Balika Vadhu 2 की ‘आनंदी’ ने दिखाईं अदाएं, Shivangi Joshi पर फैंस ने लुटाया प्यार

टीवी के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से घर घर में पहचान बनाने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों कलर्स के सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) में आनंदी के किरदार में फैंस का दिल जीत रही हैं. नायरा से अलग आनंदी के रोल में शिवांगी धमाल मचा रही हैं. इसी बीच शिवांगी जोशी ने अपना नया अवतार शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी जोशी की लेटेस्ट फोटोज…

शिवांगी ने शेयर किया नया लुक

हाल ही में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने नए टीवी सीरियल बालिका वधू 2 की आनंदी बनकर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दरअसल, शिवांगी जोशी ने मल्टीकलर लहंगा कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक के साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है. वहीं फैंस शिवांगी जोशी का ये नया लुक देखकर फोटोज पर जमकर कमेंट पर तारीफें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande Wedding: मेहंदी से लेकर सगाई तक, हर फंक्शन में दिखा अंकिता का खूबसूरत अंदाज

आनंदी बनकर आनंद संग शरमाईं शिवांगी

इसके अलावा हाल ही में शिवांगी जोशी ने अपने आनंदी के नए रोल में आनंद संग कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद सिंपल. लेकिन खूबसूरत लग रही थीं. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया था. वहीं बालों में गुलाब लगाए वह शरमाते हुए पोज देती नजर आईं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sʜɪᴠɪ✨ (@_shivangixlove)

सीरियल की बात करें तो इन दिनों शिवांगी जोशी के सीरियल बालिका वधू 2 में इन दिनों आनंदी कौलेज जाती नजर आ रही हैं. वहीं आनंद, आनंदी की मदद कर सके. लेकिन आनंदी की जिंदगी में परेशानियां आती जा रही हैं. इसी बीच खबरें थीं कि सीरियल में मोहसिन खान की एंट्री भी होने वाली है. हालांकि अभी तक कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नही हुई हैं.

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद बदला Nusrat Jahan का अंदाज, फैंस कर रहे हैं तारीफें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें