बेयर शोल्डर ड्रैस कैसे करें कैरी

गरमी के मौसम में गर्ल्स में फैशन सिर चढ़ कर बोलता है क्योंकि इस मौसम में वे ज्यादा हौट व स्टाइलिश कपड़े वियर कर के खुद को ज्यादा फैशनेबल व स्टाइलिश दिखाने की कोशिश करती हैं.

लेकिन कई बार वे ऐसी गलती कर देती हैं, जिस से वे फैशनेबल दिखने के बजाय आउटडेटेड दिखने लगती हैं या फिर जो आउटफिट्स उन्होंने पहने होते हैं, वे उन पर बिलकुल नहीं जंचते हैं या वे कंफर्टेबल नहीं होने के कारण हर समय उन्हें संभालना पड़ता, जो उन के अट्रैक्शन को बढ़ाने का नहीं बल्कि कम करने का काम करता है.

ऐसे में जब भी आप खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए बेयर शोल्डर ड्रैस या औफ शोल्डर ड्रैस का चुनाव करें तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें ताकि आप की ड्रैस पर्सनैलिटी को बढ़ाने का काम करे न कि बिगाड़ने का:

बेयर शोल्डर ड्रैस

इसे औफ शोल्डर ड्रैस भी कहते है, जो इन दिनों सैलिब्रिटीज में काफी आम बन गई है. तभी तो आज हर गर्ल इस तरह की ड्रैस को अपने वार्डरोब में प्राथमिकता से रखना पसंद करती है, जो उस के लुक में चारचांद लगाने का काम कर रही है. फिर चाहे वे उसे फ्रैंड की बर्थडे पार्टी में वियर करे या फिर खुद की अथवा किसी और ओकेजन पर. यह उसे हौट, सैक्सी दिखाने के साथसाथ कौंफिडैंस को बढ़ाने का भी काम करती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि चाहे आप बेयर शोल्डर ड्रैस वियर करें या फिर कोई और लेटैस्ट डिजाइन वाली ड्रैस, जब तक आप उसे अपनी फिजिक, कंफर्ट, साइज, प्रिंट, कलर को ध्यान में रख कर नहीं पहनेंगी तब तक न तो वह आप के ग्रेस को बढ़ाने का काम करेगी और न ही आप को उसे पहनने के बाद खुद अच्छा फील होगा. इसलिए देखादेखी नहीं बल्कि आप पर क्या जंचेगा, यह देख कर खरीदें.

प्रिंट कैसा हो 

जरूरी नहीं हर ड्रैस में तड़कभड़क वाले प्रिंट हों, तभी वह अच्छी लगेगी. औफ शोल्डर ड्रैस जहां खुद ही डिजाइन व अपनी बनावट में हौट होती है, वहीं अगर यह सिंगल कलर व प्रिंट में हो, तो ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है. मतलब सिंपल में अट्रैक्शन. आजकल डैनिम औफ शोल्डर ड्रैस, शिमरी औफ शोल्डर ड्रैस, व्हाइट नैक डाउन ड्रैस, वन कलर लौंग स्लीव्स औफ शोल्डर ड्रैस, वन शोल्डर डाउन ड्रैस, पीच पिंक औफ शोल्डर ड्रैस, व्हाइट ऐंड ब्लैक व व्हाइट ऐंड ब्लू ड्रैस काफी डिमांड में है.

– डैनिम औफ शोल्डर टौप की बात हो या फिर ड्रैस की, हमेशा इस का फैशन इन ही रहता है. ऐसे में आप फैशन के साथसाथ कंफर्ट के लिए डैनिम की औफ शोल्डर ड्रैस में रफल स्टाइल स्लीव्स व बैल्ट के फैशन को कैरी कर सकती हैं. साथ ही इस के साथ पैंसिल हील व हाथ में क्लच व स्लिंग बैग आप के इस लुक के ग्रेस को और बढ़ा देगा.

– आप को अपने किसी क्लोज फ्रैंड की शादी में जाना है और आप कुछ वैस्टर्न वियर कैरी करने का मन बना रही हैं, तो ब्लैक, डार्क ब्राउन शिमरी औफ शोल्डर ड्रैस जिस की बौडी फिट फिटिंग के साथ लिटिल लो हेमलाइन, साथ में ऊपर ब्रैस्ट लाइन तक डीप आप की ड्रैस को कंफर्ट के साथ हौट लुक देगा, साथ में गोल्डन हाईहील परफैक्ट स्टाइल है.

– ब्लैक ऐंड व्हाइट डीप नैक औफ शोल्डर शौर्ट ड्रैस, किलिंग ड्रैस का काम करती है. एक तो कलर कौंबिनेशन ऐसा और दूसरा इसे आप चाहे डे पार्टी में वियर करें या फिर नाइट पार्टी में, जचेगी ही जचेगी. आप इसे बस्ट शेप में डिजाइन करवाकर उसी हिसाब से इस की स्लीव्स को डिजाइन करवा सकती हैं. अगर आप को इस की नैक ज्यादा डाउन लगे तो आप इसे अपने कंफर्ट के हिसाब से थोड़ा ऊपर से डिजाइन करवा सकती हैं. इस के साथ एंकल स्ट्रैप वाली किटेन हील और हाथ में मैचिंग क्लच आप को ऐसा लुक देगा कि आप खुद ही अपने लुक को देख कर हैरान रह जाएंगी.

– व्हाइट ऐंड ब्लू ड्रैस जहां समर्स के लिए कूल है, वहीं शौर्ट औफ शोल्डर ड्रैस पहन कर आप डेट या फ्रैंड्स के साथ गैटटूगैदर करेंगी तो पार्टी का मजा दोगुना हो जाएगा. आप अगर कंफर्टेबल हैं तो नैक को डाउन रखते हुए इस में लौंग स्लीव्स के फैशन को अपना सकती हैं. साथ में वैली का स्टाइल व्हाट ए लुक.

– सिर्फ ड्रैस ही नहीं बल्कि आप अपने कुरते को भी औफ शोल्डर बनवा कर या खरीद कर सैक्सी लुक पा सकती हैं. इस के लिए आप फ्लोरल या वन कलर की कुरती ले कर उसे लौंग स्लिट के साथ फ्रिल केप स्टाइल नैक बनवा कर, जो आप की ऐल्बो तक रहेगी, आप को ट्रैंडी दिखाने के साथसाथ कंफर्ट भी देगी. इसे आप सिगरेट पैंट व वैली के साथ वियर कर सकती हैं.

– सिमरी क्लाथ से बनी औफ शोल्डर शार्ट या फिर लौंग ड्रैस, जिस के डीप के साथ सपोर्ट देती नैक तक मैचिंग के फ्लौवर्स से डिजाइन बनाई गई है, जो ड्रैस को ट्रैंडी दिखाने के साथासाथ फुल कंफर्ट देने का काम करेगी.  इसे आप बर्थडे पार्टी में भी वियर कर सकती हैं या फिर किसी और इवेंट में. साथ में सुपर हाई हील का टशन ड्रैस को पहनने का मजा और बढ़ा देगा.

– आप डीप औफ शोल्डर ब्लाउज भी डिजाइन करवा सकती हैं, जिस का डाउन लुक व फ्लेरी स्लीव्स आप की साड़ी को और होट बनाने का काम करेगी. यहां तक कि आप फ्रिल वाले ब्लाउज में भी इसे डिजाइन करवा सकती है, बस ध्यान रखें फैशन के साथसाथ कंफर्ट का भी.

किस फैब्रिक की औफ शोल्डर ड्रैस बैस्ट रहेगी

वैसे आज का टाइम फैशन का है. बस बिना सोचेसम?ो कुछ भी पहन लिया, फिर चाहे वह आप पर सूट करे या नहीं. बस हम यह सोच कर खुश हो जाते हैं कि हम ने खुद को फैशन की दौड़ में पिछड़ने नहीं दिया है, जबकि अगर आप फैशन के साथ ड्रैस के चुनाव में फैब्रिक का भी ध्यान रखें तो यह आप को सैक्सी तो दिखाएगा ही, साथ ही आप को ओकेजन के हिसाब से परफैक्ट दिखाने में भी मदद करेगा.

वैसे इस ड्रैस के लिए लाइट वेट फैब्रिक का ही चयन करें.

– वैलवेट फैब्रिक सुपर सौफ्ट होने के साथसाथ रौयल लुक देने का काम करता है. अगर आप नाइट पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं तो इस फैब्रिक से बनी औफ शोल्डर ड्रैस आप के लिए सुपरहिट है.

– शिफौन फैब्रिक सुपर सौफ्ट होने के साथसाथ सभी पर सूट भी करता है और समर्स के लिए तो काफी कूल चौइस है.

– कौटन की औफ शोल्डर ड्रैस काफी अफोर्डेबल होने के साथसाथ इस के शेड्स व प्रिंट्स काफी कूल से होते हैं, जिन्हें आप समर्स में कालेज में भी वियर कर सकती हैं और साथ ही आउटिंग पर भी क्योंकि इजी टू यूज जो है.

– नैट फैब्रिक से बनी औफ शोल्डर ड्रैस पूरी तरह से पार्टी लुक देती है. इस फैब्रिक का आप तभी चयन करें, जब आप को ज्यादा पार्टी वियर ड्रैस की जरूरत हो.

– वोइल फैब्रिक कौटन से मिल कर बना होने के कारण काफी सौफ्ट फील देता है. साथ ही जब समर में आप इस फैब्रिक से बनी स्टाइलिश व प्रिंटेड औफ शोल्डर ड्रैस पहनेंगी, तो आप खुद को देखती ही रह जाएंगी.

– रेयोन फैब्रिक बहुत पतला होने के कारण यह शरीर में पसीने को चिपकने नहीं देता है. साथ ही इस में औफ शोल्डर ड्रैस, टौप्स के इतने औप्शंस होते हैं कि आप के लिए चूज करना मुश्किल हो जाता है. समर्स के लिए प्रिंट व फैब्रिक वाइज यह बैस्ट है.

कंफर्ट को इग्नोर न करें

भले ही आप आज खुद को फैशन की दौड़ में पीछे नहीं छोड़ना चाहतीं, लेकिन इस का यह मतलब भी नहीं कि आप मौडर्न ड्रैस पहन कर खुद को हमेशा अनइजी ही फील करवाती रहें यानी ड्रैस तो पहन ली, लेकिन पूरी पार्टी में आप का ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपनी ड्रैस को ऊपर करने में ही लगा रहे, तो यह ठीक नहीं है.

इस के लिए जरूरी है कि आप जिस भी औफ शोल्डर ड्रैस, टौप, ब्लाउज का चयन करें उस की नैक इतना डाउन रखें कि जिस से फैशन भी हाईलाइट हो जाए और आप खुद को कंफर्ट भी फील करवा पाएं और अगर आप को बहुत डाउन नैक पहनने की आदत है तो फिर तो आप औफ शोल्डर ड्रैस में कितनी भी डीप ब्रौड नैक वाली ड्रैस का चयन कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Cannes 2022 में छाया हिना खान का जलवा, बौलीवुड हसीनाओं को दे रही हैं टक्कर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें