Fat To Fit हुईं Aashika Bhatia, ‘मोटी’ और ‘भैंस’ कहने वालों को दिया जवाब

बौलीवुड से लेकर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आशिका भाटिया जाना माना नाम हैं. वहीं एक्टिंग की दुनिया से दूर होने के बावजूद वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. हालांकि हाल ही में शेयर की गई एक्ट्रेस की वीडियो सोशलमीडिया पर छा गई है. दरअसल, एक वीडियो में वह अपने वेट ट्रांसफौर्मेशन की झलक दिखा रही हैं.

 वेट ट्रांसफौर्मेंशन की दिखाई झलक

एक्ट्रेस आशिका भाटिया ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज से बनी एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह खुद को मोटी और भैंस कहने वालों को जवाब देते हुए अपने वेट ट्रैंसफौर्मेशन की फोटोज शेयर करती दिखीं थीं. हालांकि इन फोटोज में एक्ट्रेस का फैशन भी सुर्खियां बटोर रहा है. वेट ट्रांसफौर्मेंशन के बाद वह एक से बढ़कर एक लुक को फ्लौंट करती नजर आ रही हैं.

फैशन में हुआ बदलाव

‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान की बहन के रोल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आशिका भाटिया वेस्टर्न लुक्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं. जींस हो या ड्रैसेस हर लुक्स में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगती हैं. फैंस को भी एक्ट्रेस के हर लुक पसंद आते हैं और तेजी से सोशलमीडिया पर वायरल होते हैं.

सीरियल में दिखा था फैशन का जलवा

आखिरी बार शहीर शेख और एरिका फर्नांडीज के सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ (Kuch rang Pyaar Ke Aise Bhi 3) के सीजन 3 में एक्ट्रेस आशिका भाटिया को देखा गया था, जिसमें वह इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर अवतार में नजर आईं थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि कुछ ही दिनों सीरियल औफ एयर हो गया था. लेकिन एक्ट्रेस आशिका भाटिया अपने सोशलमीडिया पेज से फैंस को वीडियो से एंटरटेन करते हुए दिखती हैं, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल होती रहती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें