आत्मनिर्भर बनें एवॉन के साथ

हर स्त्री अपने लिए आत्मसम्मान से भरी खूबसूरत जिंदगी की कल्पना करती है. वह अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती है. दौलत और शोहरत कमाना चाहती है. लेकिन साथ ही उसे अपने परिवार से भी बहुत प्यार होता है. वह अपने पति और बच्चों की केयर करती है. उन के लिए हर तरह के समझौते करने को तैयार रहती है. तभी तो पढ़ी लिखी और काबिल होने के बावजूद बहुत सी महिलाएं नौकरी नहीं कर पातीं. क्योंकि उन के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में कितना ही अच्छा हो अगर स्त्री को घर से काम करने और पैसे कमाने का अवसर मिले. इस से वह घर भी देख सकेगी और आगे बढऩे के अपने सपने को भी जी पाएगी. महिलाओं के लिए कुछ ऐसा ही मौका एवॉन कंपनी की तरफ से दिया जाता है.

एवॉन : खूबसूरती के व्यवसाय से बनें सशक्त

अपनी पसंद के काम करने के घंटे, अपना जुनून, अपना तरीका, यानी आप अपनी शर्तों पर एवॉन के साथ अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं. खुद के लिए सुविधाजनक शेड्यूल के अनुसार फुल टाइम या पार्ट टाइम काम घर बैठे कर सकती हैं. इस से आप अपने घर को भी पूरा समय दे पाएंगी, आने जाने में समय की बर्बादी भी नहीं होगी और न ही ट्रेवलिंग की थकान होगी. घर बैठे अपने ग्राहकों के साथ कम्युनिकेट कर आप उन को सही प्रोडक्ट ढूंढने में मदद कर सकती हैं और अच्छी इनकम पा सकती हैं.

एवॉन के अवार्ड विनिंग और वल्र्ड क्लास नए नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री करना बहुत आसान है. दुनिया भर के 100 से अधिक देशों की महिलाओं की कम्युनिटी इस काम में इन्वॉल्व हैं. 60 लाख से अधिक एवॉन ब्यूटी एंड फैशन एडवाइजर्स हैं जो सशक्त महिलाएं हैं और दूसरों को भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती हैं.

केवल अपनी मंथली ब्यूटी शॉपिंग या परिवार के लिए गिफ्ट्स की खरीददारी कहीं और से न कर के एवॉन से करें तो आप अपनी बचत 55त्न तक बढ़ा सकती है. फिर अपने दोस्तों और परिवार को एवॉन के अच्छे प्रोडक्ट्स रेकमेंड कर के आप अपना नेटवर्क बढ़ा सकती है. एवॉन टीम हर कदम पर प्रोडक्ट और बिजनेस ट्रेनिंग में मदद कर आप को अपना नेटवर्क बढ़ाने में मदद करेगी.

दरअसल एवॉन का मानना है कि एक स्वतंत्र महिला ही एक खूबसूरत महिला होती है. एवॉन मानता है कि महिलाएं पहले से ही मजबूत हैं. उन्हें सही दिशा मिले तो वे कुछ भी कर सकती हैं. इसलिए एवॉन हर कदम पर उन का साथ देता है. एवॉन के प्रोडक्ट्स में सब के लिए कुछ न कुछ है. स्किन केयर प्रोडक्ट्स से ले कर फ्रेग्रेन्स, कलर कॉस्मेटिक्स और फैशन भी. यह वह ब्रांड है जिसे 138 वर्षों से लाखों लोग पसंद करते आ रहे हैं.

एवॉन के बारे में

एवॉन कंपनी एक तरह की इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत 1886 में न्यूयॉर्क में हुई थी और आज यह एक विश्वसनीय कंपनी के रूप में जानी जाती है. एवॉन के प्रोडक्ट इस के खुद की साइट और अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसे साइट पर बिकते हैं. यह इनोवेटिव क्वालिटी वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराता है.

ये प्रोडक्ट्स मुख्य रूप से महिलाओं को महिलाओं के माध्यम से बेचे जाते हैं. यह काम महिलाएं अपनी सुविधा के हिसाब से कर के अपना खुद का ब्यूटी बिजनेस स्थापित करती है. इस तरह घर बैठे आत्मनिर्भर बनती हैं. एवॉन का मकसद ऐसी दुनिया बनाना है जहाँ अधिक से अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त महिलाएं हों क्योंकि सशक्त महिलाएं ही दुनिया में खूबसूरती लाती हैं.

सच है सुंदरता सिर्फ चेहरे पर मेकअप करने से कहीं अधिक होती है. स्त्री सशक्तिकरण और उन की आत्मनिर्भरता सब से महत्वपूर्ण है. एवॉन के साथ आप के पास अपनी पसंद का काम कर के पैसा कमाना शुरू करने का मौका है. इस की प्रतिनिधि बन कर आप एक बेहतर जिंदगी की शुरुआत कर सकती हैं.

कैसे जुड़ें एवॉन से

एवॉन से जुडऩा बहुत आसान है. आप को दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. फिर च्च्॥द्बज्ज् लिख कर भेजे और अपने केवाईसी दस्तावेजों को व्हाट्सएप पर साझा करें. इस के बाद आप अपनी जर्नी शुरू कर सकती हैं. अधिक जानने के लिए आप एवॉन की सेल्स टीम द्वारा प्रोडक्ट डेमो प्राप् त कर सकती हैं. इस के बाद आप अपना नेटवर्क बना कर इनकम लाखों में भी कमा सकती हैं.

एवॉन कंपनी कई तरह के ऑफर्स भी निकालती रहती है. इस से आप को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं मसलन आप अब्रॉड ट्रिप या होम अप्लायंसेज वगैरह जीत सकती हैं, आप को कैश रिवार्ड्स और डिस्कोन्ट्स वगैरह मिल सकते हैं, हर महीने गिफ्ट मिल सकता है. इसलिए एवॉन के शानदार प्रोडक्ट्स यूज़ कर जहां आप अपने आप को संवार सकती हैं वहीं इस से जुड़ कर अपना जीवन भी संवार सकती हैं.

avon

or Contact us on:
+919205602866
Self-Appointment link:
www.avon.co.in/become-a-representative
Website: www.avon.co.in

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें