कोरोनावायरस का दूसरी लहर कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है. वहीं इनमें बौलीवुड से लेकर टीवी सितारों को नाम भी शामिल है. जहां बीते दिनों रणबीर कपूर से लेकर भूमि पेडनेकर तक कोरोना के शिकार हुए थे. तो वहीं खबर है कि सलमान खान की फैमिली में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर..
सलमान की बहने हुईं कोरोना पौजिटिव
खबरों की मानें तो सलमान खान की दोनों बहनें अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता शर्मा को कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है. सलमान खान ने खुद अलवीरा और अर्पिता के कोरोना पौजिटिव होने की जानकारी दी है. दरअसल, एक्टर सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई के प्रोमोशनल इवेंट के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि उनकी दोनों बहने कोरोना की शिकार हो गई हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- सुसाइड करेगी काव्या तो तलाक के बाद वनराज को अपना मंगलसूत्र देगी अनुपमा, पढ़ें खबर
कोरोना को लेकर कही ये बात
View this post on Instagram
मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने कहा, ‘हम पहले सुना करते थे कि लोगों को कोरोना वायरस हो गया है. पिछले साल हमारे दो ड्राइवर्स को कोरोना हो गया था लेकिन इस वायरस की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है. इस बार कोरोना वायरस हमारे घर में ही घुस गया है. मेरी दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.’
View this post on Instagram
बता दें, जल्द ही ईद के मौके पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई जी5 की जीप्लेक्स सर्विस पर रिलीज होने वाली है, जिसमें दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे. वहीं मेकर्स ने कोरोना के हालातों को देखते हुए डिजिटल और थियेटर दोनों जगह फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है.