Web Series Review: जानें कैसी है बंदिश बैंडिट्स

रेटिंग : साढ़े तीन   स्टार

निर्माता : अमृतपाल सिंह बिंद्रा

निर्देशक : आनंद तिवारी

कलाकार : नसिरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, रित्विक भौमिक, श्रेया चौधरी.

ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजॉन प्राइम

अवधि: 10 एपिसोड, 4 घंटे 15 मिनट

हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, संगीत घरानों का तिलिस्म, आर्थिक संकट, प्रेम संगीत, म्यूजीशियन और इलेक्ट्रीशियन का फर्क बताने के साथ पारिवारिक रिश्ते की बात करने वाली वाली एक अति बेहतरीन संगीत प्रधान मनोरंजक वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ अमेजॉन प्राइम पर लेकर आए हैं फिल्मकार आनंद तिवारी. ‘बंदिश बैंडिट्स’ देखकर अहसास होता है कि अमेजॉन प्राइम ने सही राह पकड़ी है.इसमें एक बेहतरीन कंटेंट व कहानी है ,बेहतरीन लोकेशन, राजघराने , हवेली और किले हैं ,जो कि भारत के साथ साथ पश्चिमी देशों के दर्शकों को भी आकर्षित करते हैं. इस वेब सीरीज में सनातन और वर्तमान संगीत के टकराव का खूबसूरत चित्रण के साथ एक खूबसूरत प्रेम कहानी भी है.

ये भी पढ़ें- कार्तिक के पिता का बिगड़ जाएगा मानसिक संतुलन, Promo Viral

कहानी:

10 एपिसोड वाले ‘बंदिश बैंडिट्स’ की कथा शुरू होती है जोधपुर से. जहां जोधपुर के संगीत सम्राट राधे मोहन राठौड़ (नसिरुद्दीन शाह) सख्त नियमों के साथ शास्त्रीय संगीत की सेवा में रत हैं.उनके अनुसार हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में अनुशासन और कठिन साधना की जरूरत है. वह हर दिन विद्यार्थियों को संगीत सिखाते हैं. कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए संगीत के कार्यक्रम नहीं देते. अब तक वह संगीत की तालीम देते हुए सात लोगों का ‘गंडा बंधन’ कर चुके हैं. अब उन्हें अपने पोते राधे (रित्विक भौमिक) से काफी उम्मीदें है.राधे कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही हर दिन कई घंटे तक संगीत की रियाज करते हैं. इसी बीच हर्षवर्धन शर्मा (रितुराज सिंह) की बेटी तमन्ना शर्मा (श्रेया चौधरी) मुंबई से जोधपुर संगीत की तलाश में आती हैं. लाड़ प्यार में पली, पॉप सेंसेशन तमन्ना शर्मा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. एक संगीत कंपनी के साथ तमन्ना का 3 हिट गानों का कॉन्ट्रैक्ट है. दूसरे गाने के असफल होने पर देसी बीट्स की तलाश में जोधपुर आती हैं.अपने पिता की सलाह पर म्यूजिक कंसर्ट करती हैं. राधे अपने दोस्त कबीर (राहुल कुमार) के साथ पहुंचता है. जहां तमन्ना और राधे की मुलाकात होती है. तमन्ना उसका मजाक उड़ाती है ,इस पर आलाप लेकर राधे एक गीत गाता है और वह तुरंत अपने दादाजी को वही शास्त्रीय रागों में बंधा हुआ गीत सुनाता है. पंडित राधे मोहन राठौर खुश होकर दूसरे दिन सुबह उसका ‘गंडा बंधन’ करने की घोषणा करते हैं. पर तमन्ना की वजह से सुबह सही समय पर राधे के न पहुंचने से  पंडित जी नाराज हो जाते हैं. पर फिर वह प्रायश्चित परीक्षा देता है और पंडित जी उसका ‘गंडा बंधन’ करते हैं.

उधर घर को आर्थिक संकट से बचाने के प्रयास के तहत राधे, तमन्ना के साथ मिलकर गाना तैयार करता है. दोनों के बीच प्यार पल्लवित होता है. पर घरवालों से छिपाने के लिए वह चेहरे पर मास्क लगाकर तमन्ना के साथ इस गाने का वीडियो भी फिल्माता है और संगीत कंपनी के साथ लोगों को पसंद आ जाता है.पर राधे के पिता राजेंद्र (राजेश तैलंग) और मां मोहिनी (शीबा चड्ढा) तथा पंडित जी उसकी शादी संध्या (रिधा चौधरी) के साथ तय करते हैं, जिससे कहानी में एक मोड़ आता है. फिर यह शादी टूट जाती है.  उधर पंडित जी की पहली पत्नी का बेटा दिग्विजय (अतुल कुलकर्णी) भी महान संगीतकार है. दोनों के बीच टकराव है .इधर राधे यानी कि मास्कडमैन का राज खुलने के आगे पीछे कहानी में कई परतें खुलती हैं. बैंक कर्ज के कारण राठौड़ की हवेली हाथ से निकल जाने का डर, दिग्विजय द्वारा अपने पिता की संगीत सम्राट की उपाधि को चुनौती के बीच राधे व तमन्ना की प्रेम कहानी की लुका छुपी भी चलती रहती है.तो वही परिवार के बिखरने और एकजुट होने की कथा भी है.

लेखन:
 
बॉलीवुड में संगीत को लेकर ‘रॉक ऑन’ या ‘रॉकस्टार’,  ‘जुबान’ जैसी फिल्में बन चुकी हैं. उन सबसे हटकर एक बेहतरीन कथानक और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को सही मायनों में पूरे विश्व के सामने लानेवाली वेब सीरीज है ‘बंदिश बैंडिट्स’. इसमें प्यार के साथ-साथ संगीत के मजबूत सुर भी हैं. यह संगीत की धड़कन है. इसकी कथा व पटकथा पर काफी मेहनत की गयी है. संगीत के दो विपरीत धुनों पर खड़े किरदारों की प्रेम कहानी के साथ राठौड़ की हवेली और संगीत घराने को बचाने का संघर्ष संतुलित ढंग से आगे बढ़ता रहता है.परिवार की एकता संदेश को कहानी में इस तरह से पिरोया गया है कि वह कहीं से भी उपदेश नहीं लगता.

इस वेब सीरीज में कबीर , अर्घ्य और तमन्ना के कुछ अश्लील संवाद जरूर अखरते हैं, इस तरह के संवादों से बचना चाहिए था. यदि लेखक ने इस पर ध्यान दिया होता इस वेब सीरीज स्कोर बच्चे भी देखकर कुछ सीख सकते थे.

” घर बच गया, अब घराना बचाने की जरूरत है.”तथा”एक कलाकार का धर्म होता है दो दिलों को मिलाना.”जिसे संबाद बहुत बेहतरीन बने हैं.

निर्देशन:

बतौर निर्देशक आनंद तिवारी इससे पहले ‘द प्रेसिडेंट इज कमिंग’,  ‘लव पर स्क्वेयर फुट’, ‘टिकट टू बॉलीवुड’ जैसी फिल्में व कुछ वेब सीरीज निर्देशित कर चुके हैं ,मगर आनंद तिवारी का निर्देशन सही मायनों में वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ में ही उभर कर आया है.यह वेब सीरीज उन्हें एक सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में स्थापित करती है, पर कुछ एपिसोड  एडिटिंग टेबल पर कसे जाने चाहिए थे.

निर्देशक आनंद तिवारी इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने शास्त्रीय संगीत के ‘रागों’ की ताकत को एक खूबसूरत कहानी के साथ पेश किया है. तो वहीं उन्होंने दो विपरीत धुनों के संगीत के टकराव को खूबसूरती के साथ पेश किया है. पूर्व और पश्चिम के मिलन को भी खूबसूरती से गढ़ा गया है ,जिसकी वजह संगीत के प्रति पैशन भी है.

ये भी पढ़ें- सलमान-माधुरी के लुक में दिखेंगे ‘कार्तिक-नायरा’, ऐसे होगी ‘गायू’ की गोद भराई

संगीत:

संगीतकार शंकर एहसान लॉय ने इसे वेब सीरीज को बेहतरीन संगीत से सजाया है. इसकी सफलता में उनके संगीत के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. ‘सजन बिन’, ‘लब पर आए’ ,’गरज बरस’, ‘पधारो म्हारे देस”,मोरी अरज सुनो गिरधारी आज  के अलावा विरह गीत लोगों को अभिभूत कर देते हैं.फिल्मों से गायब हो चुकी ‘ठुमरी’ का भी इसमें समावेश एक सुखद अनुभूति देता है. इसी के साथ ठुमरी को शृंगार रस में वाला गीत “लव पे आए”  मंत्र मुग्ध करता है.

अभिनय:

निर्देशक की आधी सफलता तो उसी वक्त  तय हो जाती है, जब वह किरदारों के साथ न्याय करने वाले कलाकारों का चयन करता है. आनंद तिवारी ने हर किरदार के लिए उपयुक्त कलाकारों का ही चयन किया है. अनुशासन प्रिय   व अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने वाले संगीत सम्राट पंडित राधे मोहन राठौड़ के किरदार को नसिरुद्दीन शाह ने अपने अभिनय से जीवंत कर दिया है. राधे के किरदार में रित्विक भौमिक, तमन्ना के किरदार में श्रेया चौधरी, दिग्विजय के किरदार में अतुल कुलकर्णी , मोहिनी के किरदार में शीबा चड्ढा ने कमाल का अभिनय किया है. अन्य कलाकारों ने भी ठीक-ठाक अभिनय किया है.

कैमरामैन श्रीराम गणपति ने जोधपुर शहर व जोधपुर स्थित महलों को भी ना सिर्फ खूबसूरती से कैमरे में कैद किया है, बल्कि उन्हें किरदार के रूप में भी पेश किया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें