बौलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप को बहुत ही प्यारे अंदाज़ में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी ताहिरा के लिए उनके जन्मदिन पर एक बहुत इमोशनल पोस्ट फोटो के साथ शेयर किया. आइए आपको दिखाते हैं ऐसे किया आयुष्मान ने अपनी वाइफ को बर्थडे विश…
ताहिरा के लिए लिखा इमोशनल मैसेज
आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “ताहिरा का अर्थ है शुद्ध और गुणी. यही तुम हो. यह तुम्हारा मुंबई में और मेरे जीवन में पहला साल था. संतोष, हमारा पहला हाउस हेल्प छुट्टी पर गया हुआ था और हमने अपना पूरा दिन घर की सफाई में लगा दिया था. तुम आई और दुनिया बदल गयी मेरी. ”उन्होंने यह नोट ताहिरा की फोटो के साथ लिखा जिसमें वो व्हाइट कलर की ड्रेस पहने हुए हैं. इसी के साथ आयुष्मान ने एक और पोस्ट शेयर किया कि ताहिरा ने ‘जीवन और प्रेम’ के प्रति उनका दृष्टिकोण बदल दिया है. उन्होंने कहा, “ताहिरा का मतलब है शुद्ध और गुणी. यही तुम हो. हैप्पी बर्थडे love”.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की जान बचाने के लिए मेहर निकाल पाएगी कोई नया रास्ता?
कैंसर से जीत चुकी हैं जंग
आयुष्मान की वाइफ ताहिरा कैंसर की जंग जीत चुकी है, जिसका खुलासा उन्होंने बोल्ड तरीके से अपने इंस्टाग्राम फोटोज शेयर करके बताया था.
हले भी कर चुके हैं ऐसे विश
View this post on Instagram
यह पहली बार नहीं है जब आयुष्मान ने इस अंदाज़ में अपनी पत्नी ताहिरा हो बर्थडे विश किया है .पिछले साल भी आयुष्मान ने अपनी पत्नी ताहिरा को एक अनोखे अंदाज़ में बर्थडे विश किया था. दरअसल 2018 में ताहिरा के ब्रैस्ट कैंसर होने की खबर सामने आई थी.ताहिरा ने कैंसर से जंग जीत ली थी. पिछले साल आयुष्मान ने अपनी पत्नी ताहिरा को सोशल मीडिया पर उनकी 2 फोटोज पोस्ट करते हुए विश किया था. आयुष्मान ने ताहिरा की 2 तस्वीरें पोस्ट की थी जिनमे वो बिना बालो के नज़र आ रही थी. इन फोटोज के साथ उन्होंने बहुत खूबसूरत कैप्शन भी दिया था. उन्होंने लिखा था “हैप्पी बर्थडे love. हमेशा प्रेरित करती रहो.”
इंटरव्यू में कर चुके वाइफ को लेकर ये खुलासा
View this post on Instagram
2017 में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने खुलासा किया था, “जब मेरी शादी हुई, तो मेरे पास पैसे नहीं थे. ताहिरा काफी लम्बे समय से प्रोफेशनल रूप में मुझसे बेहतर काम कर रही हैं. वह एक रौकस्टार है. वह एक प्रोफेसर थी, चंडीगढ़ में उसकी पीआर फर्म थी. वह पंजाब के एक रेडियो स्टेशन की प्रोग्रामिंग हेड भी थीं.
आयुष्मान ने ये भी कहा कि ताहिरा ने एक बड़ा साहसिक कदम उठाया जब उन्होंने उनके संघर्ष के दिनों में उनसे शादी करने का फैसला किया. उन्होंने आगे कहा, “उसने हर संभव तरीके से मेरा समर्थन किया. मैं एक संघर्षशील अभिनेता था, जो अक्सर एक जुआ की तरह होता है लेकिन हमारे बीच कभी कोई अहंकार नहीं था. जब प्यार होता है, तो अहंकार की कोई गुंजाइश नहीं होती ” कोई आश्चर्य नहीं कि आयुष्मान और उनकी पत्नी ताहिरा के बीच का संबंध अटूट है.
ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या कीर्तिदा की बातें मानकर रानी को तलाक देगा राजा?
ताहिरा के जन्मदिन के समारोहों की बात करें तो, उन्होंने एक पार्टी रखी थी, जिसमें ट्विंकल खन्ना, यामी गौतम, सोनाली बेंद्रे और राजकुमारी राव जैसी हस्तियां शामिल हुई. अपने जन्मदिन की पार्टी से कुछ तस्वीरें साझा करते हुए ताहिरा ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया.
हम आपको बता दें की ताहिरा और आयुष्मान सन 2008 में शादी के बंधन में बांध गए थे .उनके दो बच्चे है बेटे विराजवीर और बेटी वरुष्का.