क्या Asim Riaz ने Shehnaaz Gill की खुशी पर उठाए सवाल? फैंस ने किया ट्रोल तो कही ये बात

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जहां सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी जिंदगी में वापस लौटती नजर आ रही हैं तो वहीं असीम रियाज (Asim Riaz) अपने एक ट्वीट के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

शहनाज के लिए असीम रियाज ने किया ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aman617 (@sidnaazlovebirds_)

हाल ही में सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने दोस्त की सगाई में डांस करती नजर आ रही थीं. वहीं कुछ फोटोज में शहनाज खुश नजर आईं थीं, जिसके बाद फैंस उनका सपोर्ट करते नजर आए थे. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त रहे असीम रियाज (Asim Riaz) के एक ट्वीट ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, असीम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ नाचने के वीडियो देखे. कमाल की बात है, कुछ लोग अपने खास लोगों के खोने के गम से इतना जल्दी कैसे उबर जाते हैं. क्या बात, क्या बात.’ असीम रियाज का ये ट्वीट देखकर  #sidnaaz के फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर वह जमकर ट्रोल होते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sidnazzz___💫💝 (@sonu_._sonu143)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई होगी बेहोश तो विराट पर उठेंगे कई सवाल, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by A ♥️ Sana (@naazian_fc)

ब्रेकअप की एक बार फिर उड़ी खबरें

असीम रियाज के इस ट्वीट के बाद हिमांशी खुराना ने भी एक ट्वीट करके फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने लिखा, लोग आपकी पीठ में बार बार छुरा घोंपते हैं, जिसके बाद लोग दिखावा करते हैं कि केवल उनको ही दर्द हो रहा है और इसके बाद ब्लीडिंग और ब्लेम गेम जैसी चीजों की शुरुआत हो जाती है. वहीं इस ट्वीट के बाद जहां फैंस दोनों के ब्रेकअप की बात कहते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि असीम रियाज का ये ट्वीट शहनाज गिल पर नहीं बल्कि हिमांशी खुराना पर तंज था. वहीं असीम रियाज के दोस्त ने भी एक ट्वीट में कहा है कि उन्होंने असीम से इस बारे में बात की तो बताया कि ये ट्वीट शहनाज गिल को लेकर नहीं था, हालांकि फैंस असीम को लगातार को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनुज को मालविका से दूर करेगा वनराज, करेगा ये काम

बिग बॉस 14 के घर में होगी असीम रियाज की एंट्री! जानें क्या है सच

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में आए दिन नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं शो के पुराने सीजन्स का हिस्सा रह चुके सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान की एंट्री के बाद शो में तड़का लगता दिख रहा है. इसी बीच खबर है कि असीम रियाज भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सोशलमीडिया पर असीम रियाज को लाने की है मांग

सिद्धार्थ शुक्ला के शो में आने के बाद फैंस असीम रियाज को ‘बिग बॉस 14’ के घर में लाने के लिए मेकर्स से मांग कर रहे हैं. वहीं खबरों की मानें तो मेकर्स ने असीम रियाज को ‘बिग बॉस 14’ के घर में लाने के लिए अप्रोच किया है, जिसके चलते  असीम रियाज को मोटी रकम भी देने की कोशिश की जा रही हैं. हालांकि बाद में ये खबर झूठ निकली है.

ये भी पढ़ें- शादी के 7 साल बाद अनीता हसनंदानी ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, सता रही है ये चिंता

हिमांशी खुराना से ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं रियाज

 

View this post on Instagram

 

#afsoskaroge keep watching

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

बिग बौस के घर से शुरू हुई हिमांशी खुराना और असीम रियाज की लव स्टोरी का आखिरकार अंत हो गया है, जिसके बाद से असीम सुर्खियों में आ गए हैं. हालांकि अगर असीम बिग बौस 14 का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें सलमान खान का गुस्सा देखने को मिलने वाला है. क्योंकि सलमान से असीम ने हिमांशी को ना छोड़ने का वादा किया था.

बता दें, ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने वाले स्टार्स को शो के मेकर्स ने मोटी रकम दी गई है. वहीं खबरों की मानें तो सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला को ‘बिग बॉस 14’ में 2 हफ्ते रहने के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं. वहीं पौपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने दो हफ्ते के लिए 72 लाख रुपए फीस मेकर्स से वसूली है.

ये भी पढ़ें- त्यौहार शांति से मनाना पसंद करती हूं – निक्की शर्मा

बिग बौस 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप! पोस्ट में खुलासा

 कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में सुर्खियां बटोरने वाले कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई है. दरअसल, गोवा में गाने की शूटिंग करने पहुंची हिमांशी खुराना ने कुछ फोटोज और वीडियो पोस्ट की हैं, जिसे देखकर उनके दर्द का पता चल रहा है. वहीं फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है सच…

शायरी से खींचा फैंस का ध्यान

सोशलमीडिया पर हिमांशी खुराना ने पहली शायरी में लिखा है कि, ‘चुप हूं मगर कमजोर नहीं….’ वहीं उन्होंने दूसरी शायरी में लिखा है कि, ‘हम जानते थे टूटेगा मगर वादा हसीन था.’ हिमांशी खुराना ने दो और पोस्ट शेयर किए, जिसमें उन्होंने अपना दर्द-ए-दिल बयान किया.

himanshi

ये भी पढ़ें- ‘मेरे डैड की दुल्हन’: अम्बर और गुनीत का हुआ रोका, वीडियो वायरल

वीडिया किया शेयर

asim

हिमांशी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में ‘आई विल नेवर लव अगेन’ बज रहा है, जिसके बाद फैंस उनके ब्रेकअप के कयास लगा रहे हैं. हालांकि दोनों की तरफ से कोई औफिशयली नही है. हालांकि बीते दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘अफसोस करोगे’ की घोषणा करते हुए हिमांशी और असीम ने कहा था कि ये साथ में उनका आखिरी प्रोजेक्ट है.

सगाई और शादी की खबरें आती रहती हैं अक्सर

 

View this post on Instagram

 

#Afsoskroge keep watching

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

बिग बौस फेम कपल हिमांशी खुराना और असीम रियाज की शादी और सगाई की खबरें आए दिन फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं. हिमांशी खुराना अक्सर सोशल मीडिया पर एक डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती रहती है, जिसके बाद फैंस हमेशा यही अनुमान लगाते है कि ये रिंग उन्हें असीम रियाज से ही मिली है. वहीं एक फोटो में वह सिंदूर लगाए भी नजर आईं थीं, जिसके बाद फैंस उनके चोरी छिपे शादी की बात कर रहे थे.

बता दें, ‘बिग बॉस 13’ के दौरान असीम रियाज की गर्लफ्रेंड श्रुति तुली से जुड़ा सच  सामने आने पर सलमान खान ने असीम की खूब फटकार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने सलमान से वादा किया था कि वो हिमांशी खुराना का साथ हमेशा निभाएंगे. हालांकि अभी दोनों की ब्रेकअप की खबरों की पुष्टि नही हुई है.

क्या हो गया है Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का ब्रेकअप? पढ़ें खबर

बिग बौस का हर सीजन काफी सुर्खियां बटोरता है. वहीं 13वें सीजन की बात करें तो इस बार भी कई ऐसे ट्विस्ट और लव स्टोरी देखने को मिली, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. उन्हीं में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) की जोड़ी भी है. असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी (Himanshi Khurana) के प्यार ने फैंस का दिल और प्यार दोनों जीत लिया, लेकिन अब इसी बीच खबरें हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आइए आफको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

ट्वीट के जरिए दी जानकारी

दरअसल, हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हिमांशी ने 7 अप्रैल की रात में करीब सवा 12 बजे ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘हमें कोई भी साथ नहीं देखना चाहता.’ इसके साथ ही उन्होंने टूटे दिल वाला इमोजी भी बनाया है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: घर में दोबारा हुई हिमांशी खुराना की एंट्री, असीम ने शादी के लिए कर दिया प्रपोज

फोटोशूट में साथ आए थे नजर

हाल ही में एक मैगजीन के कवर पेज सामने आया था, जिसमें हिमांशी और असीम एक साथ दिखाई दिये। दोनों की इस फोटो में इनके बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी लेकिन अब ये ट्वीट किसी और तरफ इशारा कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Behind the scenes 😜😜😜 #kallasohnanai #himanshikhurana #asimriaz

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

बता दें कि असीम और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी बिग बॉस 13 से शुरू हुई थी, जिसके बाद फैंस को इनकी जोड़ी इतनी पसंद आई कि दोनों को असीमानशी कहकर बुलाने लग. वहीं शो खत्म होने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ क्वौलिटी टाइम बिताते हुए नजर आए थे. वही वह एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे, जिसमें नेहा कक्कड़ ने आवाज दी थी.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

BIGG BOSS: रश्मि से लेकर हिना खान तक गेम हारकर भी जीत गए ये कंटेस्टेंट, विनर्स को ऐसे दी मात

बिग बॉस भारतीय टेलीविजन पर सबसे प्रसिद्ध रियलिटी शो में से एक है. बिग बॉस के सात अलग-अलग भाषाओं में सात संस्करण हैं. Bigg Boss रियलिटी शो ने 2006 में हिंदी में डेब्यू किया, अब तक बिग बॉस के 13 सीज़न आ चुके हैं. इस शो में भाग लेने वाले कई प्रतियोगी रातोंरात फेमस होकर स्टार बन गए. शो बिग बॉस ने कई महत्वाकांक्षी अभिनेताओं और प्रतियोगियों के करियर को बनाया है. आइए हम कुछ बिग बौस के प्रतियोगियों के बारे में पता करते हैं, जिन्होंने बिग बॉस के विजेताओं से अधिक प्रसिद्धि और सफलता अर्जित की.

1-Bigg Boss Season 1

चलिए बात करते हैं Bigg Boss के सीजन 1 की. वैसे तो इस सीजन के विनर राहुल राय थे लेकिन लोगों को ये निर्णय काफी निराशा जनक लगा था. इस सीजन की 1 st runnerup रहीं कैरोल ग्रसीअस और 2 nd runnerup रहे रवि किशन को लोगों ने ज्यादा सराहा था. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

अमित साध

अमित साध बिग बॉस सीज़न 1 के प्रतियोगी थे, जिसे 2006 में अरशद वारसी ने होस्ट किया था. आज वे बॉलीवुड के चमकते अभिनेताओं में से एक हैं और उन्होंने सुल्तान, गोल्ड, सरकार 3, सुपर 30 आदि कई फिल्में की हैं.

ये भी पढ़ें- 44 की उम्र में दूसरी बार मां बनीं शिल्पा शेट्टी, हटकर है बेटी का नाम

राखी सावंत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on


राखी सावंत ने भी Bigg Boss के बाद काफी सुर्खियाँ बटोरी .वो Bigg Boss के बाद ‘राखी का स्वयंवर’ रियलिटी शो में नज़र आई .इसके बाद इन्होने कई मूवीज में आइटम नंबर भी किये.

2-Bigg Boss Season 2

Bigg Boss सीजन 2 की बात करें तो यह सीजन बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुआ था. इस सीजन के विनर थे आशुतोष कौशिक. इस सीजन के 1st रनरअप राजा चौधरी थे. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

राहुल महाजन

राहुल महाजन Bigg Boss सीजन 2 के प्रतियोगी थे .ये भी इस शो से काफी पॉपुलर हुए थे . Bigg Boss के बाद राहुल महाजन न्द्त्व के शो राहुल का स्वयंवर में नज़र आये थे जहाँ उन्होंने डिम्पी गांगुली से शादी की. इसके बाद राहुल अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते थे .

मोनिका बेदी

 

View this post on Instagram

 

So, tell me more about you??✨

A post shared by Monica Bedi (@memonicabedi) on

Bigg Boss सीजन 2 की प्रतियोगी रही मोनिका बेदी राहुल महाजन के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहीं. Bigg Boss से बहार आने के बाद मोनिका बेदी भी कई रियलिटी शो में दिखाई दी.उनका कहना था की Bigg Boss ने उनकी लाइफ बदल दी. इनके आलावा की पायल रोहतगी ,राजा चौधरी और  संभावना सेठ को भी कई shows ऑफर हुए.

ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स को माहिरा शर्मा का करारा जवाब, आलिया जैसी ड्रेस पहनने की वजह से हुई थीं TROLL

3- Bigg Boss Season 3

Bigg Boss का तीसरा सीजन 2009 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे बिंदु दारा सिंह . इनकी जीत को लेकर लोगों में मिली जुली प्रतिक्रिया थी. इस सीजन के 1 st  runnerup प्रवेश राना थे. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

प्रवेश राना

bigg boss से निकलने के बाद प्रवेश राना  ने भारत के बहुत से फैशन वीक्स जैसे लैक्मे फैशन वीक, विल्स इण्डिया फैशन वीक, मेन्स फैशन वीक, कूटर फैशन वीक इत्यादि में सभी शीर्ष डिज़ायनरों जैसे रोहित बाल, मनीष मलहोत्रा, वरुण बेहल, विक्रम पण्डित, रॉकी एस, मनीष गुप्ता इत्यादि के कलेक्श्न पहनकर ramp  walk  किया  हैं. राना ने ZOOM और स्टार वन जैसे टीवी चैनलों पर भी एंकरिंग का काम किया है.

4- Bigg Boss Season 4

Bigg Boss का चौथा सीजन 2010  में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी .इस सीजन के 1 st runnerup दलीप सिंह राना (खली ) थे. लोगों ने खली की पॉपुलैरिटी को देखकर कयास लगा रखे थे की वो ही इस सीजन के विनर होंगे.पर श्वेता तिवारी ने बाज़ी मार ली.

श्वेता तिवारी

इस सीजन के बाद सबसे ज्यादा जिस contestant ने प्रसिद्धि पायी है वो खुद श्वेता तिवारी ही है. 2013 में, उन्होंने परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी : में स्वीटी अहलूवालिया की भूमिका निभाई.  2015 में, उन्होंने  TV शो बेगूसराय में बिंदिया रानी की भूमिका निभाई. इन दोनों shows के लिए इन्हें best actress का अवार्ड भी मिला था. आज कल श्वेता तिवारी sony चैनल पर प्रसारित  एक tv शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में नज़र आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी से ब्रेकअप के बाद ‘ये रिश्ता’ के सेट पर इस शख्स के साथ टाइम बिताते हैं मोहसिन, शेयर की PHOTOS

5- Bigg Boss Season 5

Bigg Boss  का पांचवा सीजन 2011 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस जूही परमार .इस सीजन की 1st runnerup थी एक्ट्रेस महक चहल. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की….

सनी लियोनी


हां, हम सभी सनी लियोन को जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस सीजन 5, 2011 में सनी लियोन की वाइल्ड कार्ड एंट्री थी.उन्होंने 49 वें दिन घर में प्रवेश किया था और 91 वें दिन वो घर से evicted हो गयी थी. बिग बॉस में रहने के दौरान, महेश भट्ट घर के अंदर गए थे और उन्होंने सनी को अपनी फिल्म में शाइन  किया था . सनी लियोन ने 2012 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म 2 से डेब्यू किया.इस फिल्म के बाद से सनी के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए.और उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया.

6-Bigg Boss Season 6

Bigg Boss का छठा सीजन 2012 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया. इस सीजन के 1st  runnerup  इमाम सिद्दीकी थे.

सना खान

 

View this post on Instagram

 

? . . . . #sanakhan #bhavnagar #event #styledbyme #makeupbyme

A post shared by Sana Khaan (@sanakhaan21) on

इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की सना खान-सना खान  को 2012 में बिग बॉस सीजन 6 से बहुत लोकप्रियता मिली. Bigg Boss से बहार आने के बाद सना खान को सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में एक रोल मिला. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘वज़ह तुम हो’ में भी मुख्य भूमिका मिली .

7- Bigg Boss Season 7

Bigg Boss का सातवाँ सीजन 2013 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस गौहर खान. इस सीजन की 1st runnerup थी एक्ट्रेस तनीषा मुख़र्जी.

गौहर खान

इस सीजन के बाद सबसे ज्यादा जिस contestant  ने प्रसिद्धि पायी है वो खुद गौहर खान है.गौहर खान ने Bigg Boss के बाद ‘राहत फ़तेह अली खां ‘के एल्बम में काम किया था. जिसमे उनके co-star कुशाल tondon थे. इसके बाद वो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) और बेगम जान (2017) जैसी फिल्मों में भी नज़र आई.

8- Bigg Boss Season 8

Bigg Boss  का आठवां सीजन 2014 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे एक्टर गौतम गुलाटी. इस सीजन की 1 st runnerup थी करिश्मा तन्ना .

 

View this post on Instagram

 

Inspi(red) ❤️ . #potd #instagram #red #love #colors

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

इस सीजन के विजेता भले ही गौतम गुलाटी रहे हो लेकिन Bigg Boss के बाद करिश्मा तन्ना के  करियर ग्राफ में एक बड़ा उछाल आया. बिग बॉस के बाद, उन्होंने झलक दिखला जा 9, नागिन 3, क़यामत की रात, खतरों के खिलाड़ी 10 जैसी कई टीवी परियोजनाओं को चुना, जो 2020 में प्रसारित होंगी.वह फिल्म संजू में भी दिखाई दी.

9– Bigg Boss Season 9

Bigg Boss का नौवां सीजन 2015 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके  विनर थे प्रिंस नरूला. इस सीजन के 1 st runnerup थे रिशभ सिन्हा. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

नोरा फतेही

 

View this post on Instagram

 

SHOW TIME TONIGHT?? A Ce Soir Paris ?? باريس واش نايضة اليوم بالليل؟

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

2015 में नोरा फतेही बिग बॉस सीजन 9 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं. नोरा एक कनाडाई डांसर हैं . उनके पास दिलबर दिलबर, साकी साकी जैसे सुपरहिट गाने हैं. सलमान खान अभिनीत भारत में उन्हें एक छोटी भूमिका भी मिली.नोरा फिल्म एबीसीडी 3 में भी  नजर आई .उन्होंने और भी कई मूवीज में आइटम song किये हैं और जो बहुत ज्यादा पोपुलर भी हुए है.

10- Bigg Boss Season 10

Bigg Boss  का दसवां  सीजन 2016  में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे मनवीर गुर्जर. इस सीजन की 1 st runnerup बानी j थी. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

मोनालिसा

 

View this post on Instagram

 

Just Between “You And Me “…. #posers #happy #greatbonding #bffs #saturday #vibes #weekend #loveyou @niyatifatnani

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा एक भोजपुरी अभिनेत्री हैं जो 2016 में सीजन 10 में बिग बॉस की प्रतियोगी थीं. bigg boss से निकलने के बाद मोनालिसा ने कई tv shows किये. वो स्टार प्लस के tv शो ‘नज़र’ में भी नज़र आई. उन्होंने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड विक्रम सिंह राजपूत के साथ घर के अंदर शादी की. मोना लिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है और उन्होंने 125 से अधिक भोजपुरी फिल्में की हैं.

मनु पंजाबी

एक और कॉमनर जो बिग बॉस में अपनी उपस्थिति के साथ प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे, वह मनु पंजाबी हैं. जयपुर का रहने वाले  ये contestant  इस शो में काफी आगे निकल गया और अब उसका अपना यूट्यूब चैनल ’मैं मनु हूँ ‘ है जहाँ वह सेलेब्रिटी मेहमानों और आम लोगों के साथ बातचीत करते  हुआ दिखाई देते है.

11- Bigg Boss Season 11

Bigg Boss  का ग्यारहवां सीजन 2017 में टेलीकास्ट हुआ था. एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इसकी विनर थी. इस सीजन की 1st runnerup हिना खान थी. हिना ने शिल्पा शिंदे को कड़ी टक्कर दी थी. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

हिना खान

Bigg Boss में जाने के बाद हिना खान की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गयी. Bigg Boss से बाहर आने के बाद हिना खान ने ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ में कोमोलिका का किरदार निभाया. हाल ही में उन्होंने अर्जित सिंह की एल्बम रांझना में लीड रोल किया, जिसमें उनके co-star थे प्रियांक शर्मा. उन्होंने एक बॉलीवुड मूवी ‘hacked ‘ से डेब्यू भी किया है.

सपना चौधरी

एक डांसर और गायिका, सपना चौधरी अपने गृह राज्य हरियाणा में पहले से ही काफी लोकप्रिय थीं. वह 2017 में में बिग बॉस 11 के घर में आई थीं. लेकिन इस  रियलिटी शो मेंने उन्हें एक अलग पहचान दी. अपने शानदार डांस मूव्स और मुखर स्वभाव के साथ, सपना ने पूरे देश में दिल जीतने में कामयाबी हासिल की .सपना अब बड़े बड़े shows में अक्सर उत्साह के साथ स्टेज पर परफॉर्म करती हैं. सपना चौधरी ने बिग बॉस के कुछ म्यूजिक वीडियो पोस्ट भी किए हैं.

12- Bigg Boss Season 12

Bigg Boss  का बारहवां सीजन 2018 में टेलीकास्ट हुआ था. इसकी विनर थी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़. इस सीजन के 1st runnerup थे. S. श्रीसांत. दीपिका कक्कड़ निस्संदेह सबसे लोकप्रिय भारतीय टीवी अभिनेत्रियों में से एक हैं.वो  TV के पोपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर भारद्वाज के  किरदार में काफी लोकप्रिय हुई .bigg boss के बाद दीपिका को ‘कहाँ हम कहाँ तुम’ सीरियल में लीड रोल मिला.

दीपक ठाकुर

‘बिग बॉस सीजन 12’ का फिनाले खत्म होते ही दीपक ठाकुर को ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 10’ ऑफर हुआ था. दीपक को ‘बिग बॉस’ के ही कंटेस्टेंट रहे करणवीर बोहरा ने अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में गाने का ऑफर दिया. इस फिल्म का नाम ‘हमें तुमसे प्यार इतना’ हैं. इस फिल्म के हीरो खुद करणवीर हैं. इसके अलावा दीपक के पास रियलिटी शो का अगला सीजन भी है. ऐसे में इतना तो साफ है ‘बिग बॉस’ के सभी 13 कंटेस्टेंट में से जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा फायदा मिला है वह दीपक ठाकुर ही हैं.

13-Bigg Boss Season 13

सिद्धार्थ शुक्ला, जो 2019 के सबसे अधिक खोजे जाने वाले भारतीय टीवी अभिनेताओं में से एक थे, ने बिग बॉस 13 का खिताब जीता . पर इनकी जीत को लेकर लोगों में मिली जुली प्रतिक्रिया भी थी. अगर बात 1 st runnerup की करें तो आसिम रिआज़ ने सिद्धार्थ शुक्ल को कड़ी टक्कर दी थी. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

शहनाज़ गिल और परस छाबरा

इन contestant ने भले ही विनर का ख़िताब न जीता हो पर इन्होने लोगों के दिल जरूर जीते है.इनकी बढती फैन फोल्लोविंग के कारण कलर्स चैनल bigg boss ख़त्म होने के 1 दिन बाद ही एक नया शो लेकर आये हैं.जिसमे ये दोनों अपने अपने लाइफ पार्टनर ढूंढते नज़र आयेंगे.

सिद्धार्थ शुक्ला से पहले ये 12 लोग बने चुके हैं Bigg Boss के Winner

कलर्स के पॉपुलर टीवी शो बिग बौस सीजन 13 का फिनाले हो गया है, जिसमें विनर बने हैं सिद्धार्थ शुक्ला. आज हम आपको  Bigg Boss के अब तक के winners और उनकी प्राइज मनी के बारें में. तो आइये जानते है–

1-Bigg Boss Season 1

Bigg Boss का पहला सीजन 2006 में टेलीकास्ट हुआ था और इस सीजन  के विनर थे एक्टर राहुल रॉय और इनकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss  हिंदी के पहले सीज़न को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. राहुल रॉय एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता और मॉडल हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से की थी.

2-Bigg Boss Season 2

Bigg Boss का दूसरा सीजन 2008 में टेलीकास्ट हुआ था और इस सीजन  के विनर थे एक्टर आशुतोष कौशिक और इनकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss के दूसरे सीज़न को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था. आशुतोष कौशिक एक भारतीय टीवी अभिनेता है और 2007 में एमटीवी हीरो होंडा रोडीज़ 5 के विजेता भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day पर मोहेना कुमारी ने पति के लिए लिखा ये रोमांटिक मैसेज, 4 महीने पहले हुई थी शादी

3- Bigg Boss Season 3

Bigg Boss का तीसरा सीजन 2009 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे बिंदु दारा सिंह और और उनकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss के तीसरे सीजन को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. विंदू दारा सिंह भारतीय फिल्म जगत के एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं. उन्होंने 1994 की फिल्म ‘करण’ के साथ हिंदी फिल्म जगत में अपने अभिनय की शुरुआत की और एक पंजाबी फिल्म, ‘रब दियां  राखां’  में अभिनय किया, जिसे उनके पिता दारा सिंह ने निर्देशित किया था. साइड अभिनेता के रूप में भी उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है.

4- Bigg Boss Season 4

Bigg Boss का चौथा सीजन 2010 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी और इनकी प्राइज मनी भी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss  के चौथे सीजन को अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. श्वेता तिवारी एक भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जो स्टार प्लस के पॉपुलर शो  ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में प्रेरणा के रोले में काफी लोकप्रिय हुई.

5- Bigg Boss Season 5

Bigg Boss  का पांचवा सीजन 2011 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस जूही परमार और इनकी प्राइज मनी भी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss  के पांचवे सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. एक्ट्रेस जूही परमार एक भारतीय टीवी अभिनेत्री है, जो स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन ‘में कुमकुम के रोले में काफी पौपुलर हुई.

6-Bigg Boss Season 6

Bigg Boss का छठा सीजन 2012 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया और इनकी प्राइज मनी भी थी 1 करोड़  रुपए. Bigg Boss  के छठे  सीजन को भी अभिनेता सलमान खान  ने होस्ट किया था. उर्वशी ढोलकिया एक भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जो स्टार प्लस के पॉपुलर शो  ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में कोमोलिका  के रोल में काफी लोकप्रिय हुई.

7- Bigg Boss Season 7

Bigg Boss का सातवां सीजन 2013 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस गौहर खान और इनकी प्राइज मनी भी थी 1 करोड़ रुपए. Bigg Boss  के सातवे  सीजन को भी अभिनेता सलमान खान  ने होस्ट किया था.

गौहर खान एक भारतीय टीवी अभिनेत्री और मॉडल हैं. टीवी शो में अभिनय के अलावा, उन्होंने कई  बॉलीवुड फिल्म रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर (2009), रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) और बेगम जान (2017) जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें- Mohsin Khan ने Shivangi Joshi के बिना मनाया वेलेंटाइन डे, ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने यूं थामा हाथ

8- Bigg Boss Season 8

Bigg Boss  का आठवां सीजन 2014 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे एक्टर गौतम गुलाटी  और इनकी प्राइज मनी भी थी 1 करोड़  रुपए. Bigg Boss  के आठवे सीजन को भी अभिनेता सलमान खान  ने होस्ट किया था. गौतम गुलाटी एक भारतीय टीवी अभिनेता और मॉडल हैं, जिन्हें ‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘दीया और बाती हम में’ उनकी हास्य भूमिका के लिए जाना जाता है.

9– Bigg Boss Season 9

Bigg Boss का नौवां सीजन 2015 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे प्रिंस नरूला और इनकी प्राइज मनी 50 लाख रुपए थी. Bigg Boss  के नौवें सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. प्रिंस नरूला एमटीवी रोडीज़ 12 के विजेता रह चुके है इसके आलावा उन्होंने कई अन्य रियलिटी टीवी शो के खिताब भी जीतेहैं.

10— Bigg Boss Season 10

Bigg Boss  का दसवां सीजन 2016 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके  विनर थे मनवीर गुर्जर और इनकी प्राइज मनी थी. 50 लाख रुपए. Bigg Boss  के दसवें सीजन को भी अभिनेता सलमान खान  ने होस्ट किया था. मनवीर गुर्जर ने  बानी जे, लोपामुद्रा राउत, रोहन मेहरा, गौरव चोपड़ा और मोनालिसा जैसी लोकप्रिय हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए, बिग बॉस सीजन 10 के विजेता बने थे.

11- Bigg Boss Season 11

Bigg Boss  का ग्यारहवां सीजन 2017 में टेलीकास्ट हुआ था. इसकी विनर थी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और इनकी प्राइज मनी थी 44 लाख रुपए. Bigg Boss  के ग्यारहवें सीजन को भी अभिनेता सलमान खान  ने होस्ट किया था. शिल्पा शिंदे एक भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जो TV के पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी के किरदार में काफी लोकप्रिय हुई .

12- Bigg Boss Season 12

Bigg Boss  का बारहवां सीजन 2018 में टेलीकास्ट हुआ था. इसकी विनर थी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और इनकी प्राइज मनी थी 30 लाख रुपए. Bigg Boss  के ग्यारहवें  सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. दीपिका कक्कड़ निस्संदेह सबसे लोकप्रिय भारतीय टीवी अभिनेत्रियों में से एक हैं. वो TV के पोपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर भारद्वाज के किरदार में काफी लोकप्रिय हुई.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS13 के फिनाले के बाद पारस छाबड़ा के साथ मिलकर स्वयंवर रचाएगी शहनाज गिल

13-Bigg Boss Season 13

Bigg Boss 13 का ग्रैंड फिनाले आखिरकार 15 फरवरी, 2020 को प्रसारित हो गया. जी हां, Bigg Boss  13 के विजेता के नाम की घोषणा की गई है. जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला, जो 2019 के सबसे अधिक खोजे जाने वाले भारतीय टीवी अभिनेताओं में से एक थे, ने बिग बॉस 13 का खिताब जीता है और इनकी प्राइज मनी है 50 लाख रुपए. Bigg Boss  के इस सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने ही होस्ट किया है.

BIGG BOSS13 के फिनाले के बाद पारस छाबड़ा के साथ मिलकर स्वयंवर रचाएगी शहनाज गिल

जल्दी ही BIGG BOSS 13 का 15 फरवरी को फिनाले होने वाला है. शो की टीआरपी के साथ कंटेस्टेंट की फैन फौलोइंग भी बढ़ गई है. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की बात करें तो उनकी फैन फौलोइंग के चलते वह कलर्स एक नये शो शहनाज गिल की शादी (Shehnaaz Gill Ki Shaadi) में नजर आने वाली हैं, जिसका प्रोमो लौंच हो गया है, जिसमें सिद्धार्थ होस्ट बनकर नजर आने वाले हैं. वहीं इसी के साथ पारस छाबड़ा भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. आइए आपको दिखाते हैं शो के प्रोमो की खास झलक…

शो का नया प्रोमो हुआ रिलीज

कलर्स चैनल शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के साथ एक खास शो में शादी करते हुए नजर आने वाले हैं, लेकिन खास बात ये है कि शो में शहनाज और पारस अपना-अपना जीवनसाथी ढूंढंगे.

ये भी पढ़ें- Velentaines से पहले पति के साथ रोमेंटिक अंदाज में नजर आईं Mohena Singh, देखें फोटोज

बिग बौस में हिट है सिड-नाज की जोड़ी

बिग बौस के 13वें सीजन की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) शो में एक-दूसरे के साथ जहां फ्लर्ट करते नजर आते हैं तो वहीं हाल ही में दोनों के बीच नोकझोंक और लड़ाई की भी शुरू हो चुकी है.

शहनाज गिल के दिल में है सिड के लिए सौफ्ट कौर्नर

शो में देखा जाए तो शहनाज के दिल में सिड के लिए एक सौफ्ट कौर्नर देखने को मिलता है. वहीं अगर सिद्धार्थ शुक्ला शो को होस्ट करेंगे तो देखना दिलचस्प होगा कि शहनाज को कैसे एक परफेक्ट दूल्हा मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

Kaisi hogi @parasvchhabrra ki dulhan? Dekhiye #MujhseShaadiKaroge mein, 17th Feb se Mon-Fri 10:30 PM.

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या रानी के प्रोत्साहन से राजा अपने हक की माँग कर पाएगा?

बता दें, इस से पहले शहनाज की शादी के कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वह दुल्हन के लुक में नजर आईं थी.

Bigg Boss 13: क्या Shehnaaz Gill की जगह Asim Riaz का होगा स्वयंवर, जानें यहां

बिग बौस सीजन 13 जल्द ही अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाला है, जिससे पहले ही शो के पौपुलर कंटेस्टेंट के हाथ नए शो लग गए हैं. हाल ही में खबर थी कि शो के पौपुलर कंटेस्टेंट में से एक शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) टीवी पर स्वयंवर रचाएंगी, जिस शो को सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla)होस्ट करेंगे. लेकिन अब खबर ही की शहनाज के स्वयंवर ले पहले असीम रियाज (Asim Riaz) का स्वयंवर होने की खबर है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

शहनाज की जगह असीम की हो सकती है शादी

कश्मीरी मौडल असीम रियाज (Asim Riaz) की रियलिटी शो में एंट्री के बाद उनकी पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई है, जिसके काऱण असीम के फैन्स शहनाज की जगह उनकी शादी देखना चाहते हैं. दूसरी तरफ शहनाज की शादी को लेकर भी परिवार की हां नही है, जिसके चलते फैन्स को शहनाज की शादी के लिए इंतजार करना पड़ेगा. वह बात अलग है कि अभी तक इस शो की कोई औफिशयल अनाउंसमेंट नही हुई है.

ये भी पढ़ें- फैमिली फंक्शन में पति संग जमकर मस्ती करतीं नजर आईं नुसरत जहां, PHOTOS VIRAL

शहनाज के भाई ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

??? 50 saal extend #shehnaazgill #biggboss13 @welcometogauthamcity @kartikaaryan @beingsalmankhan @colorstv @goldmediaa

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

दरअसल, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के परिवार ने इस समय स्वयंवर का औफर का स्वीकार करने से मना कर दिया है. साथ ही शहनाज (Shehnaaz Gill) के भाई ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘हमारे पास चैनल के मैनेजर आए थे उन्होंने ने हमसे बात भी इस बारे में बात की थी, लेकिन अभी के लिए हमने इस औफर को ठुकरा दिया है. क्योंकि यह फैसला पूरे परिवार का है.’

शहनाज के मिलेगी इतनी रकम

 

View this post on Instagram

 

Thankyou so much guys for your unconditional love. ??❤️ #shehnaazgill #biggboss13 @colorstv @goldmediaa

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

खबरों की मानें तो, अगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और उनके परिवार वाले इस शो के लिए तैयार होते है तो उनको 1.5 करोड़ रुपये दिया जाएगा. वहीं अब देखना ये है कि शहनाज या असीम के स्वयंवर से किसका स्वयंवर होगा.

 

View this post on Instagram

 

?? #shehnaazgill #biggboss13 @colorstv @goldmediaa outfit – @kirensandhu_designer

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS से बाहर आते ही होगा शहनाज का स्वयंवर, सिद्धार्थ कराएंगे शादी   

बता दें, शो में इन दिनों फिनाले की दौड़ में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट कड़ी मेहनत कर रहे हैं. साथ ही हर टास्क में अपनी जी जान लगा रहे हैं.

BIGG BOSS 13: टास्क के दौरान बेहोश हुईं हिमांशी खुराना, प्रोमो हुआ रिलीज

‘बिग बौस 13’ में आए दिन नए-नए हंगामे होते रहते है. हर कंटेस्टेंट जीतने के लिए बेताब है. बीते दिनों घर में कैप्टेंसी टास्क में हर कंटेस्टेंट का साथ देने के लिए उनके कनेक्शन आए. वहीं इन कनेक्शन्स में सबसे ज्यादा इंतजार फैंस को हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का था. वहीं अब घर में हिमांशी के साथ ऐसा हुआ कि असीम रियाज (Asim Riaz) घबरा गए. आइए आपको बताते हैं क्या हुआ शो में खास…

हिमांशी हुई बेहाश

मेकर्स ने वीकेंड से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज किया है, जिससे हिमांशी और असीम के फैंस को झटका लगने वाला है. दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया है कि टास्क के ‘नोटों की बारिश’ के दौरान भागा-दौड़ी के बीच हिमांशी खुराना को चोट लग जाएगी और वह टास्क के बीचों-बीच ही बेहोश हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: घर में दोबारा हुई हिमांशी खुराना की एंट्री, असीम ने शादी के लिए कर दिया प्रपोज

घबरा गए असीम

इसी के साथ प्रोमो में ये भी दिखाया गया है कि हिमांशी खुराना के बेहोश होने पर असीम घबरा जाएंगे, दूसरी तरफ हिमांशी की हालत इतनी बिगड़ जाएगी कि वह सांस लेना भी बंद कर देगी, ऐसे में असीम रियाज के साथ-साथ घर के सभी सदस्य हैरान-परेशान हो जाएंगे.

असीम कर चुके हैं प्यार का इजहार

आप सभी जानते हैं कि हिमांशी की शो में दोबारा एंट्री होते ही असीम रियाज, हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं, जबकि विकास गुप्ता ने शहनाज को शो से बाहर उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में बताया था.

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी ने धूमधाम से मनाई मम्मी-पापा की एनिवर्सरी, नहीं दिखे मोहसिन खान

बता दें, वीकेंड के वार स्पेशल में आज घर का एक सदस्य घर से बाहर होने वाला है, जिसमें सबसे पहला नाम विशाल आदित्य सिंह का आ रहा है. वहीं शो में दोबारा एंट्री लेने वाले शो में कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन भी शो से चले जाएंगे. अब देखना ये है कि इससे असीम और हिमांशी दोबारा घर से दूर चले जाएंगे.

BIGG BOSS 13: घर में दोबारा हुई हिमांशी खुराना की एंट्री, असीम ने शादी के लिए कर दिया प्रपोज

कलर्स के शो, ‘बिग बौस 13’ में नए-नए ट्विस्ट जारी हैं. हाल ही में हमने आपको हिमांशी खुराना के बिग बौस के घर में एंट्री करने की बात बताई थी. साथ ही हिमांशी का नए लुक के बारे में भी बताया था, जिसके बाद फैंस उनके घर में एंट्री का इंतजार कर रहे थे. अब फैंस का इंतजार आज रात खत्म होने वाला है. हिमांशी मंगलवार के एपिसोड में बिग बौस हाउस में एंट्री लेने वाली हैं. आइए आपको दिखाते हैं कैसी होगी हिमांशी की शो में एंट्री…

नए प्रोमो में ऐसे दिखे हिमांशी-असीम

बिग बौस हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री में हिमांशी खुराना की घर में वापसी हो चुकी है. सोशल मीडिया पर शो मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि हिमांशी खुराना जैसे ही बिग बौस के घर में एंट्री लेंगी वैसे ही असीम रियाज ख़ुशी से उछल पड़ेंगे और अपना खूब प्यार हिमांशी पर बरसाएंगे. वहीं इस खास पल को और भी खूबसूरत बनाते हुए आसिम रियाज, हिमांशी खुराना को प्रपोज करते नजर आएंगे और कहेंगे कि ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी.’

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

हिमांशी खुराना का ये लुक हुआ था वायरल

 

View this post on Instagram

 

Tu hi to meri dost hai?❤️ #asinaaz#asimriaz#shehnazgill#biggboss13

A post shared by bigg boss 13 (@reality_updates__) on

हाल ही में घर में एंट्री लेने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में हिमांशी खुराना रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं थी. हेयरस्टाइल की बात करें तो हिमांशी ने बाल छोटे करा लिए हैं, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. हिमांशी खुराना की ये फोटोड सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसके बाद उनके फैंस इस लुक की तारीफ कर रहे हैं.

असीम रियाज को ठहराया था हिंमाशी के ब्रेकअप को जिम्मेदार

शो के होस्ट सलमान खान ने भी वीकेंड एपिसोड में हिमांशी खुराना के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि ‘ फिलहाल सिंगल हैं और उनकी सगाई टूट गई हैं.’ साथ ही इसका जिम्मेदार असीम को ठहराया था. वहीं हिमांशी ने भी आसिम से सोशल मीडिया पर एक ट्विवट के जरिए माफी मांगी थी.

 

View this post on Instagram

 

?? you are my meow meow

A post shared by Himanshi Khurana ? (daddu) (@iamhimanshikhurana) on

बता दें, असीम रियाज से रिश्ता जोड़ने के लिए हिमांशी खुराना ने अपना पुराना रिश्ता तोड़ लिया है. हिमांशी खुराना पहले ही बिग बौस की कंटेस्टेंट रहते हुए आसिम को अपने बौयफ्रेंड के बारे में बताया था, जिसके बावजूद आसिम ने हिमांशी से अपने प्यार का इजहार किया.

ये भी पढ़ें- पति सुयश रावत संग ठुमके लगाती नजर आईं मोहेना कुमारी, VIDEO VIRAL

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें