दिखें चश्में में भी सुन्दर और आकर्षक

क्या आप भी सुंदर दिखने की चाहत रखती हैं पर आपकी आंखों पर चढ़ा चश्मा आपकी इस ख्वाहिश के बीच में आ जाता है. आपको ऐसा लगने लगा है कि काश ये मोटा चश्मा न होता तो आप भी खुद को खूबसूरत और आकर्षक दिखा पातीं, अगर हां तो आपका यह खयाल बिल्कुल गलत है. क्योंकि चश्मा आपकी खूबसूरती पर दाग नहीं बल्कि चार चांद लगाता है. इसके लिए बस आप जब भी घर से बाहर निकलें तो यहां दी गई कुछ बातों को अपनाकर ही निकले और फिर देखिए कैसे सबकी निगाहें आप पर होती हैं.

आईब्रोज

अपनी भौहें साफ रखने तथा अच्छी शेप में रखने से चश्मा पहनने के बावजूद आपकी आंखें विशिष्ट व अच्छी दिखाई देंगी. बीच के खाली स्थान को भरा दिखाई देने के लिए आईब्रो पाउडर व भौहों के सुव्यवस्थित दिखने के लिए आईब्रो लाइनर का इस्तेमाल करें.

सही आई शेडो

वह रंग पहनें, जो आपके चश्मे के फ्रेम की पूरक हों. यदि आप अपनी आंखों व चश्मा दोनों को हाइलाइट करना चाहती हैं, तो वह शेड चुनें जो आपके चश्मे के फ्रेम के रंग के विपरीत हो. स्वाभाविक दिखाई देने के लिए तटस्थ रंगों को ही अपनाएं.

आईलाइनर

अपनी आंखों को पौप बनाने के लिए, आईलाइनर लगाएं. अपनी आंखों के केवल किनारों को ही लाइन करना सुनिश्चित करें तथा कोई धुंधला प्रभाव नहीं पैदा होना चाहिए.

कन्सीलर

चश्मा आपकी आंखों के नीचे काले घेरे, झुर्रियों या खामियों को उजागर करता है. काले घेरे और दाग-धब्बों से बचने के लिए, हल्के काले घेरों व धब्बों पर थोड़ा सा कन्सीलर रखें. मेकअप स्पंज की सहायता से इसे त्वचा के साथ मिला लें.

बोल्ड लिप कलर

अपना सारा ध्यान चश्मे पर ही न लगाएं. इसलिए यदि आप एक भूरे रंग या एक काले रंग का फ्रेम पहनती हैं, तो गहरे लाल या एक हाट गुलाबी जैसा गहरा रंग होठों पर लगाने के लिए चुनें. यदि आप रंगीला फ्रेम चुनती हैं, तो गुलाबी जैसे रंग को चुनें.

बालों को सही रखें

ध्यान रखें कि आधे बाल ऊपर तथा आधे लटका कर रखना अच्छा रहता है. चेहरे के अनुसार या तो बालों को खुला छोड़ दें, या उन्हें हल्के जूड़े में बांधे अथवा चोटी बना लें. इससे आप बहुत अच्छी दिखाई देंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें