बेडरूम वह जगह है जहां वैवाहिक प्यार व लगाव सबसे पहले महकता है. शादी के बाद बेडरूम ही ऐसी जगह होती है जहां आप अपने आने वाले भविष्य के सुंदर सपने सजा सकती हैं. शादी के बाद आपके जीवन को सुंदर और खुशहाल बनाने के लिए आपका बेडरूम ही आपके लिए एकमात्र स्थान होता है जहां आप अपनी आने वाली लाइफ के लिए नई योजनाएं बनाती हैं, ताकि आपकी आने वाली जिंदगी खुशहाल और सुखमय बन सके.
यही वह कमरा है जहां आप अपने पार्टनर के साथ जीवन का आनंद उठा सकती हैं, इसलिए बेडरूम की देखरेख पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है. रिश्तों में गर्मजोशी के लिए अगर आप अपने निजी पलों को यादगार बनाना चाहती हैं तो आपके बेडरूम की भूमिका को नजरअंदाज नहीं कर सकती हैं.
इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं वे खास तरीके जिनकी मदद से आप अपने बेडरूम को सुंदर और खास बना सकती हैं, तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.
बेडरूम का कलर
कई बार लोग अपने बेडरूम में हमेशा की तरह बोरिंग कलर करा लेते हैं पर यदि आप अपने बेडरूम को सुंदर बनाना चाहती हैं, तो उसमें खिले खिले कलर का प्रयोग करें, चाहें तो आप इसमें क्रिस्टल पेंट भी करवा सकती हैं.
कमरे की सजावट
साइड टेबल पर फूल, बोनसाई ट्री या मनी प्लांट भी रख सकती हैं. आप कमरे में कैंडल स्टैंड या सिनरी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
फर्नीचर
बेडरूम में फर्नीचर का अपना महत्वपूर्ण योगदान होता है. इसके लिए आप अपने बेडरूम के फर्नीचर को अपने कमरे की दीवारों से मैच करते हुए रंग का ही खरीदे. इसके अलावा आप अपने मनपसंद रंग के फर्नीचर से भी अपने बेडरूम को सजा सकती हैं.
पर्दों से सजाएं बेडरूम
आप अपने बेडरूम के पार्दों को यदि कमरे के कलर से मैच करता हुआ ही रखती हैं, तो यह आपके बेडरूम में चार चांद लगा देंगे. आप अपने बेडरूम के लिए पौलीकाटन, काटन या पौलीसिल्क के पार्दों का ही प्रयोग करें.
लाइटिंग
आप अपने बेडरूम को सुंदर बनाने के लिए लाइटिंग का सही और सुंदर ढंग से प्रयोग करें, याद रखें कि कमरे में डिजाइन लाइटिंग बहुत अच्छी लगती है.
कमरे का इंटीरियर डिजाइन रिश्तों और मूड पर काफी असर डालता है, इसलिए विवाहित जोड़े के लिए बेडरूम तैयार कराने के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी और आपकी लाइफ में कभी भी रोमांस की कमी नहीं होगी. अपने विवाहित जिंदगी को हमेशा जवां रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स.
– कमरे में कपड़ों की अलमारी की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए और उसमें पर्याप्त जगह होनी चाहिए, जिससे दोनों लोग भारतीय और वेस्टर्न कपड़े आराम से अलमारी में रख सकें.
– कमरे की दीवारों का रंग न्यूट्रल होना चाहिए, जिसमें ज्यादा मैस्कुलिन या फेमिनीन जैसा रंग नहीं झलके. न्यूट्रल रंग के साथ गोल्ड का संयोजन किया जा सकता है, जिससे बेडरूम का दीवार हाइलाइट हो सके. बेड की तरफ की दीवार पर बढ़िया वाल पेपर लगा होना चाहिए.
– कमरे के कोने में एक ड्रेसर होना चाहिए, जहां मेकअप के सामान रखे जा सके और तैयार हुआ जा सके. वहां इलेक्ट्रिक कनेक्शन भी होना चाहिए, जिससे हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया जा सके.
– दीवार पर कमरे की थीम से मिलती-जुलती एक दीवार घड़ी लगाएं.
– कमरे में दो लेयर वाले पर्दे होने चाहिए, एक महीन कपड़ा वाला होना चहिए और मुख्य पर्दा मोटा कपड़ा वाला होना चाहिए, जिससे रोशनी उससे होकर नहीं गुजरे और निजता बनी रहे.
– कमरे के लिए गलीचा की भी व्यवस्था करें, जो कमरे को कंप्लीट लुक देता है.
– दंपति के सोने के लिए अच्छे गद्दे और कुशन की व्यवस्था होनी चाहिए.
– कमरे में यादगार चीजों सहेज कर रखने के लिए एक अलग से जगह होनी चाहिए.
– रंगीन खुशबूदार कैंडिल जलाने या यादगार तस्वीरों को रखने के लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए.