कपिल शर्मा बने बेटी के पिता, फैंस को ऐसे दी खुशखबरी

पौपुलर कौमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के घर साल 2019 खत्म होने से पहले ही खुशियों ने दस्तक दे दी है. कपिल शर्मा के पापा बनने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ को एक बेटी हुई है, जिसकी खुशखबरी कपिल ने खुद दी है. आइए आपको बताते हैं कपिल ने कैसे जाहिर की बेटी के आने की खुशी…

सोशल मीडिया पर शेयर किया खास मैसेज

कपिल शर्मा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को दी है. कपिल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हमारे घर में बेटी ने जन्म लिया है. आपके आशीर्वाद की बहुत जरूरत है. सभी को मेरा बहुत प्यार. जय माता दी.’

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने वाइफ गिन्नी के लिए रखी सरप्राइज बेबी शौवर पार्टी, देखें Photos

कपिल शर्मा को दोस्तों ने दी बधाई

कपिल शर्मा के दोस्तों को जैसे ही ये खुशखबरी मिली वैसे ही उन्होंने कपिल को बधाइयां देनी शुरू कर दी. वहीं सिंगर गुरु रंधावा और भुवन बाम ने सबसे पहले नंबर लगाते हुए कपिल शर्मा को पिता बनने पर बधाई देते हुए- ‘बहुत बहुत बधाई हो पा जी, अब मैं औफिशियली चाचा बन गया.’

शो की कास्ट भी नही रही पीछे

कपिल के साथ उनके शो में साथ नजर आने वाले एक्टर कीकू शारदा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्यारा सा मैसेज शेयर करते हुए बधाइयां दी.

पहले से शुरू कर दी थीं तैयारियां

 

View this post on Instagram

 

Parents to be @kapilsharma & @ginnichatrath at their baby shower ♥️? #Kapilsharma #ginnichatrath #Kaneet #babyontheway

A post shared by Kapil Ginni FC (@kaneetfanclub) on

कपिल शर्मा और उनके परिवार वालों को जैसे ही इस बात की खबर लगी कि घर में नया मेहमान आने वाला है उन्होंने ने तैयारियां शुरू कर दी और तो और कपिल शर्मा ने परिवार और दोस्तों के लिए बेबी शावर पार्टी का भी आयोजन किया. इसी के साथ कपिल वाइफ गिन्नी संग बेबी हनीमून मनाते हुए कनाडा में भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट वाइफ के साथ लौंग ड्राइव पर निकले कपिल शर्मा, VIDEO वायरल

आपको बता दें, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने गिन्नी चतरथ से साल 2018 में में धूमधाम से शादी की थी. इनकी शादी काफी चर्चा में रही थी. वहीं प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अपनी कौमेडी के चलते भी कपिल कई बार सुर्खियों में आए हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें