बीते दिनों टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबरे सामने आ रही हैं. जहां कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हाल ही में निधन हुआ था तो वहीं अब लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले जाने माने एक्टर अरुण बाली (Arun Bali)का निधन हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
इस बीमारी के कारण हुआ निधन
View this post on Instagram
एक्टर अरुण बाली लंबी बीमारी से पीड़ित थे, जिसके बाद 7 अक्टूबर यानी आज मुंबई में उनका 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. दरअसल, खबरों की मानें तो एक्टर पिछले कुछ समय से न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसमें नसें और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेल हो जाता है. वहीं कुछ दिन पहले ही मुंबई के हीरानंदानी हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट करवाया गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया.
लाल सिंह चड्ढा में आए थे नजर
View this post on Instagram
दिग्गज अभिनेताओं की गिनती में आने वाले एक्टर अरुण बाली ने करीब 48 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू किया, जिसके चलते वह बौलीवुड के कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ चुके हैं. वहीं हाल ही में जहां एक्टर की आखिरी फिल्म ‘गुडबाय’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो वहीं कुछ दिनों पहले आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी नजर आ चुके हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.
बता दें, बीते कुछ साल टीवी और बौलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं क्योंकि इन सालों में कई दिग्गज एक्टर्स ने दुनिया को अलविदा कहा है. वहीं इनमें एक्टर ऋषि कपूर, इरफान खान जैसे एक्टर्स का नाम भी शामिल हैं. वहीं टीवी इंडस्ट्री में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला जैसे सितारों के जानें से फैंस काफी दुखी हैं.