स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां विराट और सई हनीमून पर धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं चौह्वाण परिवार सम्राट का बेसब्री से इंतजार करता नजर आ रहा है. इसी बीच विराट के प्यार में पागल पाखी भी सम्राट के लिए पारो बनी नजर आई. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…
सम्राट के इंतजार में पारो बनी पाखी
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि सई और विराट की बढ़ती नजदीकियों के बीच सम्राट की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है, जिसका खुलासा बौलीवुड एक्ट्रेस रेखा जी ने किया था. वहीं सम्राट की एंट्री होते ही पाखी विराट को भूलती नजर आ रही हैं. दरअसल, हाल ही में पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देवदास (Devdas) की पारो की तरह पाखी दीया लेकर अपने प्यार की राह ताकती हुए नजर आ रही हैं. फैंस ये वीडियो देखने के बाद मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढे़ं- पाखी के बाद परितोष हुआ अनुपमा और परिवार के खिलाफ, कही ये बात
सम्राट से होगा विराट-सई का सामना
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, विराट को सम्राट के मिलने की बात कहेगी. साथ ही वह उसे अनाथ आश्रम ले जाएगी. जहां उसकी मुलाकात सम्राट से होगी, जिसके बाद विराट उसे चौह्वाण परिवार के पास वापस ले जाएगा. हालांकि सम्राट, पाखी को तलाक देने की बात कहते हुए विराट को उसकी जिम्मेदारी देता नजर आएगा, जिससे सई के पैरों तले जमीन खिसक जाएगा.
View this post on Instagram
इसी बीत खबरे हैं कि पाखी को उसका हक देने के लिए सई अपने प्यार की कुर्बानी देगी, जिसके बाद देखना होगा कि सीरियल की कहानी में कौनसा नया मोड़ आता है.
ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: 5 साल बाद लौटा पॉपुलर शो ‘बालिका वधू’’, मिलिए नई आनंदी और जगया से