पाखी की मनमानी के बीच बरखा संग नाची अनुपमा! वीडियो वायरल

स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ पाखी के कारण कपाड़िया हाउस में बवाल मचा हुआ है तो वहीं बरखा अपनी नई चालों से अनुपमा को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. हालांकि एक वायरल वीडियो में अपनी सारी नाराजगी छोड़ अनुपमा और बरखा (Anupama And Barkha Dance Reels) डांस करती दिख रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो को झलक…

बरखा संग नाची अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल में भले ही पाखी की बद्तमीजी से अनुपमा और बरखा परेशान दिख रही हैं. लेकिन औफस्क्रीन सीरियल के सेट पर दोनों मस्ती करती दिख रही हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली अनुपमा यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में एक वीडियो फैंस के शेयर किया है, जिसमें वो अपनी ऑनस्क्रीन जेठानी ‘बरखा’ यानी एक्ट्रेस अशलेषा सावंत  (Barkha Aka Ashlesha Sawant) संग ठुमके लगाती दिख रही हैं. इस ट्रेंडिग वीडियो को अनुपमा फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट में उनकी तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adhik Mehta (@iamadhikmehta)

सेट पर मस्ती करती हैं रुपाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन एक्ट्रेस रुपाली गांगुली आए दिन अपनी डांस (Rupali Ganguly Dance video) की वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते रहते हैं. हालांकि अनुज कपाड़िया यानी एक्टर गौरव खन्ना संग उनकी #reels को फैंस काफी पसंद करते रहते हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस कई बार फनी रील्स से फैंस को एंटरटेन करती हुई भी नजर आती हैं, जो सोशलमीडिया पर काफी वायरल होती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

बेटी पाखी के कारण परेशान है अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो पाखी की बद्तमीजियां एक बार फिर बढ़ने लगी है, जिसके कारण अनुपमा काफी परेशान है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में शादी के फंक्शन्स के लिए पाखी शाह हाउस जाने से मना कर देगी, जिसके कारण अनुपमा गुस्से में नजर आएगी और पाखी की अक्ल ठिकाने लाते दिखेगी. हालांकि पाखी नहीं सुधरेगी और वह कपाड़िया हाउस पर हक जमाने की बात कहती नजर आएगी.

रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत है ‘अनुज की भाभी’, Anupama के प्रोमो में दिखी झलक

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो (Anupama New Promo) रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा (Rupali Ganguly) के ससुरालवालों की एंट्री होती नजर आ रही है. वहीं इस प्रोमो में अनुज की भाभी यानी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत भी नजर आ रही है. प्रोमो को देखकर जहां फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) रियल लाइफ में भी फैशनेबल हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस के फैशन की झलक…

फैशन से जीतती हैं फैंस का दिल

अनुपमा में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत की हौटनेस का अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. ड्रैसेस हो या गाउन वह हर लुक में फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराती नजर आती हैं. उनके लुक्स की तारीफ फैंस अक्सर करते रहते हैं.

इंडियन लुक्स में भी लगती हैं खूबसूरत

एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत के इंस्टाग्राम अंकाउंट (Ashlesha Savant Instagram) में भले ही वह वेस्टर्न लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन वह इंडियन लुक्स को भी अच्छे से कैरी करती नजर आती हैं. उनके हर एक लुक्स को फैंस पसंद करते हैं. वहीं अनुपमा में एंट्री लेते ही एक्ट्रेस के फैंस सीरियल की कास्ट संग फैशन के मामले में टक्कर लेने की बात कहते हुए दिख रहे हैं.

रिलेशनशिप को लेकर बटोरती हैं सुर्खियां

टीवी के हिट सीरियल्स में से एक क्यूंकि सास भी कभी बहू थी का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस अश्लेषा 14 सालों से अपने को स्टार संदीप बसवाना को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों की शादी को लेकर अभी कोई खबरें नहीं हैं. बता दें, ये कपल सीरियल में देवर-भाभी के रोल में नजर आ चुका है.

ये भी पढ़ें- वनराज के बाद अनुज के घरवालों का दर्द सहेगी Anupama! देगी करारा जवाब

Anupama में एंट्री करेंगी ये दो हसीनाएं! फैशन के मामले में देंगी कड़ी टक्कर

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों शादी का धमाल देखने को मिल रहा है. जहां अनुपमा और अनुज की जल्द ही हल्दी होने वाली है तो वहीं तोषू और समर मिलकर बा और वनराज को शादी में न्योता देते हुए नजर आने वाले हैं. इसी बीच खबर है कि सीरियल में दो नई एंट्री होने वाली हैं. हालांकि अभी इस खबर पर कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई हैं. लेकिन हम आपको उन दो नई हसीनाओं के लुक्स दिखाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

समर संग रोमांस कर सकती है ये एक्ट्रेस

बीते दिनों नंदिनी यानी अनघा भोसले के टीवी इंडस्ट्री छोड़ने से समर के लव लाइफ का ट्रैक खत्म हो गया था. लेकिन अब ‘धड़कन जिंदगी की’ की एक्ट्रेस अल्मा हुसैन (Alma Hussein) सीरियल में समर के साथ रोमांस करती हुई नजर आ सकती हैं. हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन अगर एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो वह अनुपमा का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में अल्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं. फैंस उनके हर लुक्स पर जान छिड़कते हैं.

अनुपमा टीम को देंगी टक्कर

समर की जिंदगी में नई हसीना के अलावा अनुपमा की जिंदगी में भी नई एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है. दरअसल, बीते दिनों खबरे हैं कि कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस अश्लेशा सावंत भी सीरियल में एंट्री कर सकती हैं. हालांकि अभी कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन फैंस उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस के नए-नए लुक्स वायरल हो रहे हैं. फैशन के मामले में एक्ट्रेस अश्लेशा, सीरियल अनुपमा की हसीनाओं को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2022 में दोबारा हुस्न के जलवे बिखेरेंगी Hina Khan

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें