सिंपल लुक में भी खूबसूरत लगती हैं बैरिस्टर बाबू की बड़ी बोंदिता, देखें फोटोज

कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू (Barrister Babu) में बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू (Anchal Sahu) की एंट्री हो चुकी हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग छोटी बोंदिता यानी औरा भटनागर के रिप्लेस होने के कारण एक्ट्रेस आंचल साहू (Anchal Sahu) को ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं. लेकिन आज हम आपको आंचल साहू (Anchal Sahu) की किसी खबर के बारे में नहीं बल्कि उनके फैशन के बारे में बताएंगे.

आंचल साहू (Anchal Sahu) सिंपल लुक में काफी खूबसूरत लगती हैं. इसलिए उनका फैशन भी सिंपल लेकिन ट्रैंडी होता है. आइए आपको दिखाते हैं बैरिस्टर बाबू की बड़ी बोंदिता के फैंशन की झलक…

सिंपल लुक कैरी करना पसंद करती हैं बोंदिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchal Sahu Official (@anchalsahu339)

बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू (Anchal Sahu)सिंपल लुक कैरी करना पसंद करती हैं, जिसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटोज को देखकर लगाया जा सकता है. आंचल अक्सर सिंपल सूट कैरी करते हुए नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं इन लुक्स में आंचल की खूबसूरत की तारीफ फैंस करते रहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchal Sahu Official (@anchalsahu339)

ये भी पढ़ें- वायरल हुआ अनुपमा की समधन का हॉट अवतार, देखें फोटोज

वेस्टर्न लुक भी होता है ट्रैंडी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchal Sahu Official (@anchalsahu339)

आंचल साहू (Anchal Sahu) के वेस्टर्न लुक की बात करें तो सिंपल डैनिम स्कर्ट के साथ औफशोल्डर टौप हो या जींस के साथ क्रौप टौप, हर लुक में आंचल साहू (Anchal Sahu) का लुक बेहद खास होता है. सिंपल  वेस्टर्न अंदाज में आंचल साहू फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchal Sahu Official (@anchalsahu339)

पार्टी वियर लुक में गिराती हैं बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchal Sahu Official (@anchalsahu339)

पार्टी वियर लुक की बात करें तो हैवी अनारकली सूट में बड़ी बोंदिता बेहद खूबसूरत लगती हैं. लाइट कलर के हैवी अनारकली सूट में आंचल साहू (Anchal Sahu) किसी परी से कम नहीं लगती. उनका हर लुक इन दिनों सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchal Sahu Official (@anchalsahu339)

ये भी पढ़ें- वेडिंग रिसेप्शन में रेड साड़ी में दिखीं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ एक्ट्रेस, फोटोज वायरल

ट्रोलिंग का शिकार हुई Barrister Babu की बड़ी बोंदिता, सपोर्ट में आया अनिरुद्ध

कलर्स टीवी के सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ (Barrister Babu) की छोटी बोंदिता का सफर पिछले दिनों खत्म हो गया है. हालांकि बड़ी बोंदिता का भी चुनाव किया जा चुका है. लेकिन फैंस को बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू का शो में होना पसंद नहीं आ रहा है, जिसके चलते एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. वहीं अब इस मामले में सीरियल के लीड एक्टर प्रविश्ट मिश्रा यानी अनिरुद्ध सपोर्ट के लिए सामने आए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

नए प्रोमो के चलते ट्रोल हुईं बड़ी बोंदिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pravisht Mishra (@pravisht_m)

दऱअसल, सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ में जल्द ही 8 साल लंबा लीप आने वाला है, जिसमें बड़ी बोंदिता दिखाई देंगी वहीं इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है. फैंस का मानना है कि अंचल साहू की जगह औरा भटनागर को ही बोंदिता को किरदार निभाना चाहिए. इसी बीच टीवी सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ के अनिरुद्ध यानी प्रविष्ठ मिश्रा (Pravisht Mishra) अंचल साहू के सपोर्ट में खड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu की छोटी बोंदिता का सफर हुआ खत्म, फेयरवेल पार्टी में इमोशनल हुआ अनिरुद्ध

अनिरुद्ध ने दिया साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bani (@kal_me_gretel)

सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ का प्रोमो शेयर करते हुए प्रविष्ठ मिश्रा आंचल साहू के बारे में लिखा, ‘इस शो की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है. हम सब इस शो को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि बदलाव होने पर भी फैंस इस शो को उतना ही प्यार देंगे. मैंने प्रोमो में आ रहे कुछ कमेंट देखे हैं. हमारी टीम आपकी भावनाओं की कद्र करती है. एक कलाकार होने के नाते औरा भटनागर कमाल की चाइल्ड एक्ट्रेस हैं. आप सभी ने छोटी बोंदिता को बहुत प्यार दिया है. आप सभी लोगों से ज्यादा मैं उस बच्ची से प्यार करता हूं लेकिन हमें कहानी आगे बढ़ानी ही होगी. आपको बड़ी बोंदिता को भी एक मौका देना होगा. मैं अंचल साहू का स्वागत कपना चाहता हूं. अब से अंचल साहू भी सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ के परिवार का हिस्सा है. मैं अनुरोध करता हूं कि अंचल साहू को लेकर फैंस किसी तरह की कोई नकारात्म खबर न फैलाएं. मेरी तरफ से आप सभी को ढ़ेर सारा प्यार…. देखते रहिए सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’….’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by unique_girl❤ (@colours_tvfan_girl)


बता दें, सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ में लीप से पहले बोंदिता (Aurra Bhatnagar) और अनिरुद्ध (Pravisht Mishra) हमेशा के लिए जुदा हो जाएंगे, जिसके कारण जहां बोंदिता विदेश चली जाएगी तो वहीं अनिरुद्ध बोंदिता से नफरत करने लगेगा. अब देखना है कि लीप के बाद की कहानी क्या फैंस को पसंद आती है.

ये भी पढ़ें- ‘काव्या’ से मिलने पहुंचे औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty, Anupamaa के साथ भी दिए पोज

Barrister Babu: लीप के बाद बड़ी बोंदिता के रोल में नजर आएगी ‘गुड्डन’! पढ़ें खबर

कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू (Barrister Babu) की कहानी इन दिनों फैंस को काफी एंटरटेन कर रही है. वहीं आने वाले एपिसोड में दर्शकों को लीप का ट्विस्ट नजर आने वाला है. दरअसल, सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ की कहानी को नया मोड़ देने के लिए मेकर्स ने लंबा लीप लेने का फैसला किया है, जिसके बाद बोंदिता की उम्र बढ़ जाएगी. वहीं इस रोल के लिए एक्ट्रेस का चुनाव भी हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

ये एक्ट्रेस निभाएंगी नई बोंदिता का रोल

सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ में जल्द ही औरा भटनागर की जगह नई बोंदिता नजर आने वाली हैं, जिसके लिए एक्ट्रेस का चुनाव भी हो चुका है. खबरों की मानें तो सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा (Guddan Tumse Na Ho Payega) में नजर आ चुकी गुड्डन यानी कनिका मान (Kanika Mann) बोंदिता का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं. वहीं कहा जा रहा है कि कनिका मान सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ की शूटिंग भी शुरु कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

कनिका की फैन फौलोंइंग है जबरदस्त


गुड्डन के रोल में फैंस का दिल जीतने वाली कनिका मान की फैन फौलोंइग काफी जबरदस्त है. सोशलमीडिया पर उनकी हर फोटो और वीडियो वायरल होती रहती है. वहीं फैंस उनके नए प्रौजेक्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. वहीं खबरे हैं कि कनिका मान से पहले रीम शेख, अशनूर कौर का नाम बोंदिता के रोल के लिए सामने आया था. हालांकि बात नहीं बन पाई थी.

कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अपकमिंग एपिसोड में आप लीप के बाद का ट्विस्ट देखेंगे. हालांकि इससे पहले सीरियल की कहानी के लिए मेकर्स नई तैयारियां शुरु कर दी हैं. जहां अनिरुद्ध, बोंदिता को लंदन ले जाने का प्लान बना रहा है तो वहीं कोशिश कर रहा है कि ठाकूमां को हवेली से दूर भेज दें. अब देखना होगा कि लीप से पहले और लीप के बाद की कहानी दर्शकों को एंटरटेन करेगी.

ये भी पढ़ें- बेटी आयरा पर खूब प्यार लुटाती हैं संजीदा शेख, क्यूट वीडियो वायरल

Barrister Babu में नजर आ सकती हैं Devoleena Bhattacharjee, ये है वजह

कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच मुंबई के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जरूरी गाइडलाइन्स के साथ टीवी और फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की मंजूरी दे दी, जिसके साथ ही कुछ सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू हो गई है. वहीं अब लॉकडाउन के बाद शो के निर्माताओं ने जहां कुछ शो बंद करने का फैसला लिया है तो कुछ शोज में लीप लाने का फैसला किया है, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. कलर्स चैनल के हाल ही में शुरू हुए सीरियल ‘बैरिएस्टर बाबू’ (Barrister Babu) के मेकर्स ने शो में लीप लेने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगी शो में आगे की कहानी….

8 साल की बच्ची की है कहानी

खबरों की मानें तो ‘बैरिएस्टर बाबू’ के मेकर्स इस सीरियल में जल्द ही लीप लाने वाले हैं और लीड रोल के लिए उन्हें नए चेहरों की तलाश है. दरअसल  ‘बैरिएस्टर बाबू’ की कहानी बोंदिता दास नाम की एक आठ साल की बच्ची की है, जिसमें चाइल्ड आर्टिस्ट औरा भटनागर नजर आ रही थीं. वहीं टीवी फैटरनिटी को मिली नई गाइडलाइन्स के तहत सेट पर बच्चों का आना अलाउड नहीं होगा. ऐसे में ‘बैरिएस्टर बाबू’ के मेकर्स को ना चाहकर भी लीप लेना होगा, जिसके चलते नई बोंदिता की तलाश शुरू कर दी गई है.

ये  भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आईं ‘ये रिश्ता…’ फेम मोहेना कुमारी, परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर हुए क्वारंटाइन

देबोलिना आ सकती हैं नजर

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैरिएस्टर बाबू’ की कास्टिंग टीम ने बोंदिता के लिए एक्ट्रेस की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही सुनने में आ रहा है कि इस शो के लिए ‘बिग बॉस 13’ फेम देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को भी अप्रोच किया जा चुका है. वहीं अगर देबोलिना इस रोल के लिए हां कह देती हैं तो उनका नया रोल देखना दिलचस्प होगा.

बता दें, बिग बौस 13 में धमाल मचाने से पहले एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में अहम रोल निभा चुकी हैं. इस सीरियल में देबोलिना ने गोपी बहू का किरदार निभाकर लाखों-करोड़ों दिलों को जीत लिया था और उनकी सती सावित्री वाली इमेज बन गई थी. लेकिन बिग बॉस 13 के जरिए देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बोल्ड और दिलचस्प अंदाज में खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन खराब हेल्थ के चलते उन्हें बीच में ही शो को अलविदा कहना पड़ा था.

ये  भी पढ़ें- Hardik Pandya ने फैंस को दी पिता बनने की खुशखबरी, 5 महीने पहले इस एक्ट्रेस संग की थी सगाई

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें