अर्जुन के बर्थडे पर मलाइका ने किया प्यार का इजहार, फोटो वायरल…

बौलीवुड की सुर्खियों में रहने वाली जोड़ी मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. 26 जनवरी यानी बीते दिन अर्जुन कपूर का बर्थडे था, जिस पर मलाइका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अर्जुन के साथ रोमेंटिक पोज करते हुए उनको बर्थडे विश किया और अब इसके बाद फैंस ने इसी फोटो को लेकर मलाइका को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

हाथ थामते हुए अर्जुन के साथ मलाइका ने की फोटो शेयर

 

View this post on Instagram

 

Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

बौलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के बर्थडे के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने उन्हें खास अंदाज में विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अर्जुन की एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. जिसे मलाइका ने शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा, Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always.

ये भी पढ़ें- जेठ की शादी के लिए पेरिस पहुंचीं प्रियंका, पति के साथ यूं किया डांस

फैंस ने फोटो को लेकर कर दिया ट्रोल

malaika-trolled

मलाइका और अर्जुन की ये फोटो जितनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उतना ही ट्रोल भी हो रही है. दोनों की फोटो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग अर्जुन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं तो कुछ मलाइका और अर्जुन को मां-बेटे की जोड़ी बता रहे हैं. तो कुछ दोनों के बीच के एज गैप को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या सच में बिग बी की नातिन को डेट कर रहे हैं जावेद जाफरी के बेटे?

एयरपोर्ट पर भी आए थे नजर

 

View this post on Instagram

 

#malaikaarora & #arjunkapoor snapped at airport last night #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

हाल ही में अपने बर्थडे के लिए अर्जुन के साथ मलाइका एयरपोर्ट पर नजर आईं थी, जिसके बाद उनकी फोटोज वायरल हो गई थी. वहीं इन फोटोज से अर्जुन और मलाइका के रिलेशन पर भी विराम लग गया था.

बता दें, मलाइका के अलावा अर्जुन कपूर के बर्थडे पर कई सैलिब्रिटीज ने उन्हें विश किया है. सोनम कपूर ने अर्जुन के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं. पहले तस्वीर उनके बचपन के दिनों की है और दूसरी तस्वीर में दोनों यंग दिख रहे हैं. वहीं अर्जुन कपूर की बहन जाह्न्वी कपूर भी इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ फैमिली फोटो शेयर कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- मलाइका के साथ बर्थडे मनाएंगे अर्जुन, गुपचुप हुए रवाना

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें