नवजात की स्किन बहुत नाजुक होती है. इन की स्किन की सौम्यता को बरकरार रखने के लिए मातापिता विभिन्न उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन उत्पादों को खरीदने से पहले उन्हें यह जानकारी जरूर होनी चाहिए:
1. स्किन में नमी बनाए रखें
जाहिर सी बात है कि आप अपने बच्चे के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती ही होंगी, लेकिन क्या ये प्रोडक्ट्स आप के बच्चे की स्किन को पूरी तरह मौइस्चराइज कर उसे हाइड्रेटेड रखते हैं. हम ऐसा इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि नवजात की स्किन पर मौसम का असर बहुत जल्दी दिखता है और सर्दियों में उस की स्किन रूखी हो जाती है, इसलिए ऐसे समय में उस की स्किन को ऐसी क्रीम या साबुन की जरूरत होती है जो उस की स्किन को भरपूर नमी प्रदान करे.
2. कैमिकल न हो रत्तीभर
नवजात के लिए बनाए उत्पादों में विभिन्न प्रकार के कैमिकल मिलाए जाते हैं, जो उन की स्किन के लिए खतरनाक हो सकते हैं. इसलिए ऐसे प्रोडक्ट्स खरीदें जो पैराबिंस फ्री हों.
ये भी पढ़ें- जानें इन 11 ब्रैंडेड लिपस्टिक में क्या है खास
3. स्किन रहे मखमल सी
नवजात की स्किन जन्म से ही बहुत कोमल होती है. अत: उस के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स खरीदने चाहिए जो स्किन को सौफ्ट बनाए रखें यानी बेबी केयर उत्पाद सोचसम झ कर ही खरीदें.
4. रंग या खुशबू न हो यूज
नवजात के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट में किसी प्रकार का कृत्रिम रंग व खुशबू नहीं होनी चाहिए. कई बार मातापिता बच्चे के लिए प्रोडक्ट उस के गुणों को देख कर नहीं, बल्कि खुशबू देख कर लेते हैं, जोकि गलत है. इन कैमिकल्स की वजह से उसे स्किन इन्फैक्शन भी हो जाता है.
5. डर्मेटोलौजिकली टैस्टेड
नवजात की स्किन पर इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पाद पूरी तरह से डर्मेटोलौजिकली टैस्टेड होने चाहिए ताकि सैंसिटिव स्किन का इन पर कोई असर न हो और शिशु पूरी तरह से सुरक्षित रहे.
6. सुरक्षा भी है जरूरी
आजकल बाजार में विभिन्न ऐडवांस बेबी केयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, जो शिशु की परवरिश को ईजी बनाते हैं और उस की स्किन सुरक्षा भी करते हैं, आइए जानें कैसे:
7. प्रैम कम स्ट्रोलर
आप अपने बच्चे के साथ कहीं घूमने या मार्केट जा रही हैं, तो ऐसे में थकान के साथसाथ शिशु की सुरक्षा भी चिंता का कारण बन जाती है, लेकिन मार्केट में मौजूद प्रैम कम स्ट्रोलर आप की इस समस्या को हल कर देते हैं. यह इतना सौफ्ट होता है कि इस पर बच्चे को आराम से लिटाया या बैठाया जा सकता है. यह काफी मजबूत भी होता है, जिस से इस के टूटने और शिशु के निकलने का डर नहीं रहता है.
ये भी पढ़ें- इन 11 तरीकों से दे अपने किचन को मौडर्न और स्पेशियस लुक
8. टोडलर बूस्टर
अगर आप अकेले बराबर वाली सीट पर शिशु को लिटा कर कार चला रही हैं, तो इस दौरान उस की सुरक्षा का डर लगा रहता है. लेकिन टोडलर बूस्टर ड्राइविंग के समय उसे सेफ रखने का सब से बेहतरीन तरीका है. शिशु को बूस्टर सीट पर बैठा कर खरीदारी करना भी आप के लिए ईजी हो जाता है.
9. फोल्डेबल बाथ
नवजात को नहलाते वक्त मातापिता को काफी डर लगता है, लेकिन फोल्डेबल बाथ टब आप के इस डर को दूर करता है और नवजात को नहलाने की प्रक्रिया को आसान व सुरक्षित बनाता है. इसे फोल्ड करना बेहद आसान है, इसे आप कभी भी कहीं भी ले जा सकती हैं और यह काफी मजबूत भी होता है.