Imlie- आर्यन बनेंगे माता-पिता, सेट से वायरल हुई फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) का जल्द ही सीजन 2 नजर आने वाला है, जिसके चलते मालिनी (Mayuri Deshmukh) , इमली (Sumbul Tauqeer Khan) और आर्यन (Fahmaan Khan) के किरदार शो में नहीं दिखेंगे. हालांकि हाल ही में सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें शो के लीड स्टार अपने सेट पर आखिरी दिन को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इमली सीजन 1 की शूटिंग हुई पूरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKSHITA 🌻 (@aryliexlove)

सीरियल इमली में जल्द ही जेनरेशन गैप दिखने वाला है, जिसके लिए लीड स्टार्स को फाइनल किया जा रहा है. वहीं शो के फर्स्ट सीजन की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है, जिसमें इमली बेटी को जन्म देने वाली है. दरअसल, सीरियल में इन दिनों मालिनी का सच सामने आने के बाद इमली और आर्यन एक हो गए हैं, जिसके बाद दोनों अपने माता-पिता बनने के खुशी के पलों को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं.

इमली ने कहा फैंस को अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

जहां सीरियल के सेट से लास्ट शूटिंग के बाद केक कटिंग की फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं तो वहीं इमली के रोल में दिखने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने अपने फैंस को सोशलमीडिया के जरिए अलविदा कहा है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी इमली के रोल में एक फोटो और एक प्यारा मैसेज फैंस के साथ शेयर किया है. वहीं फैंस के अलावा आर्यन के रोल में एक्टर फहमान खान के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपने रोल के दोबारा मिलने की बात कह रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

मालिनी चलेगी नया दांव

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो जल्द ही इमली अपनी बेटी को जन्म देगी और मालिनी, आर्यन और इमली से बदला लेने के लिए उनके घर में बम लगा देगी. वहीं खबरों की मानें तो इस बम धमाके में आर्यन और इमली की मौत हो जाएगी और फिर चीनी और इमली की बेटी की कहानी आगे बढ़ेगी. इसके अलावा खबरें हैं कि चीनी के रोल में सीरत कपूर इमली सीजन 2 में नजर आने वाली हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें