क्या सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जौर्जिया?

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अक्सर नई एक्ट्रेसेस की बौलीवुड में एंट्री करवाते रहते हैं. हाल ही खबरें थी कि सलमान के भाई अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जौर्जिया एंड्रियानी दबंग 3 में नजर आ सकती हैं, लेकिन अब जौर्जिया ने फिल्म में एंट्री को लेकर बयान दिया है कि वह फिल्म दबंग 3 से बौलीवुड में कदम नहीं रखेंगी. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

बौलीवुड में एंट्री को बताया अफवाह

 

View this post on Instagram

 

MAMMA MIA! What food ? grazie mille @roberto1981_chef #romanos #delicious

A post shared by Giorgia Andriani (@giorgia.andriani22) on

जौर्जिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, ‘दबंग 3 के साथ मेरा नाम जोड़ा जा रहा है लेकिन ये सभी अफवाहैं हैं. मुझे अरबाज खान और सलमान खान की इस फिल्म सीरीज से बहुत प्यार है लेकिन मैं इसका हिस्सा नहीं हूं. दोनों इस सीरीज को और बड़ा करने में काफी मेहनत कर रहे हैं. हो सकता है कि एक दिन मैं इसका हिस्सा बन जाऊं लेकिन दबंग 3 में मैं काम नहीं कर रही हूं.’ जौर्जिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, ‘मुझे दबंग 3 (Dabangg 3) की मेकिंग का हिस्सा बनकर काफी मजा आ रहा है. मैं इस फिल्म को दिसम्बर में देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’

ये भी पढ़ें- अनुष्का की बिकिनी फोटो देख पति विराट ने किया ये कमेंट

साउथ की फिल्मों में आएंगी नजर

जहां एक तरफ अदाकाराएं लगातार फिल्मों का रुख कर रही हैं, वहीं जौर्जिया ने तमिल वेब सीरीज से अदाकारी में कदम रखने का फैसला किया है. जौर्जिया ने बताया है कि, ‘मैंने इस वेब सीरीज को इसलिए चुना है क्योंकि इसमें मेरा किरदार बहुत ही अच्छा है. इस किरदार को निभाने के लिए मुझे खुद को चैलेंज करना पड़ेगा. मैं इसे पर्दे पर निभाने के लिए काफी उत्साहित हूं.’

बता दें, , जौर्जिया एंड्रियानी सलमान खान के भाई अरबाज खान की गर्लफ्रेंड बनने के बाद से खबरों में छाई हुई हैं. जौर्जिया अक्सर अरबाज के साथ फैम्ली गैदरिंग और पार्टी में नजर आती हैं. अब देखना ये है कि क्या जौर्जिया एंड्रियानी दबंग 3 का हिस्सा बनेंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- जेठ की बर्थडे पार्टी में इस बोल्ड लुक में दिखीं प्रियंका चोपड़ा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें