Monsoon Special: 18 साल की उम्र में बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं अवनीत कौर

डांस रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) आज टीवी इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. बौलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukharji) के साथ फिल्म मर्दानी में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाली अवनीत कौर (Avneet Kaur) इन दिनों फैशन के मामले में फैंस के बीच छाई हुई हैं. वहीं 18 साल की उम्र में अवनीत बड़ी बड़ी हौट एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ती नजर आती हैं. आज हम आपको दिखाते हैं अवनीत कौर (Avneet Kaur)के कुछ लुक्स, जिसे आप हर सीजन में ट्राय कर सकते हैं.

1. Neon कौम्बिनेशन है परफेक्ट

मानसून में अगर आप कुछ अलग और परफेक्ट लुक चाहती हैं तो नियोन कलर आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. अवनीत की तरह आप नियोन कलर के साथ वाइट का कौम्बिनेशन करके आप अपने लुक को चमका सकते हैं. ये आपके लुक को मानसून में ब्राइट लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

Hello hair. It’s you and me against the elements.🌈💚 Wearing- @_mad_over_accessories 📸- @amandeepnandra

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में इतनी बदल गई हैं ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’, आप भी कर सकती हैं ट्राय

2. पोल्का डौट है परफेक्ट औप्शन

 

View this post on Instagram

 

Chota sa fasana, kise kya batana…..❤️ #throwback

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on

अगर आप नया ट्रैंड ढूंढ रही हैं तो पोल्का डौट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. पोल्का डौट की साड़ी हो या ड्रैस आपके लुक के लिए खूबसूरत ट्रैंड है. आप चाहें तो अवनीत की तरह पोल्का डौट ड्रैस विद फ्रिल पैटर्न का लुक ट्राय कर सकती हैं.

3. डैनिम है परफेक्ट औप्शन

 

View this post on Instagram

 

Do you like Tom more or Jerry ?❤️ Wearing- @burger.bae

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on

डैनिम हर मौसम में परफेक्ट लुक है. वहीं अगर मौनसून की बात की जाए तो डैनिम जींस की बजाय आप शौट्स ट्राय कर सकती हैं. इसके साथ आप क्रौप टौप का कौम्बिनेशन करके आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- 42 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं पूजा बत्रा

4. इंडियन लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Meinu ishq tera lae dooba ❤️ Do you like me in Indian more or western? 📸- @sonianandra

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on

अगर आप इंडियन लुक ट्राय करना चाहती हैं तो अवनीत कौर के सिंपल और शाइनी कुर्ते के साथ जंक ज्वैलरी आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

5. कलरफुल ड्रैस है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

THIS OR THAT 💕💖💫 Styled by @anshudixit_ Outfit @mad.glam Fashion pr team @vblitzcommunications

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on

मानसून में अगर आप कलरफुल ड्रैस ट्राय करना चाहते हैं तो अवनीत कौर की ये ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें