स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) आए दिन सुर्खियों में रहता है. जहां सीरियल की कहानी फैंस का दिल जीतती है तो वहीं सीरियल से जुड़े सितारे खबरों में छाए रहते हैं. इसी बीच ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुके एक्टर आशीष कपूर (Ashish Kapoor) अपने सगाई की खबरों के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
एक्टर ने की सगाई
View this post on Instagram
दरअसल, टीवी एक्टर आशीष कपूर ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रोड्यूसर राजन शाही की एक्स वाइफ पर्ल ग्रे (Pearl Grey) से सगाई कर ली है. आशीष कपूर और पर्ल ग्रे ने बीते 12 जुलाई को सगाई की है. हालांकि औफिशियली दोनों ने इस बात को लेकर कोई अनाउंसमेंट नही की है. हालांकि दोनों के सोशलमीडिया पोस्ट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कपल कम समय में ही एक-दूसरे के करीब आ गया है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- परिवार के लिए राखी दवे के सामने झुकेंगे अनुपमा-वनराज! आएगा नया ट्विस्ट
इस सीरियल में कर रहे हैं काम
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो आशीष इन दिनों स्टार भारत के शो ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ (Mann Kee Awaaz Pratigya 2) में नजर आ रहे हैं, जिसे राजन शाही के प्रोडक्शन तले ही बनाया जा जा रहा है. वहीं खबरे हैं कि पूजा गौर का शो ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ (Mann Kee Awaaz Pratigya 2) 2-3 हफ्तों में ही औफ एयर हो जाएगा, जिसके चलते फैंस काफी दुखी हैं.
बता दें, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों के फेवरेट सीरियल्स में से एक हैं. वहीं इस सीरियल से जुड़े सितारे आज भी फैंस के दिल में जगह बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- सई को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश करेगा विराट, खुलेगी पाखी की पोल!