Barrister Babu: अनिरुद्ध को रंग लगाना बोंदिता को पड़ा भारी, देखें फोटोज

होली की तैयारियों में इन दिनों हर कोई जुटा हुआ है. वहीं टीवी के सितारे भी औनस्क्रीन और औफस्क्रीन होली का मजा लेने के लिए तैयार हैं. इसी बीच कलर्स टीवी के कलाकार भी हाल ही में होली का सेलिब्रेशन मनाते नजर आए हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशमीडिया पर छा गई हैं. वहीं सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ के सेट पर भी बोंदिता (Aura Bhatnagar) और अनिरुद्ध (Pravisht Mishra) जमकर होली खेलते नजर आ रहे हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखात हैं वायरल फोटोज और वीडियो….

शादी के बाद पहली होली मनाएगी बोंदिता

अनिरुद्ध और बोंदिता शादी के बाद अपनी पहली होली मनाने वाले हैं, जिसके चलते वह फूलों से सजे झूले पर बैठे होली का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. वहीं मौका मिलते ही बोंदिता, अनिरुद्ध को रंग लगा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar के भाई Tony Kakkar संग चोरी छुपे इश्क लड़ा रही है निक्की तम्बोली! पढ़ें खबर

अनिरुद्ध ने लिया बोंदिता से बदला

सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज में नन्हीं बोंदिता ने बेबी पिंक कलर का लहंगा पहने जहां अनिरुद्ध पर कलर लगाती दिखीं तो वहीं बाद में अनुरुद्ध ने भी पलटवार करते हुए बोंदिता पर रंग डाल दिया, जिसके बाद बोंदिता बचती नजर आईं.

 साथ डांस करते आए नजर

होली सेलिब्रेशन में रंग लगाने के अलावा अनिरुद्ध और बोंदिता डांस करते हुए भी नजर आए, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं.

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनिरुद्ध और बोंदिता के बीच दूरियां देखने को मिल रही है. दरअसल, अनिरुद्ध, बोंदिता के भविष्य के लिए बोंदिता से बुरा बर्ताव करके उससे दूर जाने की कोशिश कर रहा है ताकि वह सही दिशा में अपना करियर बना सके. इसी के चलते वह अपने प्यार का इजहार करने से भी कतराता नजर आ रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें