कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू (Barrister Babu) में बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू (Anchal Sahu) की एंट्री हो चुकी हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग छोटी बोंदिता यानी औरा भटनागर के रिप्लेस होने के कारण एक्ट्रेस आंचल साहू (Anchal Sahu) को ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं. लेकिन आज हम आपको आंचल साहू (Anchal Sahu) की किसी खबर के बारे में नहीं बल्कि उनके फैशन के बारे में बताएंगे.
आंचल साहू (Anchal Sahu) सिंपल लुक में काफी खूबसूरत लगती हैं. इसलिए उनका फैशन भी सिंपल लेकिन ट्रैंडी होता है. आइए आपको दिखाते हैं बैरिस्टर बाबू की बड़ी बोंदिता के फैंशन की झलक…
सिंपल लुक कैरी करना पसंद करती हैं बोंदिता
View this post on Instagram
बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू (Anchal Sahu)सिंपल लुक कैरी करना पसंद करती हैं, जिसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटोज को देखकर लगाया जा सकता है. आंचल अक्सर सिंपल सूट कैरी करते हुए नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं इन लुक्स में आंचल की खूबसूरत की तारीफ फैंस करते रहते हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- वायरल हुआ अनुपमा की समधन का हॉट अवतार, देखें फोटोज
वेस्टर्न लुक भी होता है ट्रैंडी
View this post on Instagram
आंचल साहू (Anchal Sahu) के वेस्टर्न लुक की बात करें तो सिंपल डैनिम स्कर्ट के साथ औफशोल्डर टौप हो या जींस के साथ क्रौप टौप, हर लुक में आंचल साहू (Anchal Sahu) का लुक बेहद खास होता है. सिंपल वेस्टर्न अंदाज में आंचल साहू फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं.
View this post on Instagram
पार्टी वियर लुक में गिराती हैं बिजलियां
View this post on Instagram
पार्टी वियर लुक की बात करें तो हैवी अनारकली सूट में बड़ी बोंदिता बेहद खूबसूरत लगती हैं. लाइट कलर के हैवी अनारकली सूट में आंचल साहू (Anchal Sahu) किसी परी से कम नहीं लगती. उनका हर लुक इन दिनों सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- वेडिंग रिसेप्शन में रेड साड़ी में दिखीं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ एक्ट्रेस, फोटोज वायरल