बौलीवुड एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा खान इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. कभी अपने लुक के कारण तो कभी अपने 12 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर. वहीं बीती रात अर्जुन और मलाइका अरोरा को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पौट किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया में उनकी फोटोज वायरल हो गई. आइए आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट वायरल फोटोज…
एयरपोर्ट पर साथ दिखे मलाइका-अर्जुन
View this post on Instagram
मलाइका और अर्जुन बीती रात एयरपोर्ट पर साथ नजर आए. इस दौरान दोनों बेहद सिंपल लेकिन ट्रैंडी लुक में स्पौट हुए. 26 जून को अर्जुन कपूर का बर्थडे है, जिसे मनाने के लिए दोनों घूमने निकलें है.
ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी के बाद अब क्लीनिक सज-धज कर पहुंचीं मलाइका
रेड ट्रैक सूट में एयरपोर्ट पहुंची मलाइका
View this post on Instagram
Red Hot #malaikaarora snapped at airport last night #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani
एयरपोर्ट पर स्पौट होने के दौरान मलाइका रेड कलर के ट्रैक सूट में नजर आईं, जिसे देखकर साफ पता चल रहा था कि दोनों कहीं घूमने जा रहे हैं.
सिंपल लुक में नजर आए अर्जुन
मलाइका जहां रेड कलर के ट्रैक सूट के फैशन में नजर आईं तो वहीं, अर्जुन कपूर इस दौरान एकदम रफ एंड टफ लुक सिंपल दिखाई दिए.
अर्जुन के बर्थडे की प्लानिंग के लिए निकले साथ
26 जून को अर्जुन कपूर का जन्मदिन है, इसीलिए मलाइका के साथ अर्जुन कपूर घूमने की तैयारी में निकले हैं.
ये भी पढ़ें- मलाइका की उम्र पर लोगों ने किया कमेंट तो अर्जुन ने ऐसे की बोलती बंद
मीडिया को देख दिया ये रिएक्शन
View this post on Instagram
एयरपोर्ट में स्पौट होने के दौरान मलाइका अरोड़ा ने मीडिया को देख कुछ पोज भी दिए, जिससे साफ पता चला रहा है कि अब दोनों अपने रिलेशनशिप को छिपाना नहीं चाहते.
बता दें, हाल ही में अर्जुन कपूर की कजन एक्ट्रेस सोनम के बर्थडे की पार्टी में मलाइका साड़ी में पहुंची थीं, जिसके बाद लोगों नें सिंपल पार्टी में सज-धज कर पहुंचने को लेकर लोगों ने ट्रोल कर दिया था.