त्यौहार के इस सीजन में पाएं खास ऑफर्स के साथ ‘बाटा’ के ‘Ready Again’ कलेक्शन का मजा

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई लोगों को लौकडाउन के कारण आराम मिला है, लेकिन कई लोगों की जिंदगी की रफ्तार में कोई कमी नही आई हैं. जहां कुछ लोग आज भी वर्कफ्रौम होम के साथ अपना  काम और घर दोनों संभाल रहे हैं, तो कुछ लोगों ने अब घरों से बाहर निकलकर अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाना शुरू कर दिया है. इसीलिए हमारी जिंदगी की एक नई शुरूआत करने के लिए नए फुटवियर कलेक्शन के साथ बाटा लेकर आया है ‘Ready Again’ कलेक्शन. ढेर सारे एट्रैक्टिव ऑफर्स जो स्टाइल के साथ आपके बजट का भी रखते हैं पूरा ख्याल. तो चलिए बताते हैं बाटा के ‘Ready Again’ कलेक्शन ऑफर्स के बारे में –

1. पाएं मौका सोना जीतने का

बाटा ‘Ready Again’ कलेक्शन में इस फेस्टिव सीजन में आपके लिए पहला ऑफर ये है कि आप 1500 से ऊपर की शॉपिंग पर हर रोज 2 ग्राम सोने का सिक्का जीतने का मौका पा सकते हैं. *

bata-offer-gold

2. मिलेगा गिफ्ट वाउचर और डिस्काउंट का फायदा

बाटा आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी डील जिसे सुन कर आप खुद को शॉपिंग करने के नहीं रोक पाएंगे. जी हां, किसी भी 2 प्रोडक्ट्स की खरीद पर आप पा सकते हैं दूसरे प्रोडक्ट पर 20% तक का डिस्टाउंट. साथ ही आपको मिलेगा 10% तक की छूट का गिफ्ट वाउचर. इतना ही नहीं, कुछ प्रौडक्ट्स पर आप पा सकते हैं 50% से लेकर 70% तक की छूट.*

*नियम व शर्तें लागू. अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने नजदीकी बाटा स्टोर आएं.*

bata-vocher

3. HDFC BANK कार्ड का मिलेगा फायदा

bata-hdfc

बाटा आपके लिए एक और ऑफर लेकर आए हैं, खास तौर पर HDFC बैंक के उपभोक्ताओं के लिए. HDFC बैंक कार्ड से की गई बाटा के फुटवियर्स की खरीदी पर आप पा सकते हैं 5% तक कैशबैक.*

बाटा ‘Ready Again’ कलेक्शन के सभी ऑफर्स कस्टमर्स के कम्फर्ट और बजट को देख कर बनाए गए हैं. इस फेस्टिव सीजन बाटा के इन खास ऑफर्स का लाभ आप बड़े ही आसानी से उठा सकते हैं.

*नियम व शर्तें लागू. अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने नजदीकी बाटा स्टोर आएं.*

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें