Bajrangi Bhaijaan की ‘मुन्नी’ का हुआ Transformation, Viral Photos

बौलीवुड फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुके सितारे कुछ ही सालों में इतनी बदल जाते हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ साल 2015 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) में मुन्नी के रोल में नजर आ चुकीं हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) का है. सलमान की इस फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे तो वहीं सलमान खान संग मुन्नी उर्फ हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) की जोड़ी ने भी फैंस का दिल जीत लिया था. वहीं फिल्म रिलीज होने के 5 साल में हर्षाली इतनी बदल गई हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.

लॉकडाउन में घर पर एन्जौय कर रही हैं हर्षाली

हर्षाली इन दिनों घर पर आइसोलेशन के दौरान वह पेटिंग्स बना रही हैं और अपने पालतू जानवर के साथ समय बिता रही है. वहीं बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) की ये मुन्नी अब काफी मैच्योर हो चुकी है, लेकिन उनकी क्यूटनेस वैसी ही है.

 

View this post on Instagram

 

Celebrating my birthday at the time of lockdown with home made cakes by my mother and brother …

A post shared by Harshaali Malhotra (@harshaalimalhotra_03) on

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta फेम Rohan Mehra के गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप को हुए 4 साल, देखें फोटोज

ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनने का शौक रखती हैं हर्षाली

हर्षाली को वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ-साथ ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनने का भी काफी शौक है. वह होली हो या दीवाली या फिर क्रिसमस हर एक त्योहार कोशिश करती हैं कि इंडियन ड्रेस पहनें.

कम उम्र में अवौर्ड्स के नाम कर चुकी हैं हर्षाली

 

View this post on Instagram

 

New year celebration.. Happy new year

A post shared by Harshaali Malhotra (@harshaalimalhotra_03) on

हर्षाली अभी 11 साल की ही है. वहीं हर्षाली ने कम उम्र में ही कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है और बजरंगी भाईजान से इससे पहले हर्षाली कुबूल है और लौट आओ त्रिशा में नजर आ चुकी है.

ये  भी पढ़ें- Barrister Babu में नजर आ सकती हैं Devoleena Bhattacharjee, ये है वजह

बता दें, बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा फोटोशूट करवाने का काफी शौक रखती हैं और समय मिलते ही वह अलग-अलग तरह की ड्रेसेज पहनकर खूब फोटोज क्लिक करवाती है. वहीं फैशन की बात करें तो हर्षाली जैसे-जैसे बड़ी हो रही हैं वैसे-वैसे वह काफी स्टाइलिश भी होती जा रही हैं, जिसके बाद यह देखना होगा कि वह दोबारा फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें