Alia Bhatt के औनस्क्रीन पिता Shiv Subrahmanyam का निधन

बौलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जहां जल्द शादी होने की खबरे हैं तो वहीं उनके पिता के रोल में नजर आ चुके एक्टर शिव सुब्रमण्यम (Shiv Subrahmanyam) का निधन हो गया है. दरअसल, दिग्गज एक्टर और अवौर्ड विनर पटकथा लेखक शिव सुब्रमण्यम का बीमारी के चलते निधन हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

फिल्म निर्माता ने दी जानकारी

आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में नजर आ चुके एक्टर शिव सुब्रमण्यम का निधन रविवार रात हो गया. दरअसल, फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने एक्टर के निधन की खबर शेयर करते हुए लिखा, “गहन और हार्दिक दुख के साथ, हम आपको सबसे प्रतिष्ठित और महान एक्टर में से एक के निधन की सूचना देना चाहते हैं – हमारे सबसे प्यारे शिव सुब्रह्मण्यम. अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली, उन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यार और सम्मानित किया गया था. पेशेवर रूप से भी. हम उनकी पत्नी दीया, उनके माता, पिता, रोहन, रिंकी और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. भानु चिट्टी और शिव के परिवार के सभी और उनके दोस्तों और उनके फैंस को संवेदना.

सेलेब्स और फैंस ने दी श्रद्धांजलि

निधन की खबर मिलते ही एक्टर के फैंस और सेलेब्स ने सोशलमीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है. खबरों की मानें तो एक्टर का अंतिम संस्कार आज यानी सोमवार को होने वाला है. कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’, ‘नेल पॉलिश’, ‘2 स्टेट्स’, ‘हिचकी, ‘रॉकी ​​हैंडसम’, ‘स्टेनली का डब्बा’ जैसी फिल्म शामिल हैं. हालांकि फिल्म 2 स्टेट्स के जरिए एक्टर शिव को काफी पौपुलैरिटी मिली थी. दरअसल, फिल्म में एक्टर ने आलिया भट्ट के पिता का किरदार निभाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं लोगों में उनकी पौपुलैरिटी बढ़ गई थी.


ये भी पढ़ें- ‘पाखी’ के बाद Anupama बनीं Shinchan, वायरल हुआ वीडियो

अर्जुन कपूर की बहन Anshula का हुआ Body Transformation, फोटोज वायरल

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Sister)की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं, जिसका कारण उनका वेट ट्रांसफौर्मेशन है. वहीं हाल ही में अंशुला कपूर ने अपने वेट ट्रांसफौर्मेशन  (Anshula Kapoor Weight Transformation) को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं अंशुला कपूर के लुक्स की झलक…

फोटोज में दिखा अलग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

हाल ही में अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस को अपने 2 साल के वजन कम करने के सफर के बारे में बताया है. हालांकि उनकी फोटोज और वीडियो को देखकर फैंस पहले ही उनके वेट ट्रांसफौर्मेशन का अंदाजा लगा चुके हैं. बीते दिनों एक वेडिंग में अंशुला अपने लहंगे वाले लुक को फ्लौंट करती हुईं नजर आईं थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

ये भी पढ़ें- Anupama से लेकर अक्षरा तक, ITA अवौर्ड्स में दिखा एक्ट्रेसेस का जलवा

ड्रैसेस को फ्लौंट करती दिखीं अंशुला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

लहंगे के अलावा हाल ही में एक फोटोशूट में अंशुला ड्रैसेस ट्राय करती हुई नजर आईं थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इन ड्रैसेस में वह अपने फिगर को फ्लौंट करती हुई भी दिखी थीं. फैंस को अंशुला कपूर का नया अंदाज काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते उनकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

बिजनेस लेडी लुक में दिखीं अंशुला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

ड्रैसेस से लेकर गाउन के अलावा अंशुला कपूर बिजनेस लेडी लुक में भी नजर आईं. ब्लैक कलर के पैंट और सूट के साथ गोल्डन कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी में अंशुला बेहद खूबसूरत और एलीगेंट लग रही थीं. इस लुक को देखकर फैंस कयास लगाते नजर आए कि अंशुला अब बिजनेस संभालती हुई नजर आने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

ये भी पढ़ें- 44 साल की उम्र में Anupama की Rupali Ganguly का ट्रांसफौर्मेंशन, देखें फोटोज

बता दें, अंशुला कपूर से पहले अर्जुन कपूर भी वजन कम कर चुके हैं. वहीं जाह्नवी कपूर के फैशन और फिटनेस को भी फैंस काफी पसंद करते हैं. हालांकि अब अंशुला कपूर का ट्रांसफौर्मेशन देख फैंस उनके फिल्मों में आने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

तो आसान होगी तलाक के बाद दूसरी शादी

2017 में पति अरबाज खान से तलाक ले चुकी फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने 17 वर्षीय बेटे अरहान का जन्मदिन मनाया. 46 वर्षीय मलाइका फिलहाल अपने बौयफ्रैंड अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों जल्द ही शादी प्लान करने की सोच रहे हैं.

एक वैबसाइट को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने बताया कि तलाक के बाद दोबारा प्यार पाना उन के लिए बहुत खास है. उन के मुताबिक यह एक कमाल की फीलिंग है क्योंकि जब शादी टूट रही थी, वे नहीं जानती थीं कि दूसरी बार उन्हें इस रिश्ते में जाना है या नहीं. बहरहाल उन्हें खुशी है कि उन्होंने अपनेआप को दोबारा यह मौका दिया और सही फैसला लिया. उन के अनुसार तलाक के बाद दूसरी शादी एक औरत का नितांत निजी निर्णय है जिस पर किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

यह सही है कि तलाक के बाद किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में बदलाव आ जाता है खासकर औरतों की जिंदगी तो लगभग पूरी तरह से बदल जाती है क्योंकि संबंधविच्छेद द्वारा पति की ओर से मिलने वाली तकलीफों से तो वे आजाद हो जाती हैं परंतु दूसरी परेशानियां इस कदर बढ़ जाती हैं मानो ंिंजदगी में कोई भूचाल आ गया हो. ऐसे में तलाकशुदा स्त्री अगर दूसरी शादी के बारे में सोचती है तो यकीनन उस की दिक्कतें और बढ़ जाती हैं.

आज के दौर में तेजी से होते तलाक इतना गंभीर विषय नहीं जितना कि इस के बाद तलाकशुदा स्त्री की जिंदगी में होने वाली परेशानियां हैं. निम्न केस इस मसले पर महत्त्वूपर्ण प्रकाश डाल सकते हैं:

नीरा के तलाक को 2 साल हो चुके हैं. पति की बेवफाई ने उसे जिंदगी के मझधार पर ला कर खड़ा कर दिया है. 15 वर्षीय बेटी शैली की मां नीरा को अब बेटी के साथ ही अपने भविष्य की भी चिंता सता रही है. तलाक की कानूनी प्रक्रिया में उलझ कर उस ने एक तरफ जहां समय की बरबादी झेली है वहीं दूसरी ओर अपना मानसिक सुकून भी खोया है. फिलहाल वह एक प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी कर रही है. लेकिन भविष्य की असुरक्षा कई बार उस के मन को बेचैन कर देती है. वह दूसरी शादी की इच्छुक है, मगर जानती है कि दूसरी शादी का यह सफर उतना आसान भी नहीं.

पिंक सिटी जयपुर की निवासी कोमल गुप्ता के तलाक की मुख्य वजह उस के पति का हिंसक रवैया था. यहां तक कि अंतरंग पलों में भी उसे अपने पति के वहशीपन को झेलना पड़ता था. तलाक की बोझिल प्रक्रियाओं से गुजरती कोमल भीतर ही भीतर टूट चुकी है. उसे अब किसी सहारे की दरकार है. मगर 8 साल के बच्चे आशू के साथ उसे कोई अपना सकेगा, इस पर उसे संशय है.

नीरा और कोमल की तरह कई महिलाएं हैं, जो किसी न किसी मजबूरी के चलते पति से तलाक ले कर अलग तो हो गई हैं, किंतु आगे की जिंदगी का सफर उन के लिए बेहद दुष्कर प्रतीत होता है. वे बच्चों के भविष्य के साथसाथ अपने भविष्य के प्रति भी शंकित हैं.

ये भी पढ़ें- इस Festive Season डर नहीं लाएं खुशियां

तलाक के बाद होने वाली परेशानियां

हेयदृष्टि वाली सामाजिक मानसिकता:

भले ही हमारा सामाज आज तकनीकी ज्ञान व रहनसहन, पहनावे आदि से काफी आधुनिक हो चुका है पर सच तो यह है कि उस की सोच आज भी सदियों पुरानी है. यही कारण है कि तलाकशुदा महिलाओं को आज भी हेयदृष्टि से देखा जाता है फिर चाहे वह किसी भी वर्ग से क्यों न हो. उसे तेजतर्रार, बेशर्म व चालाक औरत की पदवी दी जाती है मानो उस ने बड़ी खुशी से अपने पति से तलाक का चुनाव किया हो.

व्यक्तिगत जीवन में ताकझांक:

समाज में स्त्रीपुरुष के दोहरे मानदंड के चलते अकसर स्त्रियों को ही तलाक के लिए पूर्णरूपेण दोषी करार दिया जाता है. उन की तकलीफ समझना तो दूर लोग उन पर तंज कसने से भी बाज नहीं आते. तलाक को ले कर गाहेबगाहे उन्हें पासपड़ोस, नातेरिश्तेदारों के कटाक्षों का सामना करना पड़ता है. वैसे भी हमारा तथाकथित सभ्य समाज एक पुरुष के मुकाबले स्त्री के व्यक्तिगत जीवन में ज्यादा दिलचस्पी रखता है. ऐसे में जाहिर सी बात है उस की पर्सनल लाइफ में लोगों की ताकझांक अधिक कुतूहल और चर्चा का विषय बन जाती है.

आर्थिक निर्भरता:

चूंकि आज भी ज्यादातर महिलाएं आर्थिक रूप से पति पर ही निर्भर हैं लिहाजा तलाक के बाद भी अपने भरणपोषण के लिए उन्हें अपने पति की ओर देखना पड़ता है. कोर्ट द्वारा पति से दिलवाया गया गुजाराभत्ता कई बार उन के खर्चों के लिए नाकाफी होता है.

शारीरिक व मानसिक शोषण:

तलाकशुदा औरतों का उन के वर्कप्लेस पर शारीरिक व मानसिक शोषण होने की बहुत गुंजाइश होती है. पुरुषप्रधान समाज होने से बिना मर्र्द वाले घर की औरतें सभी के लिए आसान शिकार मानी जाती हैं, जिन्हें थोड़ी सी हमदर्दी दिखा कर कोई भी बड़ी सहजता से हासिल कर सकता है. लिहाजा घर में नातेरिश्तेदार तथा बाहर बौस की ललचाई नजरें तलाकशुदा स्त्री पर विचरती ही रहती हैं. इस तरह महिलाओं को हर कदम फूंकफूंक कर रखना पड़ता है.

बढ़ती जिम्मेदारियां:

जिस तरह 2 पहियों की गाड़ी अपने बोझ को आसानी से उठा पाने में सक्षम होती है उसी तरह पतिपत्नी भी मिल कर सहजता से अपनी गृहस्थी की गाड़ी को चला लेते हैं जबकि अकेली स्त्री के लिए गृहस्थी की पूरी जिम्मेदारियां संभालना इतना आसान नहीं है. घरबाहर के काम, बच्चों की परवरिश, आमदनी का जुगाड़ करतेकरते उस की हालत खराब होने लगती है. ऐसे में बढ़ती जिम्मेदारियों का दबाव उस के तलाकशुदा जीवन को मुश्किलों में डाल देता है.

ये भी पढ़ें- जिद्दी बच्चे को बनाएं समझदार

दूसरी शादी में आने वाली अड़चनें:

पुरुषवादी सोच का गुलाम हमारा समाज आज भी तलाकशुदा स्त्री को संदेह की नजर से देखता है. इसलिए उस के साथ वैवाहिक संबंध जोड़ने से पहले अपने स्तर पर तलाक के कारणों की जांचपड़ताल की जाती है कि तलाक का जो कारण था वह वाजिब था या नहीं. ऐसे में तलाकशुदा महिला के चरित्र पर भी कई सवाल उठ खड़े होते हैं जिन से उस की परेशानियां बढ़ जाना लाजिम है.

मगर कहते हैं जब ओखली में सिर दिया तो मूसलों की क्या गिनती यानी जब तलाक लेने का तय कर ही लिया तो उस के बाद आने वाली मुश्किलों से घबराना कैसा.

शादी के 7 सालों बाद अपने पति से तलाक ले चुकी रीना तलाक के बाद की जिंदगी पर खुल कर अपने विचारों को साझा करती है. उस के मुताबिक तलाक के बाद का जीवन कठिन है पर नामुमकिन नहीं. वैसे भी तलाक से पहले उस का जीवन एक दर्दभरी दास्तां के अलावा कुछ नहीं था. पति और ससुराल वालों ने उस का व बच्ची का जीना मुहाल कर रखा था. वह कभी अपने पति के पास लौटने को तैयार नहीं है. अपनी 6 साल की बच्ची के साथ अपने जीवन को खुशीखुशी जीना चाहती है. रीना दूसरी शादी की भी इच्छा रखती है बशर्ते उस की बच्ची को पिता का प्यार मिले. पर शादी के नाम पर अपनी स्वतंत्रता को गिरवी रख देना अब उसे गवारा नहीं है.

तलाकशुदा होना कोई गुनाह नहीं. किसी वाजिब कारण से यदि आप ने तलाक ले ही लिया है तो जिंदगी को बदनुमा दाग की तरह नहीं बल्कि प्रकृति की अनमोल देन मान कर जीएं. अपने सकारात्मक रवैए से आने वाली चुनौतियों का हंस कर मुकाबला करें और अबला नहीं बल्कि सबला बन कर समाज में अपने वजूद, अपनी गरिमा को बनाएं. निम्न उपाय इस काम में आप की सहायता कर सकते हैं:

भविष्य की प्राथमिकताएं तय करना:

बिना किसी दबाव के अपने भविष्य की प्राथमिकताओं को तय करें. याद रखें जिंदगी आप की है तो उसे जीने का सलीका और तरीका भी आप का ही होगा. सोचसमझ कर जिंदगी को दूसरा मौका दें और बिना घबराए अपने लक्ष्य की ओर चलने का प्रयास करें.

सकारात्मक सोच हो भविष्य की:

कभीकभी ऐसा होता है कि 2 व्यक्ति एकसाथ नहीं रह पाते, मगर इस का मतलब यह तो नहीं कि जिंदगी खत्म हो चुकी है. जिंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है और वह भी पहले से बेहतर. अत: लोग क्या कहेंगे इस बात को दिल से निकाल दें और उन के द्वारा की जा रहीं टीकाटिप्पणियों पर ध्यान न दें क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना. अत: सकारात्मक हो कर जीवन को नए सिरे से जीने की कोशिश करें.

आत्मनिर्भर बनें:

आर्थिक रूप से अपने आप को मजबूत बनाने की कोशिश करें. अपनी पढ़ाई व प्रतिभा अनुसार रोजगार के अवसर तलाशें और अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास करें.

बच्चे के साथ मजबूत ब्रैंड:

कितनी भी परेशानियां हों बच्चे को नजरअंदाज न करें. उस के साथ खुशियों भरे पल जरूर बिताएं. इस से बच्चे के साथ आप का रिश्ता भी मजबूत होगा और आप स्वयं सकारात्मक ऊर्जा से भर उठेंगी. कोईर् भी महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले बच्चों को विश्वास में लेना जरूरी है अन्यथा उन का रोष या उदासीनता आप के किसी भी निर्णय पर भारी पड़ सकती है. अत: बच्चों के साथ मजबूत बौंड बनाएं.

आत्मविश्वास बढ़ाएं:

आप ने कुछ गलत नहीं किया बल्कि आप के साथ जो गलत हो रहा था आप ने उस का विरोध कर अपना मानसिक बल दिखाया है. भले ही समाज कुछ देर से आप के नजरिए को सही माने मगर आप स्वयं हमेशा अपने साथ खड़ी रहें अर्थात अपने को बेवजह के आरोपों और दोषों से मुक्त कर खुली हवा में सांस लें और अपने हर फैसले पर विश्वास रखें.

ये भी पढ़ें- पुरुषों को क्यों भाती हैं बड़ी उम्र की महिलाएं

करिए वही जो आप को लगता है सही:

तलाक के बाद अकेले रहना है या खुद को दूसरा मौका दे कर शादी करनी है आप का अपना फैसला होना चाहिए. कठिनाइयों के डर से पीछे न हटें बल्कि पूरी मुस्तैदी से उठ खड़ी हों अपनी समस्याओं का स्वयं समाधान करने हेतु क्योंकि लोग भी उन्हीं का साथ देते हैं जो अपने लिए खड़े होने का जज्बा रखते हैं. इसलिए यदि आप हैं तैयार तो आसान होगा तलाक के बाद दूसरी शादी का सफर भी.

पानीपत फिल्म समीक्षाः जानें क्या है फिल्म में खास

रेटिंगः ढाई स्टार

निर्माताः सुनीता गोवारीकर और रोहित शेलातकर

निर्देशकः आशुतोष गोवारीकर

संगीतकार: अजय अतुल

कलाकारः अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सैनन, मोहनीश बहल, पद्मिनी कोल्हापुरे, जीनत अमान और नवाब शाह

अवधिः दो घंटे 53 मिनट

फिल्मकार आशुतोश गोवारीकर पहली बार इतिहास पर केंद्रित फिल्म लेकर नही आए हैं. वह इससे पहले भी ‘जोधा अकबर’ और ‘मोहन जोदाड़ो’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. पर इस बार वह 1761 की पानीपत की तीसरी लड़ाई पर फिल्म लेकर आए हैं, जिसके संबंध में हर किसी को पता है कि आततायी व लुटेरे अति क्रूर अफगानी शासक अहमद शाह अब्दाली से मराठा परास्त हुए थे. मगर निर्देशक आशुतोश गोवारीकर अपनी इस फिल्म में पानीपत के उस तीसरे युद्ध में मराठाओं के परास्त होने की वजहों के साथ शौर्य, जांबाजी, प्रेम, बलिदान की गाथा को पिरोया है.

कहानीः

फिल्म शुरू होती है सदाशिव राव भाऊ (अर्जुन कपूर) द्वारा उदगीर के निजाम को परास्त कर विजयी होकर लौटने और नाना साहेब पेशवा के दरबार में उनके सम्मान से. सदाशिव राव भाउ अपने चचेरे भाई नाना साहब पेशवा (मोहनीश बहल) की सेना का जांबाज पेशवा है. अपने सम्मान के दौरान सदाशिव दरबार मे ही उदयगीर की सेना स जुड़े इस इब्राहिम खान गार्डी (नवाब शाह) को कुछ विरोधों के बावजूद मराठा सेना का हिस्सा बनाने की घोषणा करता है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: सरबजीत की खातिर गुंडों से भी भिड़ जाएगी मेहर

उदगीर के निजाम को परास्त करने के बाद दरबार में सदाशिव राव भाऊ के बढ़ते रसूख और ख्याति से पेशवा की पत्नी गोपिका बाई (पद्मिनी कोल्हापुरे) इस बात को लेकर असुरक्षित हो जाती हैं कि कहीं गद्दी का वारिश सदाशिव न बन जाए. वह अपने पुत्र विश्वास राव (अभिषेक निगम) को गद्दीन शीन देखना चाहती हैं. इसी के चलते सदाशिव के प्रभाव को कम करने के लिए उसे युद्ध से हटाकर धनमंत्री बना दिया जाता है.

उधर राज वैद्य की बेटी पार्वती बाई (कृति सेनन) सदाशिव से प्रेम करने लगी है, वह उनके शरीर पर लगी चोट पर दवा लगाते हुए अपने प्रेम का इजहार भी कर देती है. और जल्द ही वह विवाह के बंधन में बंध जाते हैं. तभी दिल्ली की गद्दी को हथियाने के लिए नजीब उद्दौला (मंत्रा) अफगानिस्तान के बादशाह अहमद शाह अब्दाली (संजय दत्त) के साथ हाथ मिलाता है. ऐसे समय में दिल्ली की गद्दी और देश को बचाने के लिए मराठा सेना का नेतृत्व सदाशिव राव भाऊ को सौंपा जाता है.

सदाषिव राव, शुजाउद्दौला (कुनाल कपूर) व अन्य राजाओं के साथ नजीब उद्दौल व अहमद शाह अब्दाली के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं. पानीपत के मैदान में सदाशिव और अब्दाली की जंग के बीच वीरता और शौर्यता के साथ-साथ विश्वासघात की कहानी सामने आती है. पर इस युद्ध में विश्वास राव व सदाशिव के साथ तकरबीन डेढ़ लाख सैनिक मारे जाते हैं और अहमद शाह अब्दाली की जीत होती है.

निर्देशनः

फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर ने इतिहास के उस जटिल अध्याय को चुना है, जहां सत्ता के लिए पीठ पर खंजर भोंकना आम बात थी. पेशवा शाही की अंदरूनी राजनीति के साथ-साथ दिल्ली की जर्जर होती स्थिति और अपने निजी स्वार्थों के लिए देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने वाले राजाओं के साथ आशुतोश ने उन वीरों की शौर्यगाथा का भी चित्रण किया है, जो देश की आन-बान के लिए शहीद हो गए थे.

ऐतिहासिक विषयों पर फिल्म बनाते समय आषुतोश गोवारीकर का सारा ध्यान भव्य सेट और कास्ट्यूम पर ही रहता है. जिसके चलते वह इस बार काफी चूक गए हैं. एडीटर कई जगह मात खा गए. फिल्म बेवजह लंबी होने के साथ ही धीमी गति से आगे बढ़ती है. पानीपत पहुंचते पहुंचते इंटरवल हो जाता है.

इसके अलावा कास्ट्यूम पर ध्यान देते समय वीएफएक्स पर कम ध्यान दिया है, जिसके चलते अमहद शाह अब्दाली का दरबार सही ढंग से नहीं उभरा. वीएफएक्स काफी कमजोर है.अहमद शाह अब्दाली के चरित्र को भी फिल्मकार ठीक से रेखांकित नहीं कर पाए. वास्तव में फिल्मकार का सारा ध्यान राष्ट्वाद और मराठा वीरता तक ही रहा. सदाशिव राव और पार्वती बाई की प्रेम कहानी भी ठीक से उभर नहीं पायी. गोपिका बार्ठ के किरदार को भी सही ढंग से चित्रित नहीं किया गया.

फिल्म के कई संवाद मराठी भाषा मे हैं, जिसके चलते गैर मराठी भाषायों को दिक्कत होगी. युद्ध के दृष्य सही ढंग से नही बने हें. एक्शन दृष्य भी कमजोर हैं. अफगानी शासक अहमद शाह अब्दाली जिस तरह का खुंखार दरिंदा था, उस तरह से वह इस फिल्म में नहीं उभरता. सदाशिव राव और अहमद शाह अब्दाली के बीच युद्ध के एक भी दृष्य का न होना कई सवाल खड़े करता है. नितिन देसाई का आर्ट डायरेक्शन और नीता लुल्ला के कौस्ट्यूम ने इस एतिहासिक फिल्म को भव्य बनाने में मदद की हैं. कैमरामैन सी के मरलीधरन बधाई के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: गिल फैमिली पर फूटेगा ‘मेहर’ की मां का गुस्सा, ‘सरब’ को कहेंगी कातिल

अभिनयः

सदाशिव राव भाऊ के किरदार में अर्जुन कपूर ने काफी मेहनत की है, मगर एक मराठा योद्धा के रूप मे वह सटीक नही बैठते. पार्वती बाई के किरदार में कृति सैनन खूबसूरत लगी हैं और अपने किरदार के साथ उन्होनें न्याय भी किया है. अहमद शाह अब्दाली के किरदार में संजय दत्त ने जबरदस्त परफौर्मेंंस दी है. विश्वास राव के किरदार में अभिशेक निगम अपनी अभिनय प्रतिभा की छाप छोड़ जाते हैं. सहयोगी कलाकारों में पद्मिनी कोल्हापुरे, मोहनीश बहल, सुहासिनी मुले, नवाब शाह, अभिषेक निगम आदि ने अपनी भूमिकाओं को सही ढंग से निभाया है. जीनत अमान की प्रतिभा को जाया किया गया है.

अब भी मलाइका से जुड़ा है अरबाज का नाम, देखें वायरल वीडियो

बौलीवुड की हौट एक्ट्रेसेस में से एक मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं मलाइका इस बार अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के चलते सुर्खियों में आ गईं हैं. आइए आपको बताते हैं मलाइका की वायरल वीडियो की कहानी.

गजरे वाली पड़ी मलाइका के पीछे

बीते दिनों जब मलाइका अरोड़ा अपने जिम सेंटर से बाहर की ओर जा रही थी. जहां पर एक गजरा बेचने वाली महिला बुरी तरह से मलाइका अरोड़ा के पीछे पड़ गई. मलाइका जैसे-तैसे बच-बचाकर अपनी गाड़ी में बैठी ही थी कि वो पीछा करते-करते वहां पर भी आ पहुंची.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब को सजा से बचा पाएगी मेहर?

मलाइका के एक्स हस्बैंड का लिया नाम

जिसके बाद गजरे वाली ने मलाइका से जबरदस्ती गजरा खरीदने के लिए जिद्द की और बोली, ‘ले लीजिए न अरबाज जी की तरफ से.‘ ये सुनकर मलाइका के चेहरे की हवाइयां उड़ गई और वो बुरी तरह से चिढ़ गई. मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस तरह तरह के रिएक्शन देने में लग गए हैं.

बता दें, साल 2017 में मलाइका का सलमान खान के भाई अरबाज खान से तलाक हो गया था, जिसकी वजह अर्जुन कपूर को बताई गया था. अब देखना ये है कि मलाइका की वायरल वीडियो पर उनके बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर का क्या रिएक्शन आता है.

ये भी पढ़ें- जब राजा के हुनर पर चढ़ेगा रानी के हौंसले का रंग, दुनिया देखेगी कैसे होगा जीवन का नया ‘शुभारंभ’

मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन ने पहली बार शेयर की रोमांटिक फोटो तो फैंस ने कही ये बात

बौलीवुड की हौट एक्ट्रेसेस में से एक मलाइका अरोड़ा ने बीती रात यानी 23 अक्टूबर को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें न सिर्फ उनके दोस्त बल्कि बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी नजर आए. मलाइका के बर्थडे की खास बात ये रही कि बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर रोमेंटिक अंदाज में विश किया. आइए आपको बताते हैं अर्जुन ने कैसे किया मलाइका को विश….

मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन ने पहली बार शेयर की रोमांटिक फोटो

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वेकेशन की रोमेंटिंक फोटो पहली बार शेयर की, जिसमें वह मलाइका को किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं फोटो के साथ एक दिल वाला इमोजी भी शेयर किया.

 

View this post on Instagram

 

♥️

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

फैंस ने कही ये बात

अर्जुन ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है. फैंस भी तरह तरह के कमेंट्स करने में लगे हुए है. किसी का कहना है कि दोनों की जोड़ी कमाल की है तो वहीं एक यूजर ने अर्जुन और मलाइका को भईया-भाभी कह दिया है.

malaika

दोस्तों के साथ ऐसे किया बर्थडे सेलिब्रेट


मलाइका ने अपना बर्थडे सेलिब्रेशन बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर के अलावा करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया से लेकर कई बौलीवुड सेलेब्स के साथ मनाया. सोशल मीडिया पर इस बर्थडे पार्टी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

बता दें, कुछ महीनों पहले मलाइका ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और अर्जुन की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते का ऐलान किया था, जिसके बाद से कईं बार दोनों की शादी की खबरें भी आ चुकी हैं. यहां तक की दोनों ने अपनी शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं ये भी कहा गया था, लेकिन अभी मलाइका और अर्जुन की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नही है. अब देखना है कि क्या दोनों इस साल शादी करेंगे या नहीं.

Vogue Beauty Award: मलाइका अरोड़ा का ये हौट अवतार देख अर्जुन ने किया ये कमेंट

मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनके लुक्स और फैशन के न सिर्फ फैन्स दीवाने हैं बल्कि बौलीवुड सेलेब्स भी उनके लुक्स की तारीफ करते हैं. बीती रात वोग ब्यूटी अवौर्ड में कई सेलेब्स आए, लेकिन मलाइका को देखकर तो सबकी निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं. मलाइका ने इस दौरान व्हाइट कलर का हौट आउटफिट पहना था और रेड लिप्सटिक के साथ उनका लुक काफी बोल्ड लग रहा था.

अर्जुन ने किया ये कमेंट

दिलचस्प बात तो ये है कि मलाइका ने जब अपनी इस लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की तो अर्जुन कपूर भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. मलाइका की एक फोटो पर अर्जुन ने फाइर इमोजी बनाई है. बता दें कि मलाइका इस इवेंट में बहन अमृता के साथ पहुंची. दोनों बहनों की साथ में काफी अच्छी बौन्डिंग है.


ये भी पढ़ें- हिना खान की जगह ‘कोमोलिका’ बनेंगी आमना शरीफ? खबर सुन फैंस ने मचाया बवाल

अर्जुन के साथ अपने रिलेशन को लेकर ये बोल चुकी हैं मलाइका…

अर्जुन के साथ अपने रिलेशन को लेकर मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘दूसरा प्यार पाने का तो हर कोई हकदार होता है. मुझे लगता है कि हम सभी को ये मौका मिलना चाहिए.’

शादी की खबरों पर दे चुकी हैं ये बयान…

कुछ दिनों पहले दोनों की शादी की खबरें काफी वायरल हो रही थीं. तो जब इस बारे में मलाइका से बात की थी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अर्जुन के साथ शादी की खबरें बस अफवाह हैं. हम शादी नहीं कर रहे हैं, हम दोनों जैसे भी है बहुत खुश हैं.’

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

बता दें कि मलाइका और अर्जुन अब अपने रिलेशन को किसी से छिपाते नहीं हैं. दोनों साथ में पार्टीज, डिनर और वेकेशन पर जाते रहते हैं. अर्जुन और मलाइका के रिलेशन को लेकर नई-नई खबर आती रहती है. वैसे दोनों ने एक दूसरे के साथ रिलेशन तो एक्सेप्ट किया है, लेकिन शादी की खबरों को लेकर दोनों ज्यादा बात नहीं करते.

राखी स्पेशल: जानें कैसे रक्षा बंधन मनाते हैं आपके फेवरेट स्टार्स

साल मे एक बार आने वाला भाई-बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन भारतीयों के मन मे स्नेह और सम्मान की भावनाएं जगाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले मे भाई अपनी बहन को ये वादा करता है कि वे उसकी कदम-कदम पर रक्षा करेगा और साथ ही अपनी बहन को गिफ्टस भी देता है. रक्षाबंधन खासतौर पर भाई-बहनों का विशेष त्यौहार माना गया है. इतना ही नही जो भाई-बहन एक दूसरे से दूर रहते है और चाह कर भी इस दिन नही मिल पाते वे दोनों कुरियर के जरिए अपनी भावनाएं एक दूसरे तक पहुचाने की कोशिश करते हैं. आम इंसान हो या बौलीवुड सेलैब्स सभी के लिए उनके भाई-बहन बहुत अनमोल होते है. तो आज हम बात करेंगे कुछ बौलीवुड सितारो कि जो अपने भाई-बहनों को बेहद प्यार करते है.

भाई-बहनों के अनमोल रिश्तों मे पहला नाम आता है तुषार कपूर और एकता कपूर का…

तुषार कपूर और एकता कपूर इंडस्ट्री का वो नाम है जिन्हें कोई नही भूल सकता. दोनों के भाई-बहन होने का रिश्ता उनके लिए बहुत मायने रखता है. बचपन से लेकर अब तक वे दोनों हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही अच्छे तरीके से एक दूसरे के साथ मनाते हैं. तुषार ने अपने एक इंटरव्यू ने ये भी कहा था कि, “एकता की छवी एक जिद्दी लडकी की तरह है लेकिन असल जिंदगी मे एसे वे खुद हैं.”

ये भी पढ़ें- दीपिका ने सास-ससुर और पति के साथ ऐसे मनाई ईद, सामने आईं PHOTOS

भाई-बहनों के अनमोल रिश्तो मे दूसरा नाम रणबीर कपूर और करीना कपूर का आता है.

ranbir-kapoor

भले ही रणबीर कपूर और करीना कपूर सगे भाई-बहन नही है, लेकिन उन दोनो मे सगे भाई-बहनों से भी ज्यादा प्यार है. रणबीर और करीना दोनो एक साथ कौफी विद करण सीजन 4 मे भी एक दूसरे से मस्ती करते और फैंस को एंटरटेन करते नजर आए थे और तो और रणबीर ने करीना की शादी मे खूब डांस भी किया था. करीना अपने एक इंटरव्यू ने ये भी कहा था कि, “अवसर मिलने पर वे रणबीर के साथ काम भी करना चाहेंगी.”

भाई-बहनों के अनमोल रिश्तोंं में तीसरा नाम सोनम कपूर और अर्जुन कपूर का आता है.

सोनम कपूर और अर्जुन कपूर सगे भाई-बहनों से कई बढ कर हैं. दोनों हमउम्र होने के साथ बचपन से ही एक दूसरे से कफी जुडे हुए है. सोनम अर्जुन के दिल के बेहद करीब है और वही दोनों एक दूसरे का हर बात मे साथ देते है. जब अर्जुन और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप की खबरें आई थी, उस समय भी सोनम ने अर्जुन का काफी साथ दिया था.

चौथा नाम सलमान खान और उनकी बहने अल्वीरा और अर्पिता खान 

salman-khan

सलमान खान अपनी दोनों बहनें अल्वीरा और अर्पिता के बेहद करीब है. सलमान अपनी बहनों की बखूबी हिफाजत करना जानते है. सलमान खान के जीजा यानी अल्वीरा खान के पति अतुल अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू मे बताया था कि “हर साल रक्षा बंधन के दिन सलमान, अरबाज, सोहेल और अनकी पत्नी अल्वीरा उनके ससुरजी यानी सलीम खान जी के घर एक साथ लंच करते है और सलमाम अपनी बहन के लिए एसे गिफ्ट लाते है जिनसे उनकी बहनों के चहरे पर मुस्कुराहट आ सके.”

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-वेदिका’ की शादी की फोटोज देख भड़के फैंस

भाई-बहनों के अनमोल रिश्तों में एक और नाम आता है अभिषेक बच्चन और श्नेता नंदा का…

 

View this post on Instagram

 

Cuppa Joe with the elder sister and brother. #koffeewithkaran @karanjohar @shwetabachchan

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

बौलीवुड के सबसे नामी और इज्जतदार बच्चन परिवार मे जनमे अभिषेक बच्चन और श्नेता नंदा के बीच काफी प्यार देखने को मिलता है. और ये प्यार अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी मे भी देखने को मिला जहां श्नेता अभिषेक की शादी के हर फंक्शन ने बेहर खूबसूरत और उत्साहित लग रही थी.

बता दें, इस साल रक्षा बंधन का त्यौहार 15 अगस्त 2019 को है तो आप भी बौलीवुड सेलेब्स की तरह रक्षा बंधन अपने परिवार के साथ मनाइए और अपने भाई-बहनों को खुश रखें.

इस फ्रेंडशिप-डे जानिए बौलीवुड सेलेब्स की अटूट दोस्ती के राज

जैसा कि आप सब जानते है कि अगस्त महीना शुरू होने से पहले ही हम सब के दिल मे एक अलग सी खुशी जाग उठती है और वो खुशी अगस्त महीना में आने वाला पहला रविवार होता है. हर साल अगस्त महीना के पहले रविवार को फ्रेंडशिप-डे मनाया जाता है. चाहे आम इंसान हो या बौलीवुड सेलैब्स, हर किसी का कोई न कोई ऐसा दोस्त जरूर होता है जिस पर वे बेइंतहा विश्वास और प्यार करता है, तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे बौलीवुड सेलैब्स की जिनकी दोस्ती चाहे पौपुलर हो या ना हो पर उनके लिए काफी मायने रखती है.

1. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे पहला नाम है दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी का…

dipika

दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी अपने करियर के शुरूआती दिनो से ही एक दूसरे के दोस्त है. वे दोनो जो भी करते है सब साथ ही करते है जैसे कि घूमना फिरना, स्कूबा डाइविंग करना और यहा तक की दोनो एक दूसरे को अपने सारे सीक्रेट्स भी बताते है. दीपिका और शहाना ने एक साथ फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ मे भी काम किया था.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: दोस्ती का एहसास ही प्यारा होता हैं…

2. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे दूसरा नाम है सलमान खान और संजय दत्त का…

salman

भाईजान और बाबा की दोस्ती काफी पौपुलर रही है. सलमान खान और संजय दत्त बौलीवुड इंडस्ट्री के उन दो नामों में से हैं, जिससे कोई पंगा नही लेना चाहेगा. सलमान और संजय की दोस्ती काफी गहरी रही हैं. दोनों ने साथ मे कई फिल्मों मे काम किया है जैसे कि, ‘चल मेरे भाई’, ‘साजन’, आदी और दोनो ने एक साथ बिग-बौस सीजन 5 भी होस्ट किया था.

3. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे तीसरा नाम है शाहरूख खान और जूही चावला का…

sharukh

किंग खान और जूही चावला बौलीवुड इंडस्ट्री के टेलेंटिड एक्टरों में से एक है. दोनों की दोस्ती बेहद निराली और मजबूत रही है. जूही के अनुसार उनकी गहरी दोस्ती की कारण है बिजनेस पार्टनर्स ना बनना. जब उनको लगा कि उनकी पार्टनरशिप का असर उनकी दोस्ती पर हो रहा है तब दोनो ने बिजनेस पार्टनरशिप खत्म कर दोस्ती को अहमीयत दी. जूही ने ये भी बताया कि जब उनकी मां का देहांत हुआ था तब शाहरूख ने उनकी बहुत मदद की थी.

4. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे चौथा नाम है रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर का…

arjun

रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर बेहद पौपुलर और टेलेंटिड एक्टरों में से एक हैं. दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी है. दोनो ने एक साथ फिल्म ‘गुंडे’ मे भी काम किया था और इन दोनों का ब्रो-मैंस ‘कौफी विद करन’ सीजन 4 मे भी देखा गया था.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: अब समझी हूं दोस्ती का मतलब

5. बौलीवुड सितारों की दोस्ती में पांचवा नाम है स्वरा भास्कर और सोनम कपूर का…

sonam

फिल्म ‘रांझणा’ के चलते स्वरा भास्कर और सोनम कपूर की दोस्ती हुई थी, भले ही इस फिल्म मे दोनों एक दूसरे के दुश्मन दिखाई दिए पर फिल्म की शूटिंग के दौरान ही वे असल जिंदगी मे काफी अच्छे दोस्त बन गए. स्वरा सोनम कपूर की शादी के हर फंक्शन मे मौजूद रही और सोनम की शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों की फिल्म ‘वीरे दी वैडिंग’ रिलीज हुई.

बता दें, इस साल फ्रेंडशिप-डे अगस्त महीना के पहले इतवार के अनुसार 4 अगस्त 2019 को होगा. मां-बाप, भाई-बहन, जैसे रिश्ते हमे जन्म से ही मिल जाते हैं पर दोस्ती एकमात्र एसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त या बिना किसी स्वार्थ के खुद से बनाया जाता है, शायद तभी दोस्ती के रिश्ते को दिल का रिश्ता कहते हैं. तो आप भी अपने करीबी दोस्तो के साथ फ्रेंडशिप-डे मनाइए और अपने दोस्तों का साथ कभी ना छोड़े क्योंकि दोस्त है तो जिंदगी मे खुशियां है.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: सलामत रहे दोस्ताना हमारा

‘खुशी’ नहीं बल्कि ये हैं जाह्नवी कपूर की ‘फेवरेट सिस्टर’

बौलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी  कपूर अपनी पहली फिल्म धड़क से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकीं हैं, लेकिन उन्हें अपनी मां श्रीदेवी की कमी हमेशा महसूस होती है. श्रीदेवी के निधन के बाद से जाह्नवी अक्सर अपने सौतेले भाई अर्जुन कपूर और बहन अंशुला कपूर से बौंडिग बनाती हुई नजर आती हैं.  वहीं हाल ही में जाह्नवी ने खुलासा किया है कि उनकी फेवरेट बहन खुशी कपूर नहीं बल्कि अंशुला कपूर हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अक्सर साथ घूमते आती हैं जाह्नवी

 

View this post on Instagram

 

M I N E ? #BirthdayWeek

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन-अंशुला, जाह्नवी  और खुशी के बीच अच्छी बौन्डिंग देखने को मिल रही हैं. ये चारों भाई- बहन अब एक दूसरे के काफी करीब आ गए है. एक दूसरे से दूर भागने वाले ये चारों श्रीदेवी के निधन के बाद करीब आ गए. अक्सर चारों छुट्टियां मनाने से लेकर डिनर आउटिंग तक साथ दिखाई देते है.

ये भी पढ़ें- ‘स्ट्रीट डांसर’ के गाने की प्रैक्टिस करती नजर आईं नोरा फतेही, वीडियो वायरल

अंशुला ने शेयर की फोटो पर जाह्नवी ने किया कमेंट

 

View this post on Instagram

 

Another one in the #WhereThemEyesAt series ??‍♀️ #KapoorEyes ?

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

वहीं अंशुला कपूर  ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो पर अर्जुन कपूर और जाह्नवी  कपूर ने कमेंट करते हुए अपने दिल की बात लिखी. वहीं जाह्नवी  कपूर ने अंशुला की तस्वीर पर लिखा- ‘Favourite’ तो वहीं अर्जुन कपूर ने अपनी छोटी बहन की तस्वीर को लाइक करते हुए लिखा- ‘Life’.

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday Dad ❤️ love you? #FamJam

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

बता दें, पिछले साल ‘धड़क’ से बौलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर इन दिनों राजकुमार राव के साथ शूटिंग में बिजी है. इसी के साथ-साथ जाह्नवी कपूर अब रूहीअफ्जा, कारगिल गर्ल और तख्त जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. जाह्नवी की अपकमिंग फिल्म की लिस्ट में ‘दोस्ताना 2’ फिल्म भी शामिल है. जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- क्या करण जोहर से सबंंध सुधारने के लिए इशान खट्टर फैला रहे अफवाहें!

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें