#coronavirus: इस टीवी एक्टर ने डोनेट कर दी अपनी पूरी सेविंग्स, ऐसे हुआ खुलासा

कोरोना वायरस के चलते लौकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, जिसके कारण आम आदमी की लाइफ पर असर पड़ रहा है. बौलीवुड के कई सितारे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. लेकिन अब एक्टर करण वाही (Karan Wahi) ने अपनी सेविंग्स को दान कर दिया है, जिसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है. बल्कि उनकी खास दोस्त आशा नेगी (Asha Negi) ने किया है, जिनका हाल ही में रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) ब्रेकअप हुआ था. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सेलेब्रिटी दोस्त ने किया खुलासा

karan

टीवी अभिनेता करण वाही ने अपनी सारी सेविंग्स फंड को वर्तमान कोरोनोवायरस महामारी में दान कर दिया है, जिसका खुलासा उनकी खास दोस्त और एक्ट्रेस आशा नेगी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से किया है.

ये भी पढ़ें- एक महीने पहले ही सीक्रेट कोर्ट मैरिज कर चुका है ये टीवी कपल, देखें फोटोज

आशा नेगी ने लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

बंदे सयाने और नाम के दीवाने🎶🎵

A post shared by MsNegi (@ashanegi) on


आशा ने अपनी स्टोरी में लिखा कि ”वो जानती हैं करण कभी इस बात का खुलासा नहीं करेंगे और इसलिए वो खुद ही इस बात को सभी के साथ शेयर कर रही हैं. साथ ही लिखा कि वह गर्व महसूस करती हैं कि वो करण की दोस्त हैं. करण ने कोविड-19 से राहत कार्य के लिए अपनी पूरी सेविंग्स दान दी है. ”

ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं आशा नेगी

 

View this post on Instagram

 

It’s the best time of the year!♥️✨ Friends, food and love! Merry Christmas🧚🏼‍♀️

A post shared by MsNegi (@ashanegi) on

एक्ट्रेस आशा नेगी इन दिनों सुर्खियों में हैं दरअसल हाल ही में रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) के साथ ब्रेकअप की खबर से फैंस चौंक गए हैं. सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ नजर आ चुके रित्विक और आशा ने लगभग 6 साल बाद अलग होने का फैसला ले लिया है. हालांकि ब्रेकअप को लेकर अभी तक आशा नेगी (Asha Negi) और रित्विक धनजानी ने कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है.

ये भी पढ़ें- Twitter ने सस्पेंड किया कंगना की बहन Rangoli का अकाउंट, फराह ने की थी शिकायत

बता दें, आशा नेगी (Asha Negi), रित्विक धनजानी और करण वाही तीनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. वहीं ब्रेकअप के बाद आशा और करण वाही अक्सर टाइम मिलते ही घूमने निकल जाते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें