अंतिम सफर पर चल दिए Bappi Lahiri

दिल में हो तुम आँखों में तुम…….ये सुरीला गीत शायद सभी जानते है, सत्मेव जयते का ये गीत जिसे बप्पी लहरी ने अपना सुर दिया था. ये गाना उस दौर की सबसे हिट सॉंग थी, जिसे हर प्यार करने वाले जोड़े की होठों पर रहा. बप्पी लहड़ी ने हर तरह के गीत गाये और संगीतबद्ध भी किया, जिसमे हिंदी के अलावा बांग्ला और दक्षिण भारतीय फिल्मों के भी गाने है.

केवल 69 की उम्र में संगीत की दुनिया से चले जाना एक बहुत बड़ी क्षति है. डिस्को किंग कहे जाने वाले बप्पी लहड़ी ने संगीत में डिस्को संगीत को ऐसे समय में परिचय करवाया जब ये विदेशी संगीत कहलाया करता था. पहले इस संगीत को किसी फिल्म कार ने अधिक महत्व नहीं दिया, लेकिन डिस्को डांसर के गीत और अभिनेता मिठुन चक्रवर्ती के डांस ने सबको ऐसा दीवाना बनाया कि बप्पी लहरी उस दौर के गायक, म्यूजिक कंपोजर, एक्टर रिकॉर्ड प्रोड्यूसर बन गए और  निर्माता निर्देशक उनके फिल्मों के गीत बप्पी दा से लेने लगे थे. बप्पी लहरी माइकल जैक्सन के डांस और गाना बहुत पसंद था ,जबकि माइकल जैक्सन को बप्पी लहड़ी की डिस्को डांसर सॉंग पसंद थी.

 पॉपसॉंग के रहे शौक़ीन

70-80 के दशक में गाए उनके डिस्को सोंग्स हमेशा सबको याद रहेंगे. आज भी जब पार्टी म्यूजिक की बात होती है, तो सबसे पहले बप्पी दा के गानों की याद आती है. बप्पी दा को संगीत से बहुत प्यार था, इसकी वजह उनका एक संगीतज्ञ परिवार में जन्म लेना और 3 साल की उम्र से संगीत सीखना शुरू कर दिए थे और 11 साल की उम्र में संगीत के कंपोजर भी बन गए थे.उन्होंने हर तरह के गीत गाये और बनाए भी. उनपर कई बार विदेशी धुन को हिंदी गानों में प्रयोग करने पर आरोप लगे, पर वे इसे फ्यूजन संगीत कहते थे, क्योंकि उनका मानना था कि संगीत को हर कोई अपने ढंग से गा सकता है, इसे रोक पाना किसी के वश में नहीं होता.

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद Rakhi Sawant को आंसू बहाना पड़ा भारी, लोगों ने कही ये बात

बने यूथ आइकोन

हिंदी सिनेमा में डिस्को सॉंग लाने की वजह उन्होंने बताया था कि वर्ष 1979 में वे पहली बार अमेरिका गये और वहां जॉन ट्रावोल्टा का सैटरडे नाईट में जाने का मौका मिला और उससे वे प्रभावित होकर इंडिया में डिस्को सॉंग को लाना चाहते थे और इसे वे मिठुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर से कर पाए. उन्होंने कहा था कि अगर मिठुन चक्रवर्ती मेरे सॉंग पर इतना अच्छा परफॉर्म नहीं करते तो मिठुन चक्रवर्ती और मैं लाइम लाइट में नहीं आ पाते. उन दोनों का चोली दामन का रिश्ता था. उन्होंने किशोर कुमार, उषा उथुप, आशा भोसले, सुस्माश्रेष्ठ आदि सभी ने उनके गीत गाये है.

प्रिय थे वाद्ययंत्र

बप्पीलहड़ी बहुत शांत, हंसमुख और विनम्र स्वभाव के थे, पहली बार जुहू के बंगलो पर इंटरव्यू करते वक्त उन्होंने मुझे बुलाकर परिचय पूछा, गृहशोभा में काम करती हूं सुनकर बहुत खुश हुए और कहने लगे, ये तो बहुत ही अच्छी और पुरानी पत्रिका है, मैंने इसके बारें में सुना है. फिर उनसे पूछे गए हर प्रश्नों के उत्तर उन्होंने बहुत ही संजीदगी से दिया था. उन्हें हिंदी गानों के साथ-साथ अग्रेजी संगीत भी बहुत प्रिय था. उन्हें हर साज बजाना आता था, जिसमें तबला पियानो, गिटार, सेक्सोफोन आदि प्रमुख थे. इस बारें में उनका कहना था कि जब तक आप संगीत के साथ हर वाद्ययंत्र नहीं सीखते, तब तक संगीत अधुरा होता है. किसी गीत का आभूषण हमेशा वाद्य यंत्र ही होता है.

ये भी पढ़ें- Anupama और अनुज की हुई नोकझोंक तो मालविका ने कही गुलछर्रे उड़ाने की बात

दिया संगीत 5 पीढ़ियों को

देखा जाय, तो बप्पी लहड़ी  ने 5 पीढ़ियों के अभिनेताओं के लिए संगीत और आवाज दिया है. देव आनंद, सुनील दत्त से लेकर संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जितेंद्र, धर्मेंद्र, सनी देओल के अलावा रणवीर सिंह वरुण धवन के लिए भी गाने गा चुके थे. उन्होंने सन् 2020 में बागी-3 और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों के लिए भी गाने गाए थे. उनके संगीत में एक रिद्म था, जिसे सुनने पर यूथ से लेकर व्यस्क सभी झूम उठते है.बप्पी दा को सोने से बहुत प्यार था,ये उनका स्टाइल स्टेटमेंट था, जो उन्हें दूसरों से अलग करती थी.इसके अलावा उन्होंने किसी गीत के सफल होने पर कुछ न कुछ सोने की पहनते थे, फिर चाहे वह गले का हार हो या अंगूठी. इन गहनों से उन्हें अच्छी संगीत बनाने की प्रेरणा मिलती थी.1986 में बप्पी दा ने 33 फिल्मों के 180 गाने रिकॉर्ड किए थे. उनकी इस उपलब्धि ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड’ रिकार्ड में दर्ज किया गया. आज पूरा विश्व बप्पी लहड़ी के चले जाने का शोक मना रहा है, पर उनके संगीत हमेशा उनके चाहने वालों के दिलों में रहेगी.

बप्पी दा ने करवाया अपने ‘लुक’ का कौपीराइट, जानें क्यों

बौलीवुड में अपने पचास साल के करियर में 650 से अधिक फिल्मों व सैकड़ों एलबमों को संगीत से संवार चुके बप्पी लाहिरी संगीतकार व गायक हैं. पर अब वह फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख चुके हैं. बप्पी लहरी निर्देशित पहली लघु फिल्म ‘‘वी आर वन’’राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजी गयी है. तो वहीं उनके मशहूर गीतों को उनके बेटे बप्पी लाहिरी ने नए सिरे से संगीत बद्धकर एलबम ‘‘म्यूजिक रूप सीरीज वन’’ लेकर आए, ‘म्यूजिक रूम सीरीज वन’’के सभी गीत अनुराधा पालाकुर्थी ने गाए हैं और इस एलबम का निर्माण ‘जूजू’ संगीत कंपनी ने किया है. इसी के साथ बप्पी लाहिरी ने अब अपने लुक को ‘कौपीराइट’’ करवा लिया है. यानी कि अब फिल्म में कोई भी कलाकार उनका लुक धारण कर मिमिक्री वगैरह नही कर सकता.

अब नही कर पाएगा बप्पी दा को कोई कौपी

 

View this post on Instagram

 

Loved It! Appreciate it @arreindia ?? #bappilahiri #fanart #article

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_) on

जी हां! बप्पी लाहिरी हमेशा एक ही स्टाइल के कपड़े और सोने की चेन वगैरह पहने हुए नजर आते हैं. बौलीवुड की कई फिल्मों में कुछ कलाकारों न उसी तरह का लुक धारण कर कौमेडी करते नजर आ चुके हैं. यह बात बप्पी लाहिरी को नागवार गुजरी और उन्होंने अपने लुक का कौपीराइट करवा लिया. खुद बप्पी लाहिरी बताते हैं-‘‘हमारे फिल्मकार बहुत तेज हैं. वह किसी भी कलाकार को मेरी तरह कपडे़, सोने की ब्रेस्लेट व चेन वगैरह पहनाकर उनसे कौमेडी कराते थे. मुझे यह अपमान जनक लगता था. अब ऐसा कोई नहीं कर पाएगा. हर इंसान सोचता है कि हाथ में सोने की ब्रेसलेट, गले में सोने की चेन पहनने से बप्पी लाहिरी बन जाएगा. पर ऐसे कोई भी बप्पी लाहिरी थोड़ी बन जाएगा. बप्पी लाहिरी बनने के लिए बहुत तपस्या करनी पड़ी है. अब मैंने अपना लुक कौपीराइट करा लिया है. अगर फिल्म में मेरे लुक की किसी ने नकल की, तो मैं उसके उपर वन मिलियन डौलर का केस करूंगा. सच कह रहा हूं. कई फिल्मों में मैंने देखा कि कुछ कलाकार मेरी तरह कपड़े व सोने के जेवर पहनकर कौमेडी कर रहे हैं. तो मुझे बहुत बुरा लगा. अब मेरा लुक कौपी राइट करवाने से कोई ऐसा नही कर पाएगा.’’

ये भी पढ़ें- दोस्ती प्यार से ऊपर है- समीक्षा जायसवाल

पूरे विश्व में है लुक की है पहचान

 

View this post on Instagram

 

Enjoy your day and keep smiling ? #bappilahiri #smile #hapiness

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_) on

बप्पी लाहिरी की यह पहचान सिर्फ भारत ही नहीं, पूरे विश्व में है. इस बात को स्वीकार करते हुए बप्पी लाहिरी बताते हैं-‘‘मेरी यह स्टाइल पूरे विश्व में मशहूर है. जहां भी एशियन रहते हैं, वह जानते हैं कि इस तरह की पोशाक वाला बप्पी लाहिरी हैं. एक बार मैं ठंडी के दिनों में न्यूयौर्क गया हुआ था, बहुत ठंड थी. इसलिए मैंने उपर से ठंड से बचने के लिए गर्म कपडे़ पहन रखे थे. तो मेरी सोने की चैन वगैरह अंदर हो गयी. एक शख्स ने मुझसे पूछ लिया कि, ‘बप्पी जी आपकी चेन कहां है?’ पूरे भारत में कोई ऐसा गायक नही है, जो मेरी तरह सोना पहनता हो.’’

हौलीवुड गायक एल्विस प्रेस्ली से प्रेरित है बप्पी लाहिरी का लुक

जब हमने बप्पी लाहिरी से पूछा कि उन्होंने अपनी पोशाक के साथ सोने के जेवरात पहनकर जो लुक बनाया, उसकी प्रेरणा उन्हें कहां से मिली थी? इस सवाल पर बप्पी लाहिरी ने कहा-‘‘मेरे आदर्श हौलीवुड गायक एल्विस प्रेस्ली रहे हैं. वह भी गोल्ड यानी सोने के शौकीन थे. हाथ में ब्रास, गले में बड़ा सा क्रौस आदि पहनते थे. मैं जब इंडस्ट्री में आया, तब पहली बार मेरी मां ने मुझे पहला चेन दिया था. उसके बाद मेरी पत्नी ने गणपति का बना चेन दिया. यही से मैं सोने को बहुत लकी मानने लगा. सोने ने पूरे विश्व में मेरी एक इमेज बना दी.’’

ये भी पढ़ें- Nach Baliye 9: शो में ज्यादा फीस को लेकर अनीता से चिड़ी श्रद्धा, मिला ये जवाब

हर धर्म का करते हैं सम्मान बप्पी

बौडी पर पहनकर रखे सोने के गहने दिखाते हुए बप्पी लाहिरी बताते हैं-‘‘अब आप मेरी चैन को ध्यान से देखिए. इसमें गणेश जी बने हुए हैं, इसे उल्टा करके देखे तो ‘अल्लाह’ नजर आएगा. आपको दूसरी चेन में कृष्ण, यह देखिए क्रौस है. तो मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं. इनको मैं गले में ईश्वर का आशीर्वाद समझ कर धारण करता हूं. यह देखिए इस चेन में गोल्डन टेंपल के वाहेगुरू भी हैं. मैं ब्राम्हण हूं. पर मैं हर धर्म को सम्मान देता हूं. जन्म से मैं हिंदू हूं, तो हिंदुत्व मेरा धर्म रहेगा. पर मैं दूसरों का अपमान नही करता. मैं हर इंसान से कहता हूं कि आप अपने धर्म को मानिए, पर दूसरे धर्म का अपमान मत करिए.’’

गोल्ड मैन के नाम से हैं फेमस

बौलीवुड में बप्पी लाहिरी की ईमेज ‘‘गोल्डमैन’’की है. इस पर वह कहते हैं-‘‘मैं हर जगह बोल चुका हूं कि बप्पी लाहिरी इज गोल्ड मैन. मेरे लिए गोल्ड लकी है. मैंने जब से सोना धारण किया, तब से एक के बाद एक हिट गाने दिए.’’ बप्पी लाहिरी अपने सोने के गहने कभी किसी को नहीं देते. वह खुद बताते हैं-‘‘मैनें जो गले में चेन पहन रखी है, यह मैं किसी को देता नही हूं. क्योंकि मैं इन्हें अपना रक्षक मानता हूं. इनके आशीर्वाद से मैं आगे बढ रहा हूं.’’

Edited by Rosy

ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पैशल: कैटरीना से जानें उनकी खूबसूरती का राज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें