इन दिनों #BachpanKaPyaar गाने का खुमार हर किसी पर चढ़ा हुआ है. जहां बीते दिनों अनुपमा से लेकर गुम है किसी के प्यार में की पाखी इस गाने पर Reels बनाती नजर आईं थीं. तो वहीं टीवी के पौपुलर सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के मंच पर #BachpanKaPyaar फेम सहदेव ने दस्तक दी. वहीं कंटेस्टेंट पर भी इस गाने का खुमार देखने को मिला. आइए आपको दिखाते हैं वीडियो…
आदित्य नारायण संग मस्ती करते दिखे सहदेव
View this post on Instagram
इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के होस्ट आदित्य नारायण ने सहदेव को कंधे पर बिठाए नजर आए तो वहीं सहदेव संग जमकर पोज देते भी नजर आए. वहीं शो के सभी कंटेस्टेंट गेस्ट बनकर पहुंचे सहदेव संग मस्ती करते दिखे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या के बिहेवियर से परेशान होगी पाखी, वनराज की तरफ अफेयर करेगा परिताष!
कंटेस्टेंट्स के साथ नाचा सहदेव
View this post on Instagram
सहदेव ने इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के इस सीजन के टॉप 6 सिंगर्स के साथ जमकर मस्ती की है. साथ ही अपने गाने #BachpanKaPyaar पर Reel बनाते हुए डांस करते हुए भी नजर आए.
बादशाह संग गाया गाना
View this post on Instagram
बीते दिनों अपना गाना #baspankapyar फेमस होने के बाद बौलीवुड के फेमस सिंगर और रैपर बादशाह ने सहदेव को अपने साथ काम करने का मौका दिया, जिसके बाद सोशलमीडिया पर इन दिनों उन्हीं के चर्चे छाए हुए हैं.
View this post on Instagram
बती दें, छत्तीसगढ़ के सुकमा के सहदेव ने 5वीं क्लास में टीचर के कहने पर एक गाना गाया था जो कि दो साल बाद सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. वहीं इस गाने के चलते वह कई बड़े बड़े नेताओं और सिंगर से भी मिल चुका है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: 1 साल बाद हुई सम्राट की वापसी, क्या हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे विराट और सई?