मैं जब भी वैक्स कराती हूं मेरे बाजुओं पर और टांगों पर दाने निकल आते हैं, मैं क्या करूं?

सवाल 

मैं जब भी वैक्स कराती हूं मेरे बाजुओं पर और टांगों पर दाने निकल आते हैं. मैं क्या करूं?

जवाब 

जब आप वैक्स कराती हैं तो ध्यान दें कि आप किसी ऐसी जगह से कराएं जहां हाइजीन पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता हो. आजकल करीब सभी सैलून में वैक्स से पहले बिफोर वैक्स जैल और करने के बाद पोस्ट वैक्स जैल लगाया जाता है जिस से इन्फैक्शन होने का खतरा नहीं रहता. दूसरा जब वैक्स कराती हैं तो ध्यान दें की यूज कर दी जाने वाली स्ट्रिप्स डिस्पोजेबल हो.

अगर आप को लगता है कि वैक्स करने के बाद हमेशा आप को दाने हो जाते हैं या ऐलर्जी हो जाती है तो आप वैक्स करने से पहले एक ऐंटीऐलर्जिक गोली खा सकती हैं वरना सब से अच्छी बात यह है कि आप वैक्स कराना छोड़ दें परमानैंट हेयर रिमूवल ट्रीटमैंट लें जिस से कि आप के बाल हमेशा के लिए औलमोस्ट खत्म हो जाते हैं और दर्द भी नहीं होता.

4 से 6 सिटिंग्स में आप के बाल हमेशा के लिए कम हो जाएंगे. कभीकभार अपनी आर्म्स और लैग्स को चाहें तो ब्लीच कर सकती हैं. हमेशा के लिए वैक्सिंग से छुटकारा मिल जाएगा.

-समस्याओं के समाधान

ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा     

कुछ दिनों से मेरी शेविंग वाली स्किन खुरदुरी और काली दिखने लगी है, क्या करूं?

सवाल

मैं वैक्सिंग के दर्द और उस में लगने वाले समय से बचने के लिए रेजर का इस्तेमाल करती हूं. कुछ दिनों से मेरी शेविंग वाली स्किन खुरदुरी और काली दिखने लगी है. क्या शेविंग करना बंद कर देना चाहिए?

जवाब 

शेविंग के दौरान कुछ बातों का खयाल रखा जाए तो स्किन को कोई हानि नहीं होती. लिहाजाशेविंग से जुड़ी ये सावधानियां जरूर रखें. अनवांटेड हेयर हटाने के लिए रेजर यूज करने से पहले शेविंग क्रीम यूज करें. ऐसा न करने से स्किन डैमेज होती हैउस में रैडनैस आ जाती हैरेजर बर्न्स हो जाते हैंजिस से स्किन रफ और ड्राई हो जाती है. बौडी हेयर शेव करने से पहले ऐक्सफौलिएट करना जरूरी है ताकि डैड स्किन सैल्स हट जाएं. ऐसा करने से स्किन तो स्मूथ बनेगी हीकिसी तरह का कट या रैडनैस भी नहीं होगी.

स्किन की स्मूथनैस और हाइजीन को को बरकरार रखने के लिए बेहद जरूरी है कि आप नियमित रेजर यूज करें. शेविंग के दौरान जो पहली चीज करनी चाहिए वह यह है कि हेयर ग्रोथ की दिशा में अनचाहे बालों को शेव करें और उस के बाद विपरीत दिशा में शेविंग के बाद मौइस्चराइजेशन लगाना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह स्किन को आराम पहुंचाता है.

फेस पर चौकलेट वैक्स करवाने से जलन हो रही है है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मेरी उम्र 43 वर्ष है. पिछले सप्ताह अपनी ब्यूटीशियन की सलाह से मैंने चेहरे पर चौकलेट वैक्स करवाया, क्योंकि मेरे चेहरे पर बहुत बाल थे, जो अब डार्क और लंबे भी होते जा रहे थे. उस के बाद मेरे चेहरे पर लाल दाने व फुंसियां हो गईं. चेहरे पर कपड़ा छूने पर भी जलन होती है. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

यह आप की गलतफहमी है कि आप के चेहरे पर रैशेज, दाने व बाल वैक्स के कारण हैं. आप एक बार अपने खून की जांच करवाएं, क्योंकि आप की यह प्रौब्लम हारमोन असंतुलन के कारण भी हो सकती है. हारमोंस को स्टैबिलाइज करने के लिए उचित इलाज करा सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

गरमी में हर लड़की स्लीवलेस या शौर्टस जैसे कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिसके लिए आप वैक्सिंग करवाना कभी नहीं भूलती. वैक्सिंग से आप अपनी बौडी के अनचाहे बाल तो हटा देतें हैं, लेकिन वैक्सिंग के बाद कईं ऐसी नई प्रौब्लम शुरू हो जाती हैं जो आपकी डेली लाइफ पर असर डालती है. जैसे रेडनेस होना या स्किन काली पड़ जाने जैसी आम प्रौब्लम. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप वैक्सिंग के बाद होने वाली सभी प्रौब्लम से छुटकारा पा सकती हैं.

1. वैक्सिंग करवाने के बाद यह करना है जरूरी

अगर आपको वैक्सिंग करवाने के बाद स्किन पर तरह-तरह की परेशानी होती है तो आप वैक्सिंग करवाने के बाद अपनी स्किन को एक्सोफोलिएटिड यानी परत हटाने करने के लिए आप वैक्स वाली जगह पर आराम से सक्रब करें. हफ्ते में 1-2 बार ऐसे करने से आपकी स्किन सौफ्ट रहेगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- 5 टिप्स: वैक्सिंग के बाद रखें इन बातों का ध्यान

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें