कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके चलते छोटी बोंदिता यानी औरा भटनागर का सफर खत्म होने वाला है. इसी बीच सीरियल की कास्ट संग औरा भटनागर का सेट पर आखिरी दिन सेलिब्रेट किया गया है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई है. वहीं शो के लीड एक्टर भी इस दौरान इमोशनल होते हुए नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं छोटी बोंदिता की फेयरवेल पार्ट की फोटोज…
टीम ने ऐसे दिया फेयरवेल
View this post on Instagram
दरअसल, सीरियल बैरिस्टर बाबू की टीम ने औरा भटनागर के लिए एक छोटी सी फेयरवेल पार्टी रखी थी. इस दौरान उन्होने केक भी काटा. वहां फेयरवेल के दौरान सीरियल की पूरी टीम ने तालियों के साथ औरा भटनागर को फेयरवेल दिया है, जिसकी वीडियो खुद एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की है.
View this post on Instagram
फेयरवेल में रो पड़े लीड एक्टर
View this post on Instagram
छोटी बोंदिया यानी औरा भटनागर के फेयरवेल का जश्न जहां बेहद शानदार था तो वहीं सीरियल के लीड एक्टर प्रविष्ठ मिश्रा यानी अनिरुद्ध (Pravisht Mishra) इमोशनल होते हुए नजर आए, जिसकी फोटोज देखकर फैंस भी मायूस नजर आए.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो
वायरल हुए फोटोज
View this post on Instagram
औरा भटनागर के फेयरवेल की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं औरा भटनागर के सीरियल से बिदाई की खबर सुनकर फैंस भी काफी दुखी हो गए है. हालांकि इस सेलिब्रेशन में बड़ी बोंदिता को देखकर कुछ फैंस खुश हुए हैं. क्योंकि उन्हें आने वाले सीरियल की कहानी में मजेदार ट्विस्ट का इंतजार है.
View this post on Instagram
बता दें, सीरियल बैरिस्टर बाबू में जल्द ही 8 साल लंबा लीप आएगा, जिसका प्रोमो हाल ही में शो के मेकर्स ने रिलीज किया था, जिसमें लीप के बाद बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू जहां लंदन से पढ़ाई करके वापस आएगी तो वहीं अनिरुद्ध बोंदिता से नफरत करेगा.
ये भी पढ़ें- शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’