अभिनय एक कला है, जो दिल से निकलती है और इसके लिए अधिक प्रशिक्षण की जरुरत नहीं होती, कुछ ऐसी ही सोच रखती है, मुंबई की अभिनेत्री श्रेया चौधरी, जो फिल्म ‘डियर माया’ से चर्चा में आई और कई विज्ञापनों और वेब सीरीज में काम कर चुकी है. हंसमुख विनम्र श्रेया की वेब सीरीज बंदिश बैंडिट रिलीज पर है, जिसे लेकर वह बहुत उत्साहित है. पेश है उससे हुई बातचीत के कुछ अंश.
सवाल-इस वेब सीरीज में आपको खास क्या लगा? चुनौती कितनी थी?
मैंने इसे नहीं चुना, बल्कि शो ने मुझे चुना है. मुझे कहा गया था कि मैं एक पॉप स्टार तमन्ना की भूमिका निभा रही हूं, वह मेरे लिए काफी था. इसमें सभी बड़े-बड़े कलाकरों के साथ काम करने का मौका मिला है, जो मुझे बहुत अच्छा लगा. चुनौती इसमें यह थी कि तमन्ना की पर्सनालिटी क्या होगी उसे लेकर सोच थी, जिसे निर्देशक ने सोल्व कर दिया. मुझे इस नए किरदार में परफॉर्म करना अच्छा लगा. वर्कशॉप सिंगिंग के लिए की थी, इससे मुझे ट्रेनिंग मिली. संगीत की सारी बारीकियों को समझने की कोशिश की. इससे बेसिक चीजे मैंने पूरी तरह से सीखा है. इसके अलावा मैने बाइक की ट्रेनिंग ली. कई नये अनुभव हुए. मैं चरित्र से अलग हूं, पर नया काम करने का मौका मिला.
सवाल-फिल्मों में आना इत्तफाक था या सोचा था, किसका सहयोग था?
मैंने स्कूल से ही स्टेज पर बहुत काम किया है, लेकिन सपना अभिनय का नहीं था, क्योंकि वह मेरे लिए अचीव करना मुश्किल था. कॉलेज जाते ही अभिनय की इच्छा होने लगी, क्योंकि उस समय सोशल मीडिया का दौर चल रहा था. कई बार उसपर ऑडिशन के लिए लड़के-लड़कियों को बुलाया जाता था. मैंने भी एक ऑडिशन के लिए मन बनायीं. मुझे विश्वास था कि मैं अभिनय कर सकती हूं, पर अंदर से एक झिझक थी. फाइनल इयर कॉलेज के दौरान मैंने एक ऑडिशन दिया था और वह एड मुझे मिली.एक अच्छा अनुभव था. फिर मैंने अभिनय के कई वर्कशॉप लिया और काम शुरू किया. मुझे बचपन से अभिनय की इच्छा थी. परिवार से कोई भी इस क्षेत्र से नहीं था. इसलिए उन्हें समझाना पड़ा. मेरे भाई स्कूल में परफोर्मेंस करता था. उसकी वजह से मैंने अभिनय शुरू किया था, पर मेरी माँ फिल्मों की शौक़ीन थी. बहुत सारी हिंदी फिल्में वह हमें दिखाती थी. मैं पढाई में अच्छी थी. पेरेंट्स से मैंने एक साल के लिए सहयोग माँगा था. आज मेरी काम को देखकर वे बहुत खुश है.
सवाल-इंडस्ट्री में एक अच्छा काम मिलने के लिए क्या सोच रखना जरुरी होता है?
मैंने कई काम किये है. पर ये मेरा बड़ा प्रोजेक्ट है. क्योंकि ये एक बड़े प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है, जिसे करोडो लोग देखंगे. अगर हर रोज मुझे अपने काम से ख़ुशी मिले, तो मुझे जो भी काम मिलेगा, मुझे करने में कोई ऐतराज नहीं होगी. मेहनत और लगन से काम करने पर आप आगे अवश्य बढ़ेंगे.
सवाल-तनाव होने पर क्या करती है?
परिवार के साथ मैं रहती हूं, इसलिए तनाव होने पर उनके पास चली जाती हूं. तनाव लगा रहता है. हर किसी को इसका सामना करना पड़ता है. मेरे पास एक डॉग है, जिसका नाम केओस है. वह मेरी बातों को सुनता और समझता है. पूरा दिन उसके साथ बिताती हूं.
सवाल-एक अच्छे दोस्त का जीवन में होना कितना जरुरी है?
एक अच्छा दोस्त सबके लिए जरुरी है. आजकल सब पर कुछ न कुछ प्रेशर है. मेंटल हेल्थ को आज देखना जरुरी है. ऐसे में सही दोस्त हर हालात से आपको निकाल सकता है.दोस्ती सबके साथ की जा सकती है. दोस्त वही है जो आपकी बातों को समझ सकें. किसी प्रकार का न्याय न दें.
सवाल-गृहशोभा के ज़रिये क्या मेसेज देना चाहती है?
महिलाएं परिवार की धुरी है, वे कभी अपने आपको कभी कम न समझे. खुद को निखारें. अपनी इच्छाओं को कभी ख़त्म न होने दें, जब भी समय मिले उसे पूरा करने की कोशिश करें.