मलाइका के साथ बर्थडे मनाएंगे अर्जुन, गुपचुप हुए रवाना

बौलीवुड एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा खान इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. कभी अपने लुक के कारण तो कभी अपने 12 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर. वहीं बीती रात अर्जुन और मलाइका अरोरा को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पौट किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया में उनकी फोटोज वायरल हो गई. आइए आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट वायरल फोटोज…

एयरपोर्ट पर साथ दिखे मलाइका-अर्जुन

 

View this post on Instagram

 

#malaikaarora & #arjunkapoor snapped at airport last night #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

मलाइका और अर्जुन बीती रात एयरपोर्ट पर साथ नजर आए. इस दौरान दोनों बेहद सिंपल लेकिन ट्रैंडी लुक में स्पौट हुए. 26 जून को अर्जुन कपूर का बर्थडे है, जिसे मनाने के लिए दोनों घूमने निकलें है.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी के बाद अब क्लीनिक सज-धज कर पहुंचीं मलाइका

रेड ट्रैक सूट में एयरपोर्ट पहुंची मलाइका

 

View this post on Instagram

 

Red Hot #malaikaarora snapped at airport last night #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

एयरपोर्ट पर स्पौट होने के दौरान मलाइका रेड कलर के ट्रैक सूट में नजर आईं, जिसे देखकर साफ पता चल रहा था कि दोनों कहीं घूमने जा रहे हैं.

सिंपल लुक में नजर आए अर्जुन

मलाइका जहां रेड कलर के ट्रैक सूट के फैशन में नजर आईं तो वहीं, अर्जुन कपूर इस दौरान एकदम रफ एंड टफ लुक सिंपल दिखाई दिए.

अर्जुन के बर्थडे की प्लानिंग के लिए निकले साथ

26 जून को अर्जुन कपूर का जन्मदिन है, इसीलिए मलाइका के साथ अर्जुन कपूर घूमने की तैयारी में निकले हैं.

ये भी पढ़ें- मलाइका की उम्र पर लोगों ने किया कमेंट तो अर्जुन ने ऐसे की बोलती बंद

मीडिया को देख दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

#malaikaarora & #arjunkapoor snapped at airport last night #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

एयरपोर्ट में स्पौट होने के दौरान मलाइका अरोड़ा ने मीडिया को देख कुछ पोज भी दिए, जिससे साफ पता चला रहा है कि अब दोनों अपने रिलेशनशिप को छिपाना नहीं चाहते.

बता दें, हाल ही में अर्जुन कपूर की कजन एक्ट्रेस सोनम के बर्थडे की पार्टी में मलाइका साड़ी में पहुंची थीं, जिसके बाद लोगों नें सिंपल पार्टी में सज-धज कर पहुंचने को लेकर लोगों ने ट्रोल कर दिया था.

बर्थडे पार्टी के बाद अब क्लीनिक सज-धज कर पहुंचीं मलाइका

बौलीवुड एक्ट्रेस मलाइका आजकल आए दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी अपने बेटे अपने लुक को लेकर तो कही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. हाल ही में मलाइका एक्टर और रूमर्ड बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर की बहन सोनम के बर्थडे में साड़ी में सजधज कर पहुंची थी. वहीं इस बार मलाइका एक क्लीनिक के बाहर सजधज जाती हुई नजर आईं है.

बिमारी के चलते क्लीनिक के बाहर नजर आईं मलाइका

malaika

मलाइका को मुंबई में बांद्रा के एक क्लीनिक के बाहर देखा गया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मलाइका की हेल्थ ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के भाई ने 8 साल छोटी गर्लफ्रेंड से की शादी…

क्लीनिक के बाहर मलाइका ने वाइट लुक में गिराईं बिजलियां

malaika-at-clinic

बीते दिन मलाइका क्लीनिक के बाहर व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आई, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं, पर मलाइका के चेहरे को देख कर साफ लग रहा था कि वह काफी बीमार हैं.

मीडिया को देख स्माइल कर के दिया पोज

malaika-arora

कार से क्लीनिक के बाहर उतरते हुए जैसे ही मलाइका ने मीडिया को देखा उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई.

सोनम कपूर के बर्थडे बैश में दिखाया था कमाल

 

View this post on Instagram

 

#malaikaarora goes all ethnic as she arrives for #sonamkapoor birthday party #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

कुछ समय पहले ही मलाइका व्हाइट साड़ी में अर्जुन की बहन सोनम कपूर के बर्थडे बैश में नजर आई थीं. जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने बर्थडे पर उनके साड़ी के लुक पर कमेंट करना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें- करीना की फोटो देख बोले फैंस- मैम उम्र हो रही है

बता दें अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं, जिसको लेकर फैंस मलाइका और अर्जुन के बीच एज गैप को लेकर मलाइका को कईं बार ट्रोल कर चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें