बनाना फेस मास्क से पाइये दमकती त्वचा

केला आपकी त्वचा की देखभाल कर उसे आकर्षक, मुलायम व चमकदार बनाने में बड़ा महत्‍वपूर्ण रोल अदा करता है. इसके पेस्‍ट को लगाने से त्‍वचा पर असमय झुर्रियां नहीं पड़ती. यहां पर केले से बनाएं जाने वाले कुछ प्राकृतिक फेस मास्‍क दिये जा रहे हैं जिनका उपयोग कर आप कुछ ही दिनों में दमकती त्वचा पा सकती हैं.

केला

केले को पीस लें और अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं. इसको 10-15 मिनट के लिये चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में ठंडे पानी से धो लें. आप चाहें तो इसके बाद अपने चेहरे पर बरफ भी लगा सकती हैं. केला लगाने से आपका चेहरा ग्‍लो करने लगेगा.

केला और तेल

एक पिसा हुआ केला और 1 चम्‍मच औलिव आयल या बादाम तेल को आपस में मिलाइये. अब इस पेस्ट को अपनी त्‍वचा पर लगाइये. इसे 10-15 मिनट तक के लिये लगा रहने दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये.

केला और दूध

आधा केला लीजिये और उसमें 1 चम्‍मच दूध डालिये. इसे पीस लीजिये और चेहरे पर 15-20 मिनट के लिये लगा लीजिये. इसे लगाने के बाद आपका चेहरा ग्‍लो करेगा और कोमल हो जाएगा.

केला और शहद

केला और शहद दोनो ही एक अच्‍छे मौइस्‍चराइजर होते हैं. आधा केला पीस लें और उसमें 1 चम्‍मच शहद मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें. इसके बाद स्‍टीमिंग लें और फिर मौइस्‍चराइजर लगा लें.

केला और ओट

एक कटोरे में आधा कप ओट और आ‍धा केला मिला लीजिये. अब इसे अपने चेहरे पर लगाइये और 10 मिनट तक लगा रहने दीजिये, उसके बाद इसे हल्‍के हाथों से पानी से रगड़ कर छुडा़ लीजिये. इससे ब्‍लैकहेड और डेड स्‍किन हट जाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें