बॉलीवुड फिल्मों में ‘मां’ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का निधन हो गया है. सुलोचना का लंबी बीमारी के बाद मुंबई के अस्पताल में रविवार को निधन हो गया है. सुलोचना लाटकर का 94 साल की थी. वहीं इस खबर की जानकारी सुलोचना के पोते पराग अजगावकर ने उनके निधन की पुष्टि की.
हिंदी और माराठी सिनेमा में सुलोचना लाटकर ने अपनी पहचान बनाई है. सुलोचना ने 1940 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और 250 से अधिक फिल्मों में काम किया. सुलोचना के निधन पर एक्ट्रेस के ऑनस्क्रीन बेटे अमिताभ बच्चन ने भी दुख जताया. वहीं बॉलीवुड के जाने-माने सितारों ने शोक व्यक्त किया. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस को आठ मई को दादर के सुश्रुषा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं रविवार शाम के 6 बजे एक्ट्रेस का निधन हो गया. सुलोचना लाटकर काफी लंबे समय से बीमार थी.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने दुख जताया
सुलोचना लाटकर के निधन पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी दुख प्रकट किया. बता दें, अमिताभ बच्चन ने उस खत को याद किया, जो सुलोचना जी ने उन्हें उनके 75वें जन्मदिन पर दिया था. अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘निरूपा रॉय जी के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों में मेरी मां का किरदार निभाया. सुलोचना जी वास्तव में हिंदी और मराठी फिल्म उद्योग दोनों के लिए एक मां की तरह थीं. मेरे 75वें जन्मदिन पर उन्होंने मुझे जो सुंदर हाथ से लिखा खत भेजा था, वह मुझे आज भी याद है. यह मुझे अब तक मिले सबसे प्यारे उपहारों में से एक था.’
आशा पारेख ने कहा
दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख ने कहा, ‘मैंने उनके साथ कई फिल्में की हैं। मुझे ऐसा कोई समय याद नहीं है जब सुलोचना जी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं. हम सभी ने उन्हें वही सम्मान दिया जो हमने अपनी असली मां को दिया था.’ वहीं डायरेक्टर समीर विदवान्स ने भी एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर करते हुए दुख जताया.
कब होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम पांच बजे दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में किया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें, सुलोचना जी को साल 1999 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.