डिप्रेशन के चलते एक और बौलीवुड एक्टर ने किया सुसाइड, पढ़ें खबर

कोरोना के काल में कई बौलीवुड और टीवी सेलेब्स ने इस दुनिया को अलविदा कहा. जहां किसी को बीमारी ने छीना तो वहीं किसी ने खुदकुशी का सहारा लिया . वहीं अब खबर है कि फिल्म इंडस्ट्री के एक और दिग्गज एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. खबरों की मानें तो एक्टर आसिफ बसरा ने फांसी के फंदे से लटककर सुसाइड किया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

धर्मशाला के प्राइवेट कॉम्प्लेक्स में मिला शव

खबरों की मानें तो लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार चल रहे  ‘कृष- 3’ फेम एक्टर आसिफ ने बीते दिन अपने पालतू कुत्ते के बेल्ट से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. कहा जा रहा है कि वह सुबह अपने कुत्ते को घुमाने गए थे और वापस आकर उसी के पट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. वहीं कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के एसएसपी विमुक्त रंजन ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि, ‘फिल्म एक्टर आसिफ बसरा धर्मशाला के एक प्राइवेट कॉम्प्लेक्स में फंदे से लटके पाए गए हैं. मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचने के बाद से जांच जारी है.’

ये भी पढ़ें- कुंडली भाग्य: करण और प्रीता को दूर करने में कामयाब होगी माहिरा! आएगा नया ट्विस्ट

बौलीवुड है सदमे में

बौलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर आसिफ एक टैलेंटेड एक्टर थे, जिनके जाने से सेलेब्स सदमे में हैं. इमरान हाशमी, हंसल मेहता, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, पूजा भट्ट, अनुपम खेर, दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर जैसे कलाकारों ने उनकी मौत पर दुख जताते हुए उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.

बता दें, एक्टर आसिफ ‘जब वी मेट’, ‘काय पो छे’, ‘वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई’, ‘कृष- 3’, ‘ब्लैक फ्राईडे’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं ‘पाताल लोक’, ‘होस्टेजेस’ जैसी वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें- खास दोस्त मनीष रायसिंघानी के बाद ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ को भी मिला सपनों का राजकुमार, Photos Viral

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें