Bigg Boss 13: क्या Shehnaaz Gill की जगह Asim Riaz का होगा स्वयंवर, जानें यहां

बिग बौस सीजन 13 जल्द ही अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाला है, जिससे पहले ही शो के पौपुलर कंटेस्टेंट के हाथ नए शो लग गए हैं. हाल ही में खबर थी कि शो के पौपुलर कंटेस्टेंट में से एक शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) टीवी पर स्वयंवर रचाएंगी, जिस शो को सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla)होस्ट करेंगे. लेकिन अब खबर ही की शहनाज के स्वयंवर ले पहले असीम रियाज (Asim Riaz) का स्वयंवर होने की खबर है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

शहनाज की जगह असीम की हो सकती है शादी

कश्मीरी मौडल असीम रियाज (Asim Riaz) की रियलिटी शो में एंट्री के बाद उनकी पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई है, जिसके काऱण असीम के फैन्स शहनाज की जगह उनकी शादी देखना चाहते हैं. दूसरी तरफ शहनाज की शादी को लेकर भी परिवार की हां नही है, जिसके चलते फैन्स को शहनाज की शादी के लिए इंतजार करना पड़ेगा. वह बात अलग है कि अभी तक इस शो की कोई औफिशयल अनाउंसमेंट नही हुई है.

ये भी पढ़ें- फैमिली फंक्शन में पति संग जमकर मस्ती करतीं नजर आईं नुसरत जहां, PHOTOS VIRAL

शहनाज के भाई ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

??? 50 saal extend #shehnaazgill #biggboss13 @welcometogauthamcity @kartikaaryan @beingsalmankhan @colorstv @goldmediaa

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

दरअसल, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के परिवार ने इस समय स्वयंवर का औफर का स्वीकार करने से मना कर दिया है. साथ ही शहनाज (Shehnaaz Gill) के भाई ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘हमारे पास चैनल के मैनेजर आए थे उन्होंने ने हमसे बात भी इस बारे में बात की थी, लेकिन अभी के लिए हमने इस औफर को ठुकरा दिया है. क्योंकि यह फैसला पूरे परिवार का है.’

शहनाज के मिलेगी इतनी रकम

 

View this post on Instagram

 

Thankyou so much guys for your unconditional love. ??❤️ #shehnaazgill #biggboss13 @colorstv @goldmediaa

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

खबरों की मानें तो, अगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और उनके परिवार वाले इस शो के लिए तैयार होते है तो उनको 1.5 करोड़ रुपये दिया जाएगा. वहीं अब देखना ये है कि शहनाज या असीम के स्वयंवर से किसका स्वयंवर होगा.

 

View this post on Instagram

 

?? #shehnaazgill #biggboss13 @colorstv @goldmediaa outfit – @kirensandhu_designer

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS से बाहर आते ही होगा शहनाज का स्वयंवर, सिद्धार्थ कराएंगे शादी   

बता दें, शो में इन दिनों फिनाले की दौड़ में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट कड़ी मेहनत कर रहे हैं. साथ ही हर टास्क में अपनी जी जान लगा रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें