टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो (Anupama New Promo) रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा (Rupali Ganguly) के ससुरालवालों की एंट्री होती नजर आ रही है. वहीं इस प्रोमो में अनुज की भाभी यानी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत भी नजर आ रही है. प्रोमो को देखकर जहां फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) रियल लाइफ में भी फैशनेबल हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस के फैशन की झलक…
फैशन से जीतती हैं फैंस का दिल
View this post on Instagram
अनुपमा में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत की हौटनेस का अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. ड्रैसेस हो या गाउन वह हर लुक में फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराती नजर आती हैं. उनके लुक्स की तारीफ फैंस अक्सर करते रहते हैं.
View this post on Instagram
इंडियन लुक्स में भी लगती हैं खूबसूरत
View this post on Instagram
एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत के इंस्टाग्राम अंकाउंट (Ashlesha Savant Instagram) में भले ही वह वेस्टर्न लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन वह इंडियन लुक्स को भी अच्छे से कैरी करती नजर आती हैं. उनके हर एक लुक्स को फैंस पसंद करते हैं. वहीं अनुपमा में एंट्री लेते ही एक्ट्रेस के फैंस सीरियल की कास्ट संग फैशन के मामले में टक्कर लेने की बात कहते हुए दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
रिलेशनशिप को लेकर बटोरती हैं सुर्खियां
View this post on Instagram
टीवी के हिट सीरियल्स में से एक क्यूंकि सास भी कभी बहू थी का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस अश्लेषा 14 सालों से अपने को स्टार संदीप बसवाना को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों की शादी को लेकर अभी कोई खबरें नहीं हैं. बता दें, ये कपल सीरियल में देवर-भाभी के रोल में नजर आ चुका है.
ये भी पढ़ें- वनराज के बाद अनुज के घरवालों का दर्द सहेगी Anupama! देगी करारा जवाब