Valentine’s Special: बनें खुद की ब्यूटी एक्सपर्ट

आज हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है ताकि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड कर के तारीफें बटोर सके. ऐसे में वह हजारों रुपए खर्च करने में भी नहीं कतराती है. लेकिन यह हर किसी के लिए पौकेट फ्रैंडली नहीं होता है.

ऐसे में यह बहुत जरूरी हो गया है कि आप कुछ ऐसे टिप्स व ट्रिक्स जानें, जिन से आप तारीफें बटोर सकें. ऐसे में जरूरी है कि आप खुद की ब्यूटी ऐक्सपर्ट बनें, लेकिन इस के लिए आप के पास कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स व गैजेट्स का होना बहुत जरूरी है.

तो आइए जानते हैं उन के बारे में:

ऐपिलेटर

कोई भी लड़की अपनी स्किन पर हेयर नहीं चाहती है, लेकिन हर किसी की स्किन पर थोड़ेबहुत बाल तो होते ही हैं. किसीकिसी के तो हारमोंस के असंतुलन की वजह से अनचाहे बाल उग आते हैं, जो न तो दिखने में अच्छे लगते हैं और साथ ही कौन्फिडैंस को भी कम करते हैं.

ऐसे में ब्यूटी गैजेट के रूप में ऐपिलेटर एक बहुत ही अच्छा गैजेट साबित हुआ है क्योंकि एक तो छोटा होने के कारण आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकती हैं और दूसरा इस से मिनटों में आप अपनी आईब्रोज, अपरलिप्स, फेसिअल हेयर्स, बिकिनी, प्राइवेट एरिया, हैंड्स, लेग्स के हेयर को कहीं पर कभी भी रिमूव कर के सौफ्ट, क्लीन व स्मूद स्किन पा सकती हैं. इस का फायदा यह भी है कि इसे आप खुद कर सकती है और वह भी बिना किसी दर्द के.

कैसे चुनें:

वैसे तो आप को मार्केट में ढेरों ऐपिलेटर मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप बैस्ट चुनना चाहती हैं तो ट्वीजर स्टाइल ऐपिलेटर का चयन करें क्योंकि यह एक तो लेटैस्ट मौडल पर आधारित है और दूसरा इस में टाइनी ट्वीजर जैसी प्लेट्स होती हैं और साथ ही भारी मोटर्स भी, जो तेजी से जड़ से बाल को निकालने में सक्षम है. यह बजट फ्रैंडली भी है.

काम के हैं ये ऐपिलेटर्स: फिलिप्स कौर्डलैस ऐपिलेटर, हैविल्स एफडी 5050 ऐपिलेटर, रेमिंगटन स्मूद ऐंड सिल्की इपी 5 ऐपिलेटर, पैनासोनिक ऐपिलेटर, ब्रौन सिल्क ऐपिलेटर.

कहां से खरीदें:

आप इन्हें रिलायंस डिजिटल, अमेजन, नायका, विजय सेल्स जैसे औनलाइन प्लेटफौर्म से आसानी से खरीद सकती हैं.

हेयर स्टाइलर

आज खूबसूरत दिखने के लिए हर कोई अपने लुक में बदलाव लाना चाहता है और यह बदलाव मेकअप के साथसाथ हेयरस्टाइल में चेंज ला कर भी किया जा सकता है. लेकिन यह भी संभव नहीं कि हर ओकेजन के लिए पार्लर में जा कर हेयरस्टाइल करवाया जाए. ऐसे में स्मार्टली सोचने की जरूरत है, जिस से आप को हर बार नया हेयरस्टाइल भी मिल जाए और आप को बाहर जा कर न तो समय और न ही पैसे खर्च करने पड़ें. इस के लिए आप मार्केट में मिलने वाले टू इन वन, फाइव इन वन हेयर स्टाइलर को वन टाइम खरीद कर मोर टाइम उस का फायदा ले सकती हैं.

कैसे चुनें:

अगर आप अपने बालों के स्टाइल के साथ ऐक्सपैरिमैंट करना पसंद करती हैं तो आप को सोचसम झ कर हेयर स्टाइलर का चयन करना होगा. यानी ऐसे हेयर स्टाइलर का, जिस से आप एक नहीं बल्कि कई हेयरस्टाइल बना सकती हैं जैसे बाल स्ट्रेट कर सकें, कर्ल भी, क्रिंप आदि. इस बात का भी ध्यान रखें कि लेटैस्ट मौडल वाले स्टाइलर ही खरीदें.

काम के हैं ये हेयर स्टाइलर:

हैवेल्स एचसी4045 5 इन 1 स्टाइलर, वेगा 3 इन 1 हेयर स्टाइलर, पैनासोनिक 2 इन 1 स्ट्रेट ऐंड कर्ल एएच एचवी10 के62बी हेयर स्ट्रेटनर, रेवलौन सैलून वन स्टैप हेयर ड्रायर ऐंड वौल्यूमाइजर, आइकोनिक प्रो टाइटेनियम शाइन हेयर स्ट्रेटनर.

कहां से खरीदें:

आप इन्हें औनलाइन व औफलाइन दोनों प्लेटफौर्म से आसानी से खरीद सकती हैं.

3 फेस मसाज रोलर

क्या आप नहीं चाहतीं कि आप की स्किन पर ग्लो नजर आए? चेहरे यानी आंखों के आसपास की सूजन कम हो, जिस से चेहरा हमेशा यंग व खिलखिला नजर आए? ऐसे में अपने पास रखें फेस मसाज रोलर क्योंकि इस से मसाज करने से रक्त संचार में सुधार होता है, आप के चेहरे की पफीनैस कम होती है, ऐक्सैस औयल बाहर निकलता है और स्किन पूरी तरह से डिटौक्स होती है. लेकिन इसे चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले चेहरे पर सीरम या फिर मौइस्चराइजर जरूर अप्लाई करें ताकि स्किन रगड़े नहीं.

कैसे चुनें:

अगर आप बिगिनर्स हैं तो आप जैड फेस रोलर्स का इस्तेमाल करें क्योंकि ये ठंडे होने के कारण स्किन को ठंडक पहुंचाने का काम करते हैं और इन्हें ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखने की जरूरत भी नहीं होती है यानी ज्यादा ताम झाम की जरूरत नहीं और इजी टू यूज और अगर आप इस की जानकार हैं तो आप रोज क्वार्टीज रोलर से चेहरे की मसाज कर के स्किन को दागधब्बों रहित व जवां बनाए रख सकती हैं. ये रोलर्स लंबे समय तक अपने तापमान को ठंडा व गरम रख सकते हैं.

काम के हैं ये रोलर्स:

माउंट ले डी पफिंग रोलर, लौटमे आइस रोलर, जुरेनी फेशियल रोलर ऐंड मसाजर, इजीमार्ट रोलर फेस मसाजर.

एलईडी लाइट थेरैपी फेशियल मास्क

अगर आप ग्लोइंग, ब्राइट व पिंपल्स रहित स्किन चाहती हैं तो जरूर ट्राई करें एलईडी लाइट थेरैपी फेशियल मास्क. इस में लाइट थेरैपी का इस्तेमाल कर के पूरे फेशियल एरिया को ठीक करने की क्षमता होती है. इसे एक बार 2-3 घंटे चार्ज कर के 4-5 बार करीब 15-20 मिनट तक इस्तेमाल कर सकती हैं. इस में अलगअलग मोड्स दिए जाते हैं यानी आप की जो स्किन प्रौब्लम है आप उसे हाईलाइट कर के इस तकनीक के द्वारा उसे आसानी से ठीक कर सकती हैं.

इस में अलगअलग मोड्स की अलगअलग लाइट होती है, जो बताती है कि आप ने किस मोड को सिलैक्ट किया है. इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप इस का इस्तेमाल करें तो अपने फेस को अच्छे से साफ कर लें ताकि यह लाइट थेरैपी अच्छा रिजल्ट दे सके. इसे आप खुद आसानी से घर पर इस्तेमाल कर के अपनी स्किन टोन, टैक्स्चर व स्किन प्रौब्लम्स से छुटकारा पा सकती हैं.

कैसे चुनें:

जब भी आप इसे खरीदने का मन बनाएं तो इस के फीचर्स व रेट देख कर ही खरीदें ताकि आप को कम कीमत पर अच्छा प्रोडक्ट मिल सके.

काम के हैं ये मास्क:

करंट बौडी स्किन एलईडी लाइट थेरैपी मास्क, एफ्रोना एलईडी

फेशियल: स्किन केयर मास्क, न्यूकी 7  फेशियल लाइट थेरैपी फेशियल स्किन केयर मास्क.

फेशियल स्टीमर

बाहर धूल भरे वातावरण में निकलने से व घर में अनेक धूल भरे काम करने से स्किन पर गंदगी जमा हो ही जाती है. जिस से पोर्स बंद होने से मुंहासों की समस्या होने के साथसाथ डैड स्किन भी जमा हो जाती है. कई बार ब्लैकहैड्स भी हो जाते हैं. तभी तो पार्लर में फेशियल स्टीमर को एक आवश्यक टूल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और वे हमारी इन समस्याओं में  फेशियल स्टीमर का ही इस्तेमाल कर के हम से अच्छाखासा कमाते हैं. लेकिन जब इस के इतने अधिक फायदे हैं तो फिर आप इसे अपने घर पर ला कर खुद इस का फायदा क्यों न उठाएं क्योंकि यह चेहरे से धूलमिट्टी को हटाने, डैड स्किन को रिमूव कर के व पोर्स को क्लीन करने का काम जो करता है और जब स्टीमर आप के पास होगा तो आप उस का इस्तेमाल करने में भी हिचकिचाएंगी नहीं.

कैसे चुनें: जब भी आप फेशियल स्टीमर का चयन करें तो देखें इन चीजों को:

– स्पीड अच्छी हो. फेशियल स्टीमर की यही पहचान है कि इस की स्पीड अच्छीखासी हो ताकि यह तेजी से गरम हो कर पानी को भाप में बदलने में सक्षम हो.

– वाटर टैंक क्षमता अच्छी हो ताकि स्टीम लेने का सैशन लंबा चल सके.

– इस में ऐसैंशियल औयल डाल कर स्टीम लेने की क्षमता हो.

– वैपोराइज का उपयोग करने वाले  फेशियल स्टीमर का चयन करें.

काम के हैं ये स्टीमर: लाइफलौंग फेशियल स्टीमर, डॉ ट्रस्ट नैनो आइकोनिक फेशियल स्टीमर, माई ऐविडा फेशियल स्टीमर इत्यादि.

फाउंडेशन ऐप्लीकेटर

चाहे घर से बाहर निकलना हो या फिर किसी पार्टीफंक्शन में जाना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता कि हम चेहरे पर फाउंडेशन अप्लाई न करें. लेकिन कई बार सही तरीके से नहीं लगने के कारण चेहरा खिलने के बजाय भद्दा नजर आने लगता है. ऐसे में अगर आप भी फाउंडेशन लवर हैं तो अपनी मेकअप किट में फाउंडेशन ऐप्लीकेटर को ऐड जरूर करें क्योंकि यह मिनटों में आप के चेहरे पर फाउंडेशन को अप्लाई कर के इवन स्किन टोन देने के साथसाथ एयर ब्रश जैसी फिनिश देने का काम करता है.

काम के है ये: इसके लिए आप मिस क्लेयर औटो फाउंडेशन का चयन कर सकती हैं. ये आप को औनलाइन क्व700-800 के बीच मिल जाएगा.

किन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की है खास जरूरत

क्लींजर, मौइस्चराइजर ऐंड स्क्रब: कहते हैं न कि अगर स्किन को हमेशा यंग व प्रौब्लम फ्री बनाए रखना है तो उस की प्रौपर केयर करते रहना बहुत जरूरी है. और ये तभी संभव है जब आप अपने पास इन 3 चीजों को जरूर रखें. यह जरूरी नहीं कि आप महंगे प्रोडक्ट्स ही खरीदें बल्कि आप को जरूरत है अपनी स्किन के हिसाब से इन चीजों को खरीदने की.

जैसे बात करें अगर क्लींजर की, तो इस के लिए आप डोट एंड की का वाटरमैलन सुपरग्लो फेशियल जैल क्लींजर का चयन कर सकती हैं. ये सभी स्किन टाइप पर सूट करने के साथ आपको 300-400 रुपयों में मिल जाएगा.

इसी तरह आप सोलफुल का ऐंटीऔक्सीडैंट्स ऐंड 100% नैचुरल ऐंड वेगन फेशियल क्लींजर का इस्तेमाल कर के अपने दिन की फ्रैश व ग्लोइंग शुरुआत कर सकती हैं. ये सभी स्किन टाइप पर सूट करने के साथसाथ डर्मेटोलौजिस्ट टैस्टेड है. यह भी आप को 400-500 रुपयों में आसानी से मिल जाएगा. बौडीवाइज का स्किन हाइड्रेटेड क्लींजर भी आप को 400 तक में मिल जाएगा.

ठीक इसी तरह अगर बात करें मौइस्चराइजर की तो चाहे सर्दी हो या गरमी हर मौसम में स्किन को हाइड्रेट करने के लिए इसे लगाने की जरूरत होती है. इस के लिए आप अपनी किट में न्यूट्रोजेना औयल फ्री मौइस्चराइजर, मामा एअर्थ औयल फ्री मौइस्चराइजर, लोटस हर्बल मौइस्चराइजर, वाउ आर्गेनिक फेस मौइस्चराइजर, केताफिल औयल फ्री मौइस्चराइजर का चयन कर सकती हैं.

ये जानेमाने ब्रैंड होने के साथसाथ आप की स्किन के साथसाथ आप के बजट का भी खास ध्यान रखते हैं और स्क्रब जिस के लिए हम पार्लर में वन टाइम के 1000 तक पे करते हैं, उसे आप घर पर ला कर हर हफ्ते अपनी स्किन पर अप्लाई कर के पार्लर जैसा ग्लो व चेहरे पर क्लीननैस पा सकती हैं. इस के लिए आप वीएलसीसी का फेस स्क्रब, मामा एअर्थ का चारकोल व उबटन फेस स्क्रब, द बौडी शौप का टी ट्री स्क्रब, लोटस व एवरयूथ स्क्रब, वाऊ ऐक्टिवेटेड चारकोल फेस स्क्रब का चयन कर सकती हैं. ये आप को 500 से कम रुपयों में मिल जाएंगे और आप की स्किन को भी ऐक्सफौलिएट कर के चमकाने का काम करेंगे. आप घर बैठे खुद की स्किन का अच्छे से ध्यान रख पाएंगी.

फेस सीरम

फेस सीरम के बारे में आप ने सुना तो होगा, लेकिन जानकारी के अभाव में आप इसे शायद इस्तेमाल करने से कतराती होंगी, जबकि फेस सीरम बहुत ही लाइट वेट होने के कारण यह आप की स्किन को हाइड्रेट, हील करने व उस पर ग्लो लाने का काम करता है. आप सोच रही होंगी कि इस के लिए आप को काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है.

द मोम्स कंपनी का विटामिन सी और ह्यलुरोनिक रिच सीरम, गुड वाइब्स का विटामिन सी ब्राइटनिंग फेस सीरम, लैक्मे 9 टू 5 का फेस सीरम, मामा एअर्थ के स्किन करैक्ट फेस सीरम का चयन कर सकती हैं. ये स्किन पर मैजिक रिजल्ट देने के साथ ही आप को 500 से कम रुपयों में मिल जाएंगे. बस इस बात का ध्यान रखें कि इसे आप को फेस को क्लीन करने के बाद और मौइस्चराइजर लगाने से पहले अप्लाई करना होगा, तभी यह अपना बैस्ट दे पाएगा क्योंकि मेकअप व स्किनकेयर रूटीन में हर स्टैप जरूरी होता है.

फेस शीट मास्क

आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर ही शीट मास्क चुनें जैसे अगर आप की ड्राई स्किन है और आप उसे हाइड्रेट करना चाहती हैं तो ह्यालुरोनिक एसिड या सोडियम ह्यालुरोनेट वाला मास्क चुनें. इस के लिए आप मामा एअर्थ ह्यालुरोनिक बैंबू शीट मास्क, लोरिअल पैरिस का ह्यालुरोनिक युक्त सीरम मास्क, गार्नियर का सीरम शीट मास्क का चयन कर सकती हैं. ये वन टाइम यूज होते हैं और कीमत क्व200 से कम होती है.

अगर आप अपनी स्किन के पिगमैंटेशन दूर कर के ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो विटामिन सी युक्त शीट मास्क चुनें. इस के लिए आप लैक्मे ब्लश ऐंड ग्लो लैमन शीट मास्क, बौडी शौप का विटामिन ई शीट मास्क खरीद सकती हैं. यह आप को क्व300-400 के बीच मिल जाएगा और अगर आप हमेशा यंग व जवां दिखना चाहती हैं तो रैटिनोल शीट मास्क का चयन करें. इस के लिए आप मामा एअर्थ का रैटिनोल शीट मास्क यूज कर सकती हैं.

ये मेकअप प्रोडक्ट्स हैं जरूरी

– अगर आप घर पर खुद अपना मेकअप करना चाहती हैं तो इस के लिए आप के पास प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन, मसकारा, काजल, लाइनर, लिपस्टिक, ब्लश, हाइलाइटर, आईशैडो प्लाट, स्पौंज, ब्रशेज का होना जरूरी है ताकि आप अपना परफैक्ट मेकअप कर सकें.

– ऐसे में आजकल मार्केट में प्राइमर+ फाउंडेशन+पाउडर साथ में मिलता है, जो आप के चेहरे को फिनिशनिंग देने के साथसाथ ब्राइट व ग्लोइंग स्किन देने का काम भी करता है और आप को अलगअलग प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं होती है बल्कि आप इस के लिए लैक्मे 9 टू

5 का प्राइमर+फाउंडेशन कौंपैक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं. जो इजी टू यूज होने के साथसाथ इजी टू पौकेट बाय भी है. यह आप को 600 से कम रुपयों में मिल जाएगा, जो साल 2 साल बड़े आराम से चलता है.

– मसकारा, लाइनर, काजल आप हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही खरीदें. भले ही वन टाइम इन्वैस्टमैंट महंगी हो, लेकिन आंखों के साथ किसी भी तरह का कोई सम झौता नहीं किया जा सकता. इस के लिए आप लैक्मे, कीको, मैक, फैबइंडिया जैसे ब्रैंड का ही चयन करें.

– लिपस्टिक चेहरे व मेकअप में जान डालने का काम करती है. ऐसे में इस के शेड्स का चयन जब भी आप अपने लिए करें तो हमेशा अपने कलर, ट्रैंड में क्या चल रहा है, इसे ध्यान में रख कर ही करें. आजकल मार्केट में आप को लिपस्टिक के मिनी पैक्स भी मिल जाएंगे, जिन में मैट, ग्लौसी, लिक्विड सभी शेड्स होते हैं. इस से आप को एकसाथ कई तरह के शेड्स कई टैक्स्चर्स में भी मिल जाएंगे.

– अगर मेकअप खुद करना है तो आप के पास हर तरह के मेकअप ब्रशेज का सैट होना चाहिए ताकि प्रोडक्ट्स की हाइजीन का भी ध्यान रखा जा सके और आप को मेकअप करने में भी आसानी हो.

इस के लिए आप को हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप को मार्केट में

300-400 रुपए में आसानी से मेकअप ब्रशेज का सैट मिल जाएगा. इस के लिए आप मैक, शुगर जैसे ब्रैंड्स खरीद कर अपनी मेकअप किट को और स्मार्ट बना सकती हैं.

बैस्ट वे टू बौय

– अगर आप के फाइन हेयर हैं तो आप सिरैमिक प्लेट्स वाले स्टाइलर का चयन करें क्योंकि इस के जरीए हीट धीरेधीरे बालों में जा कर आप को बैस्ट रिजल्ट देने का काम करती है.

– अगर आप के हेयर मोटे हैं तो मैटल प्लेट वाले स्टाइलर अच्छा व लौंगलास्टिंग रिजल्ट देंगे.

– अगर आप के फिजी हेयर हैं तो टाइटेनियम प्लेट्स वाले स्टाइलर का चयन करना बैस्ट रहेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें