाइन 1 हफ्ते तक टिका रहता है.

मार्बल नेल

इस डिजाइन के लिए पानी पर एक के ऊपर एक नेलपौलिश ड्रौप कुछ सैकंड्स के अंतराल पर डालें. ज्यादा से ज्यादा 3-4. फिर इस मिश्रण को सूई या टूथपिक से घुमाव दें. इस मिश्रण में आर्टिफिशियल नाखूनों को डुबो कर धीरे से निकाल लें. नाखूनों पर मार्बल डिजाइन उभर आएगा.

नेल पियर्सिंग

नेल पियर्सिंग के लिए आर्टिफिशियल नेल्स का ही इस्तेमाल करें ताकि नाखून खराब न हों. नकली नाखूनों में छेद कर के बाली या छोटी लटकन डाल लें. ध्यान रखें कि एक हाथ में केवल एक नाखून में ही लटकन डालें. ज्यादा डालेंगी तो अच्छी नहीं लगेंगी.

फ्लौवर आर्ट

सब से पहले न्यूट्रल बेस कोट लगाएं. फिर जैल नेलपौलिश की कुछ बूंदें डालें. टूथपिक की मदद से बीच में हलकी सी लाइन डालें. आप का फ्लौवर पैटर्न तैयार है. एक नेल पर 2-3 से ज्यादा फ्लौवर न बनाएं.

नीडल्स डिजाइन

नेल्स पर नीडल्स से ही सुंदर डिजाइन बनाए जाते हैं. मार्केट में नेलपैन भी उपलब्ध हैं. आप उन की मदद से बेज न्यूट्रल शेड पर अपने मनपसंद नेलकलर पैन से डिजाइन बना सकती हैं. मसलन, कोई सनीडे, फौरैस्ट आदि.

न्यूजपेपर प्रिंट आर्ट

नेल्स पर बेज या व्हाइट कोट लगाएं. न्यूजपेपर कटिंग को पानी में डिप कर के बेस कोट पर हलका दबाव देते हुए लगाएं. न्यूजपेपर प्रिंट नेल पर ट्रांसफर होते ही ट्रांसपैरेंट टौप कोट लगा दें. न्यूजपेपर प्रिंट आर्ट तैयार है.

ड्रिपिंग ड्रौप आर्ट

पहले नेल्स पर बेस कोट लगाएं, फिर नेल्स की टिप्स पर एक पतली लाइन खींचें. अब नेलपेंट की कुछ बूंदें लाइन पर डालते हुए हलका सा फैलाएं. फिर सूखने पर टौप कोट लगाएं. ड्रिपिंग ड्रौप इफैक्ट तैयार है.

ट्रिप्पली आर्ट

इस के लिए नेल्स पर थिक बेस कोट लगाएं. उस के बाद कलर फैमिली (लाइट, मीडियम व डार्क) शेड लें और उन्हें लहरिया स्टाइल में मिक्स करते हुए लगाएं. उस के बाद ट्रांसपैरेंट बेस कोट लगाएं.

नेल आर्ट किट

मार्केट में विभिन्न प्रकार की नेल आर्ट किट उपलब्ध हैं, जिन से थोड़े समय में आप आसानी से अपने नाखूनों की सुंदरता बढ़ा सकती हैं.

कोनाड नेल डैको ग्लिटर सैट, क्व3,745

कोनाड नेल आर्ट किट, क्व480

चाइनीज नेल आर्ट किट क्व350

सैलून ऐक्सप्रैस स्टैंप किट क्व949

लोरियल पैरिस नेल आर्ट किट क्व300.

आप चाहें तो यह किट टैलीशौपिंग व औनलाइन भी डिस्काउंट के साथ मंगवा सकती हैं.

कुछ हट कर

अगर आप ऐक्सपैरिमैंट ऐक्सपर्ट हैं, तो अपने लिए ट्राई करें नेल आर्ट 3डी ब्रो पीस, नेल स्टैंसिल, डौटिंग पैन, नियोन स्टड किट, नेलपेंट पैन, नेलग्लिटर पाउडर, मैटेलिक नेलपेंट, ग्लिटर नेल जैल, जैल पौलिश, मैटे मैटेलिक नेलपेंट, क्यूटिकल औयल, रेवलौन शाइनी मैट इनैमल आदि.

गरबा 2022: हाईफु ग्लोइंग स्किन टिप्स

क्या आप भी 35 की उम्र में 45 की नजर आने लगी हैं? क्या झुर्रियों ने आप के चेहरे की खूबसूरती छीन ली है? अगर हां, तो अब आप बढ़ती उम्र के इन निशानों को हाईफु ऐंटीएजिंग स्किन ट्रीटमैंट के जरीए कम कर सकती हैं. यह तकनीक न सिर्फ ढीलीढाली त्वचा में कसाव लाती है, बल्कि उसे पहले की तरह यंग और फ्रैश लुक भी देती है.

डर्मैटोलौजिस्ट, डा. डिंपल भंखारिया के अनुसार, ‘‘तेज धूप, प्रदूषण, मौसम में बदलाव के साथसाथ स्ट्रैस, स्मोकिंग, अलकोहल जैसी बुरी लतों का असर सब से पहले त्वचा पर ही दिखाई देता है. त्वचा रूखी, ढीली और डल नजर आती है. दिनबदिन त्वचा से फैट कम होने लगता है. नतीजतन वह पतली और कमजोर हो जाती है, जिस से महीन रेखाएं, झुर्रियां, लटकन जैसी त्वचा संबंधी परेशानियां होने लगती हैं. इन्हें कम करने के लिए सनस्क्रीन, ऐंटीएजिंग क्रीम और जैंटल मौइश्चराइजर का इस्तेमाल और ऐक्सरसाइज के अलावा हाईफु ऐंटीएजिंग स्किन ट्रीटमैंट का सहारा भी लिया जा सकता है.’’

क्या है हाईफु

‘हाई इंटैंसिटी फोकस्ड अल्ट्रासाउंड’ को हाईफु स्किन टाइटनिंग ट्रीटमैंट के नाम से जाना जाता है. यह एक तरह का ऐंटीएजिंग ट्रीटमैंट है, जो नौनसर्जिकल तकनीक है. इस के जरीए चेहरे व गले के साथसाथ शरीर के अन्य हिस्सों की ढीलीढाली त्वचा को टाइट किया जाता है, जिस से त्वचा टाइट और हमेशा जवां नजर आती है.

कहां करता है हाईफु काम

हाईफु की सहायता से आईब्रोज, फोरहैड, गालों, ठुड्डी, गले, पेट आदि की ढीलीढाली त्वचा को टाइट किया जाता है. इस से आंखों, होंठों, माथे, नाक आदि के आसपास उभर आईं फाइन लाइंस को भी हटाया जा सकता है. यह खुले पोर्स को भी कम करता है. इस तकनीक के जरीए स्किन टाइटनिंग के साथसाथ स्किन लिफ्टिंग भी की जा सकती है जैसे अगर जौ लाइन या आईब्रोज अपनी जगह से लटक गई है तो उसे जौ लिफ्टिंग और आईब्रोज लिफ्टिंग के जरीए फिर से अपनी जगह सैट किया जाता है.

कैसे करता है यह काम

इस ट्रीटमैंट से पहले चेहरे पर लोकल एनेस्थीसिया क्रीम लगाई जाती है, जिस से त्वचा नम हो जाती है. उस के बाद मशीन के हैंड पीस के जरीए प्रभावित जगह पर शौट (लेजर की किरणों की तरह) दिया जाता है, जिस से हलकी गरमाहट महसूस होती है. इस के प्रभाव से स्किन टिशु में सिकुड़न आ जाती है जिस से त्वचा में कसाव आ जाता है.

इस टैक्नोलौजी से नए कोलोजन की भी उत्पत्ति होती है. कोलोजन एक तरह का स्किन फाइबर है, जो उम्र के साथ घटता जाता है. उस के कम होते ही चेहरे पर झुर्रियां और महीन रेखाएं उभर आती हैं. ऐसे में इस ट्रीटमैंट के जरीए नए कोलोजन की उत्पत्ति झुर्रियों को आने से रोकती है. पूरे चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने के लिए 45 मिनट से 1 घंटे का समय लगता है. सब से अच्छी बात यह है कि इस ट्रीटमैंट के दौरान किसी तरह का दर्द नहीं होता.

कब लें यह ट्रीटमैंट

30-35 साल उम्र की महिलाओं और पुरुषों से ले कर 60-65 साल की महिलाएं और पुरुष यह ट्रीटमैंट ले सकते हैं. यह ट्रीटमैंट किसी भी स्किन टाइप और स्किन टोन की महिला और पुरुष ले सकता है.

ट्रीटमैंट लेने के 3-4 महीने बाद इस का असर नजर आता है, जो साल भर बना रहता है. फिर धीरेधीरे महीन रेखाएं और झुर्रियां फिर से दिखने लगती हैं. तब दोबारा इस ट्रीटमैंट के जरीए उन्हें कम किया जा सकता है. अगर आप के चेहरे पर मामूली रिंकल्स हैं, तो साल में 1 बार और अगर बहुत ज्यादा हैं तो 2-3 बार यह ट्रीटमैंट लिया जा सकता है.

गरबा 2022: ये 7 ब्यूटी गैजेट्स अपनाएं, पार्लर का पैसा बचाएं

स्किन केयर से ले कर अपने लुक को परफैक्ट रखने के लिए अगर आप भी अकसर महंगे पार्लर या स्पा जाती हैं और महीना दर महीना हजारों खर्च करती हैं, तो अब से पार्लर या स्पा जाना कम कर दीजिए, क्योंकि खास आप के लिए हम ने जुटाएं हैं कुछ ऐसे ब्यूटी गैजेट्स, जिन के इस्तेमाल से आप घर बैठे पा सकती हैं पार्लर सा निखार और वह भी आसानी से. अच्छी त्वचा के साथसाथ सौंदर्य बढ़ाने के लिए अपने पास कौनकौन से ब्यूटी गैजेट्स रखें, यह जाना हम ने डर्मैटोलौजिस्ट डा. गीताजंलि शेट्टी से:

1. क्लींजिंग ब्रश

अच्छी त्वचा के  लिए रोजाना क्लींजिंग, टोनिंग और मौश्चराइजिंग करना जरूरी है. इस में भी सब से बड़ी भूमिका होती है क्लींजिंग की, जिस से त्वचा की गंदगी दूर होती है, त्वचा अंदर से स्वस्थ रहती है और कीलमुंहासों की संभावना भी आधी रह जाती है. इसलिए अपने वैनिटी बौक्स में क्लींजिंग ब्रश ब्यूटी गैजेट जरूर रखें. यह त्वचा को बाहर से साफ रखता है और अंदर से स्वस्थ बनाता है. इस के इस्तेमाल से त्वचा की मसाज होती है और वह नर्ममुलायम बनी रहती है.

कैसे करें इस्तेमाल

क्लींजिंग ब्रश के किट के साथ ब्रश के साथसाथ क्लींजिंग क्रीम भी मिलती है. पहले पूरे चहेरे पर अच्छी तरह क्लींजिंग क्रीम लगाएं, उस के बाद हैंडी क्लींजिंग ब्रश को हलके से पूरे चेहरे पर 5 मिनट तक घुमाएं. बाद में कुनकुने पानी से चेहरा धो लें.

स्मार्ट टिप्स

ओले प्रो. ऐक्स माइक्रोडर्माब्रेशन ऐडवांस क्लींजिंग ब्रश, प्रोऐक्टिव स्किन क्लींजिंग ब्रश व स्पा सोनिक केयर सिस्टम आदि में से कोईर् एक क्लींजिंग ब्रश खरीद सकती हैं. इस की कीमत 1 से 6 हजार तक हो सकती है.

2. रिंकल इरेजर

चेहरे पर उभर आई रिंकल्स को हटाने के लिए पार्लर जा कर हजारों खर्च करने से बचना चाहती हैं तो अपने पास रिंकल इरेजर गैजेट या रिंकल इरेजर पैन जरूर रखें. इस से आप घर बैठे फाइन लाइंस के साथसाथ आंखों के नीचे, होंठों के पास और गालों की छाई झुर्रियों को भी कम कर सकती हैं. सप्ताह में 2 बार इस का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस से रिंकल्स तो कम होती ही हैं, साथ ही स्किन फ्रैश और यंग भी नजर आती है.

कैसे करें इस्तेमाल

रिंकल इरेजन पैन यूज करने से पहले आंखों के नीचे अंडर आई क्रीम लगाएं. उस के बाद रिंकल इरेजर पैन को झुर्रियों पर रख कर हलके से दबाएं. फिर उठा लें. यह क्रिया 2-3 मिनट दोहराएं. इसी तरह होंठों के आसपास और जौ लाइन की रिंकल्स को भी हटाया जा सकता है.

स्मार्ट टिप्स

रिंकल इरेजर पैन की कीमत की शुरुआत क्व2 हजार से होती है और रिंकल इरेजर गैजेट किट क्व4 हजार से. केयर जौय, इरेजर पैन, एचईजीएफ रिंकल इरेजर पैन, डर्मासीन इंस्टैंट रिंकल इरेजर आदि में से किसी एक का चुनाव कर सकती हैं.

3. स्किन स्मूदर

चेहरे की त्वचा बहुत कोमल होती है. धूप, धूलमिट्टी और प्रदूषण के साथ ही मौसम का मिजाज भी सब से पहले चेहरे की त्वचा को ही प्रभावित करता है, जिस से त्वचा रूखी हो जाती है और उस का रंग फीका नजर आता है. ऐसे में स्किन स्मूदर गैजेट आप के बेहद काम आ सकता है. सप्ताह में 2 बार त्वचा पर स्किन स्मूदर का इस्तेमाल करने से रूखी त्वचा की परत हट जाती है और नई त्वचा मुलायम महसूस होती है. स्किन स्मूदर डार्क स्पौट्स को भी कम करता है.

कैसे करें इस्तेमाल

पूरे चेहरे पर अच्छी तरह मौइश्चराइजर लगा कर स्किन स्मूदर से चेहरे की मसाज करें. इस से रूखी त्वचा की परत हट जाएगी. आखिर में कुनकुने पानी से चेहरे को धो लें.

स्मार्ट टिप्स

फिलिप्स स्किन स्मूदर, पीएमडी पर्सनल माइक्रोडर्म, अल्ट्रासोनिक स्किन स्मूदर मशीन आदि ट्राई कर सकती हैं. इस की कीमत 1 हजार से शुरू होती है. औनलाइन मंगवाने से छूट भी मिल सकती है.

4. टैंपरेरी स्किन टाइटनर

बढ़ती उम्र की वजह से तो कई बार चेहरे पर जरूरत से ज्यादा कैमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से त्वचा में ढीलापन आ जाता है या फिर त्वचा लटक जाती है, जिसे आप पार्लर या स्पा जा कर तरहतरह के ब्यूटी ट्रीटमैंट ले कर कम कर सकती हैं, लेकिन आप के पास अगर पार्लर या स्पा जाने का वक्त नहीं है तो आप टैंपरेरी स्किन टाइटनर गैजेट भी यूज कर सकती हैं. इस के इस्तेमाल से स्थाई तो नहीं, लेकिन कुछ समय के लिए स्किन टाइट जरूर महसूस होगी.

कैसे करें इस्तेमाल

स्किन टाइटनिंग मशीन को प्रभावित जगह पर रख कर हलके से दबाएं, फिर उठा लें. कुछ मिनट यह क्रिया दोहराने से त्वचा में हलका सा कसाव महसूस होगा.

स्मार्ट टिप्स

कई रिंकल इरेजर गैजेट्स स्किन को भी टाइट करते हैं, लेकिन आप सिर्फ स्किन टाइटनिंग खरीदना चाहती हैं तो वीनस विवा स्किन टाइटनिंग, ट्रिआ स्किन टाइटनिंग, मिशा स्किन टाइटनिंग मशीन में से कोई एक चुन सकती हैं. इस की कीमत 1,500 से शुरू होती है.

5. ट्वीजर

अगर आप भी आईब्रोज की शेप बिगाड़ने वाले ऐक्स्ट्रा बालों को नहीं देखना चाहतीं और तुरंत अगले दिन उन्हें निकालने के लिए पार्लर पहुंच जाती हैं, तो इस के बजाय ट्वीजर को अपना साथी बना लें. इस की मदद से आप जब चाहें तब और जहां चाहें वहां आईब्रोज के ऐक्स्ट्रा और अनचाहे बालों को उखाड़ सकती हैं. इस से आईब्रोज भी हमेशा शेप में रहेंगी और आप को पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं होगी.

कैसे करें इस्तेमाल

ट्वीजर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. यह चिमटे की तरह होता है. आप जिस तरह चिमटे से बरतन उठाती हैं, उसी तरह ट्वीजर के बीच ऐक्स्ट्रा बाल को पकड़ कर खींच लिया जाता है.

स्मार्ट टिप्स

ट्वीजर 100 से ले कर 600 तक में भी मिलता है. ब्लू स्लैंट ट्वीजर, ट्वीजर गुरु, हारपरटोन प्लककिट आदि खरीद सकती हैं.

6. फैशियल हेयर रिमूवर

चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महीने में 2 बार पार्लर या स्पा के चक्कर लगाने के बजाय मार्केट जाएं और अपने लिए फैशियल हेरर रिमूवर खरीद लाएं. आप घर बैठे इस के इस्तेमाल से चेहरे के अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकती हैं. इस के लिए आप को वैक्स से बाल हटाने या ब्लीच के जरीए उन्हें छिपाने की जरूरत नहीं होगी. इस के इस्तेमाल से मिनटों में ही बाल छूमंतर हो जाएंगे.

कैसे करे इस्तेमाल

फैशियल हेयर रिमूवर के दोनों छोरों को 1-1 हाथ से पकड़ें और फिर उन्हें ऊपर से नीचे की तरफ घुमाते हुए फैशियल हेयर को रिमूव करें.

स्मार्ट टिप्स

ट्वीजर की तरह फैशियर हेयर रिमूवर भी काफी सस्ता मिलता है. इस की कीमत 150 से शुरू होती है. ट्वीजरमैन स्मूद फिनिश फैशियल हेयर रिमूवल, यूनिक हेयर रिमूवल, डीआईवाई क्विक स्मूद हेयर रिमूवल आदि में से किसी एक का चुनाव किया जा सकता है.

7. हेयर रिमूवल लेजर

हाथपैरों के साथसाथ बिकिनी लाइन या फिर पूरे शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो अपने पास हेयर रिमूवल लेजर ब्यूटी गैजेट रखना न भूलें. यह बालों को त्वचा से हटाने के साथ ही त्वचा को कोमल भी बनाता है. सब से अच्छी बात यह है कि इस के इस्तेमाल से दर्द भी नहीं होता है. हर महीने के बजाय इस का इस्तेमाल डेढ़ से 2 महीनों के अंतराल पर करें.

कैसे करें इस्तेमाल

हेयर रिमूवल लेजर को अनचाहे बालों वाली जगह पर हलके से घुमाएं. इस से बाल साफ होते जाएंगे.

स्मार्ट टिप्स

वीट हेयर रिमूवल डिवाइस, वर्सो ईपेन परमानैंट हेयर रिमूवल, ट्रिआ हेयर रिमूवल लेजर आदि में से कोई भी हेयर रिमूवल लेजर खरीद सकती हैं. इस की कीमत 5 हजार से शुरू होती है.

सेफ्टी रूल्स

डा. गीताजंलि शेट्टी के अुनसार, घर पर भी ब्यूटी गैजेट्स यूज करने से पहले निम्न बातों को ध्यान में रखें:

– ब्यूटी गैजेट के पैकेट पर उसे इस्तेमाल करने का लिखा तरीका ध्यान से पढ़ लें.

– अगर आप को स्किन ऐलर्जी है तो कोई भी  ब्यूटी गैजेट इस्तेमाल करने से पहले डर्मेटोलौजिस्ट की सलाह अवश्य लें.

– त्वचा संबंधी किसी प्रौब्लम के चलते अगर आप किसी डर्मेटोलौजिस्ट की निगरानी में उस का इलाज करवा रही हैं, तो कोई भी ब्यूटी गैजेट्स यूज करने से बचें.

– अगर आप प्रैगनैंट या बच्चे को स्तनपान करा रही हैं तो ब्यूटी गैजेट यूज करने से पहले डर्मेटोलौजिस्ट से जरूर पूछें.

इन 5 फलों की मदद से निखारें चेहरा

ये बात तो सभी जानते हैं सारे फल अच्छी सेहत के लिए फायदेमंद होते है, लेकिन हम आपको बता दे कि अगर आपको दमकती त्वचा चाहिए तो भी आप आज से ही फलों का उपयोग शुरू कर दें. ऐसा करने से आपको खुद ही असर कुछ ही समय में दिखने लगेगा.

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे फलों की सूची लेकर आए हैं, जो आपकी सेहत बनाने के साथ साथ आपको खूबसूरत बनाते हैं.

1. आम

फलो का राजा कहा जाने वाला आम सेहत ही नहीं आपकी सुंदरता को भी बढ़ाता है. आम में विटामिन ए, सी, ई, के, मिनरल्स, कैल्शियम और मैग्निशियम पाए जाते हैं, जो एंटी आक्सीडेंट होते हैं.

आम का फल आपकी त्वचा में ताजगी, यौवनपन और गोरापन लाने में मदद करता है. यह आपके चेहरे की त्वचा में झुर्रियां और बुढ़ापे को रोकने में भी मदद करता है.

2. नींबू

नींबू को विटामिन-सी और मिनरल्स का स्त्रोत माना जाता है. आपको नींबू के रस को पानी में मिलाकर ही उपयोग में लाना चाहिए, नहीं तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान भी हो सकता है. हालांकि आपके घुटनों और कोहनियों में नींबू के छिल्कों को सीधे रंगड़कर फिर बाद में पानी से धोया जा सकता है. नींबू के लगातार प्रयोग से आपकी त्वचा साफ और गोरी बनती है.

3. सेब

सेब में एक तत्व पेक्टिन पाया जाता है, जो संवेदनशील त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. सेब को एक तरह से स्किन टोनर भी माना जाता है, जो आपकी त्वचा को मजबूत बनाने और रक्त संचार में अहम भूमिका अदा करता है. सेब में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा में ऑक्सीडेशन की होने वाली हानि को रोकने में प्रभावी भूमिका अदा करते हैं. सेब में एक फ्रूट एसिड भी होता है, जो त्वचा को साफ करने में अहम भूमिका अदा करता है. आपको चाहिए कि सेब के जूस को प्रतिदिन अपनी त्वचा पर 20 मिनट तक लगाए रखें और फिर इसे ताजे पानी से धो लें.

4. पपीता

पपीते में विटामिन ए, बी, सी, मैग्निशियम से परिपूर्ण एंटी आक्सीडेंट होता है. पपीते में पपेन नाम का एनजाईम होता है, जो त्वचा की मृतक कोशिकाओं को आपकी त्वचा से हटाने में मदद करता है. पपीते को रोज खाने से त्वचा की रंगत में भी निखार आता है. आप चाहें तो पके हुए पपीते को भी चेहरे पर लगा सकते हैं.

5. केला

केले में पोटैशियम और विटामिन-सी पाया जाता है. केले को फेस और हेयर पैक दोनों के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. बार-बार बालों को रंगने और कई अन्य रसायनिक उपचारों से बालों को पहुंची क्षति से, अपने बालों को उभारने में केला एक अहम भूमिका निभाता है. आपको चाहिए कि केले को मसलकर पैक की तरह बनाकर चेहरे पर लगालें और 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो डालें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें