बिग बॉस 14 के घर में होगी असीम रियाज की एंट्री! जानें क्या है सच

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में आए दिन नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं शो के पुराने सीजन्स का हिस्सा रह चुके सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान की एंट्री के बाद शो में तड़का लगता दिख रहा है. इसी बीच खबर है कि असीम रियाज भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सोशलमीडिया पर असीम रियाज को लाने की है मांग

सिद्धार्थ शुक्ला के शो में आने के बाद फैंस असीम रियाज को ‘बिग बॉस 14’ के घर में लाने के लिए मेकर्स से मांग कर रहे हैं. वहीं खबरों की मानें तो मेकर्स ने असीम रियाज को ‘बिग बॉस 14’ के घर में लाने के लिए अप्रोच किया है, जिसके चलते  असीम रियाज को मोटी रकम भी देने की कोशिश की जा रही हैं. हालांकि बाद में ये खबर झूठ निकली है.

ये भी पढ़ें- शादी के 7 साल बाद अनीता हसनंदानी ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, सता रही है ये चिंता

हिमांशी खुराना से ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं रियाज

 

View this post on Instagram

 

#afsoskaroge keep watching

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

बिग बौस के घर से शुरू हुई हिमांशी खुराना और असीम रियाज की लव स्टोरी का आखिरकार अंत हो गया है, जिसके बाद से असीम सुर्खियों में आ गए हैं. हालांकि अगर असीम बिग बौस 14 का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें सलमान खान का गुस्सा देखने को मिलने वाला है. क्योंकि सलमान से असीम ने हिमांशी को ना छोड़ने का वादा किया था.

बता दें, ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने वाले स्टार्स को शो के मेकर्स ने मोटी रकम दी गई है. वहीं खबरों की मानें तो सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला को ‘बिग बॉस 14’ में 2 हफ्ते रहने के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं. वहीं पौपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने दो हफ्ते के लिए 72 लाख रुपए फीस मेकर्स से वसूली है.

ये भी पढ़ें- त्यौहार शांति से मनाना पसंद करती हूं – निक्की शर्मा

बिग बौस 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप! पोस्ट में खुलासा

 कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में सुर्खियां बटोरने वाले कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई है. दरअसल, गोवा में गाने की शूटिंग करने पहुंची हिमांशी खुराना ने कुछ फोटोज और वीडियो पोस्ट की हैं, जिसे देखकर उनके दर्द का पता चल रहा है. वहीं फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है सच…

शायरी से खींचा फैंस का ध्यान

सोशलमीडिया पर हिमांशी खुराना ने पहली शायरी में लिखा है कि, ‘चुप हूं मगर कमजोर नहीं….’ वहीं उन्होंने दूसरी शायरी में लिखा है कि, ‘हम जानते थे टूटेगा मगर वादा हसीन था.’ हिमांशी खुराना ने दो और पोस्ट शेयर किए, जिसमें उन्होंने अपना दर्द-ए-दिल बयान किया.

himanshi

ये भी पढ़ें- ‘मेरे डैड की दुल्हन’: अम्बर और गुनीत का हुआ रोका, वीडियो वायरल

वीडिया किया शेयर

asim

हिमांशी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में ‘आई विल नेवर लव अगेन’ बज रहा है, जिसके बाद फैंस उनके ब्रेकअप के कयास लगा रहे हैं. हालांकि दोनों की तरफ से कोई औफिशयली नही है. हालांकि बीते दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘अफसोस करोगे’ की घोषणा करते हुए हिमांशी और असीम ने कहा था कि ये साथ में उनका आखिरी प्रोजेक्ट है.

सगाई और शादी की खबरें आती रहती हैं अक्सर

 

View this post on Instagram

 

#Afsoskroge keep watching

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

बिग बौस फेम कपल हिमांशी खुराना और असीम रियाज की शादी और सगाई की खबरें आए दिन फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं. हिमांशी खुराना अक्सर सोशल मीडिया पर एक डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती रहती है, जिसके बाद फैंस हमेशा यही अनुमान लगाते है कि ये रिंग उन्हें असीम रियाज से ही मिली है. वहीं एक फोटो में वह सिंदूर लगाए भी नजर आईं थीं, जिसके बाद फैंस उनके चोरी छिपे शादी की बात कर रहे थे.

बता दें, ‘बिग बॉस 13’ के दौरान असीम रियाज की गर्लफ्रेंड श्रुति तुली से जुड़ा सच  सामने आने पर सलमान खान ने असीम की खूब फटकार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने सलमान से वादा किया था कि वो हिमांशी खुराना का साथ हमेशा निभाएंगे. हालांकि अभी दोनों की ब्रेकअप की खबरों की पुष्टि नही हुई है.

क्या हो गया है Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का ब्रेकअप? पढ़ें खबर

बिग बौस का हर सीजन काफी सुर्खियां बटोरता है. वहीं 13वें सीजन की बात करें तो इस बार भी कई ऐसे ट्विस्ट और लव स्टोरी देखने को मिली, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. उन्हीं में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) की जोड़ी भी है. असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी (Himanshi Khurana) के प्यार ने फैंस का दिल और प्यार दोनों जीत लिया, लेकिन अब इसी बीच खबरें हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आइए आफको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

ट्वीट के जरिए दी जानकारी

दरअसल, हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हिमांशी ने 7 अप्रैल की रात में करीब सवा 12 बजे ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘हमें कोई भी साथ नहीं देखना चाहता.’ इसके साथ ही उन्होंने टूटे दिल वाला इमोजी भी बनाया है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: घर में दोबारा हुई हिमांशी खुराना की एंट्री, असीम ने शादी के लिए कर दिया प्रपोज

फोटोशूट में साथ आए थे नजर

हाल ही में एक मैगजीन के कवर पेज सामने आया था, जिसमें हिमांशी और असीम एक साथ दिखाई दिये। दोनों की इस फोटो में इनके बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी लेकिन अब ये ट्वीट किसी और तरफ इशारा कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Behind the scenes 😜😜😜 #kallasohnanai #himanshikhurana #asimriaz

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

बता दें कि असीम और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी बिग बॉस 13 से शुरू हुई थी, जिसके बाद फैंस को इनकी जोड़ी इतनी पसंद आई कि दोनों को असीमानशी कहकर बुलाने लग. वहीं शो खत्म होने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ क्वौलिटी टाइम बिताते हुए नजर आए थे. वही वह एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे, जिसमें नेहा कक्कड़ ने आवाज दी थी.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें