Valentine’s Special: बैडरूम को सजाएं कुछ इस तरह

मनोवैज्ञानिक डा. दिनेश एवं सैक्सोलौजिस्ट डा. कुंदरा के मुताबिक दांपत्य जीवन में प्यार के रंग भरने में बैडरूम की अहम भूमिका होती है. ज्यादातर आराम के लिए पतिपत्नी बैडरूम को ही चुनते हैं. इसलिए बीचबीच में बैडरूम में थोड़ा सा परिवर्तन कर रोमांटिक जीवन को लंबे समय तक बरकरार रख सकते हैं.

दीवारों पर कलर:

बैडरूम में दीवारों के रंग का भी अपना अलग महत्त्व होता है. मुहब्बत के रंग को गाढ़ा करने के लिए अपनी दीवारों पर हलके गुलाबी रंग, आसमानी हलके हरे रंगों का प्रयोग करें, क्योंकि रंग भी अपनी भाषा बोलते हैं. रोमांस में प्यार का भाव जगाते हैं रंग.

लुभावनी तसवीरें लगाएं:

बैडरूम में अच्छी और रोमांटिक तसवीर लगाएं. बीभत्स, ऊर्जाहीन, शेर, दौड़ते घोड़े आदि की तसवीरें न लगाएं. बर्ड, हंस, गुलाब के फूलों की तसवीरें लगाएं. इस तरह की तसवीरें आप के जीवन को रोमांस और मुहब्बत से भर देंगी.

लाइट:

रोमांस जगाने के लिए रोशनी की अहम भूमिका होती है. बैडरूम में गुलाबी हलके आसमानी रंग की लाइट का प्रयोग करें. लाइट बैडरूम में डायरैक्ट नहीं, बल्कि इनडायरैक्ट पड़नी चाहिए. लैंपशेड, कौर्नर लाइट का भी प्रयोग किया जा सकता है. इस से बैडरूम में मादकता और मुहब्बत का समावेश होता है. कमरे में जितनी कम लाइट होती है, एकदूसरे के प्रति आकर्षण उतना ही गहरा होता है.

खुशबू:

मुहब्बत और रोमांस को बरकरार रखने के लिए कई तरह की खुशबुओं का प्रयोग किया जा सकता है. लैवेंडर, मोगरा, चंदन आदि की खुशबू से पतिपत्नी का मूड बन जाता है. कमरे में गुलदस्ते रखें. रोमांस बढ़ाने के लिए अरोमा कैंडल जलाएं. खुशबू इनसान के अंदर कई तरह के भाव पैदा करती है. कैंडल की लाइट न केवल बैडरूम को सौंदर्य प्रदान करती है, बल्कि एकदूसरे को रोमांस के लिए भी उकसाती है.

बिस्तर:

मन और मूड को बनाने में बिस्तर का बहुत बड़ा योगदान होता है. गद्दे चुभने वाले न हों, बैड की आवाज आप को डिस्टर्ब न करे. बैडशीट का रंग और कोमलता दोनों मुहब्बत को, रोमांस को भड़काने वाले होने चाहिए.

डिस्टर्बैंस न हो:

बैडरूम के बाहर कोई ऐसी बेल न लगाएं जो आप को बारबार डिस्टर्ब करे. अलार्म क्लौक, मोबाइल, सिंगिंग खिलौने आदि दूर रखें. बैडरूम को ऐसा बनाएं ताकि आप अपने पार्टनर को कंफर्टेबल फील करा सकें.

फ्रूट्स:

अंगूर, केला, स्ट्राबैरी, सेब, चीकू आदि की खुशबू मादक होती है. ऐसे में अगर आप ऐसे फ्रूट्स रखते हैं, खाते हैं तो इस का असर आप के रोमांस पर भी पड़ता है.

बैडरूम को सुसज्जित रखें:

रोमांस, मुहब्बत के लिए पार्क, बगीचा, समुद्री किनारा, खुला आसमान आदि प्रेमियों को आकर्षित करते हैं. अत: बैडरूम को वैसा ही लुक देने की कोशिश करें. परदे ऐसे लगवाएं जिन से आसमान नजर आए. हलके रंग के परदे ही लगाएं. हलकी रोशनी ही कमरे में आए ताकि आप का मूड ज्यादा से ज्यादा रोमांटिक बने.

बैडरूम को रोमांटिक लुक दें:

अपने बैडरूम में आर्टिफिशियल फाउंटेन, बड़े पेड़ या चित्र लगाएं. बैड, सोफा, अलमारी आदि की जगह बदलती रहें ताकि आप के पार्टनर को रूम पुराना न लगे. मुहब्बत, रोमांस का बैडरूम से मजबूत रिश्ता होता है, जो जीवन में नयापन लाते रहते हैं.

10 टिप्स: ऐसे सजाएं अपना Bedroom

दिनभर की भागदौड़ के बाद एक अच्छा और सजा हुआ बेडरूम आपकी थकान को अनायास ही कम कर देता है. ऐसे में बेडरूम को सही तरीके से सजाना बहुत जरुरी  है. मुंबई जैसे शहर में बड़ा घर खरीदना एक सपना होता है. घर चाहे बड़ा हो या छोटा उसे सही तरीके से सजाना बहुत आवश्यक है, क्योंकि खुद से सजाया गया बेडरूम एक अलग एहसास करवाता है. इतना ही नहीं अगर आपने एक नया घर लिया है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि बेडरूम को कैसे सजाएं, तो ये जानकारी आपके लिए कारगर सिद्ध होगी.

इस बारे में वेलस्पन इंडिया की इंटीरियर डिजाइनर अश्विनी वैद्य कहती हैं कि पूरे दिन काम करने के बाद अगर एक खुबसूरत बेडरूम आपने सजाया है, तो वह आपका सबसे कॉम्फोर्ट वाला जोन होता है. हालांकि इसे सजाते समय कमरे का आकार, दीवारों के रंग, मौसम और आपकी सोच भी निर्भर करती है, लेकिन कुछ टिप्स निम्न हैं, जिसे अपनाकर आप अपने बेडरूम को आकर्षक बना सकती है.

1. बेड को बेडरूम में सही तरह से सजाना एक कला है, इसके लिए सही आकार के बेड को चुने, जो कमरे में रखने के बाद थोड़ी जगह बचे.

2. किसी भी सामान को बाहर न रखना पड़े इसके लिए बेड में बौक्स का प्रोविजन रखें.

3. दीवारों के रंग के आधार पर बेड लें, क्योंकि इससे कमरा साफ सुथरा और आराम दायक लगेगा, अपनी पसंद के आकार का बेड खरीदने के लिए आप औनलाइन का सहारा ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ड्रैसिंग टेबल को ऐसे करें Organize

4. आरामदायक गद्दे का चयन बेड के लिए करें, जो न तो अधिक मुलायम हो और न ही अधिक सख्त, ताकि आपके पीठ को आराम मिले और सुकून की नींद आयें.

5. बेड को सजाने के लिए डेकोरेटिव तकिये, अच्छी क्वालिटी के चद्दर, चिक और शम्स का प्रयोग करें, तकिये का आकार भी बेड के अनुसार चुनें, आजकल तकिये अलग-अलग आकार के मिलते हैं, अपनी पसंद के अनुसार दो या तीन आकार के चुनें.

6. बेड के चद्दर हमेशा हल्के रंग के दीवारों से मेल खाते हुए लें, अगर आपका कमरा छोटा है, तो बड़े प्रिंट और गहरे रंग वाले चद्दर कभी न लें, थोड़ी सी कढ़ाई या मोटिफ्स इसे आकर्षक बनाती है.

7. पांव के नीचे चद्दर से मेल खाते हुए ब्लैंकेट रखे, जो आपके बेड को अलग तरह की खूबसूरती प्रदान करते हैं, ये बाजार में अलग-अलग फेब्रिक्स में मिलते हैं, इसके अलावा नींद से उठने के बाद बेड को कवर करने के लिए बेड स्प्रेड अवश्य रखें.

8. बेडरूम में बेड ही पूरी जगह को घेर लेता है, ऐसे में आस-पास के बचे हुए स्थान में साइड टेबल, थोड़ी सी हल्की फर्नीचर रख सकती हैं, जिसपर बैठकर आप किताब पढ़ कर मूड को फ्रेश कर सकती हैं, इसके अलावा साइड टेबल पर कुछ डेकोरेटिव आइटम या फ्लावर पौट रखकर उसकी शोभा और बढ़ा सकती हैं.

9. लाइट का सही प्रयोग बेडरूम में करना बहुत जरुरी है, अधिक भड़कीली लाइट का प्रयोग बेडरूम में कभी न करें, येलो लाइट या डिम लाइट का प्रयोग बेडरूम में सही रहता है, मध्यम रौशनी में बेडरूम रोमांटिक हो जाता है.

10. अधिक सामानों से बेडरूम को कभी भरे नहीं, बल्कि कम से कम सामान रखकर बेडरूम को हमेशा साफ सुथरा रखें. इसके अलावा बेडरूम की सजावट में मौसम भी मुख्य भूमिका निभाता है. गर्मियों में सौ प्रतिशत सूती, लिनेन, टेंसल फेब्रिक के चद्दर का प्रयोग करें, ये चद्दर धोने और बिछाने के लिए काफी अच्छे होते हैं. मानसून में नमी युक्त मौसम होने की वजह से ऐसी चद्दर की जरुरत पड़ती है जो जल्दी सूख जाये, ऐसे में कौटन और पौलिएस्टर मिश्रित चद्दर लेना फायदेमंद होता है. जाड़े में जब पारा नीचे गिरता है, तब गर्म और आरामदायक बिस्तर सबको आकर्षित करता है. फलालैन के चद्दर इस मौसम में काफी गर्मी प्रदान करते हैं जो एक अच्छी और सुकून की नींद देते हैं.

ये भी पढें-#coronavirus:  हाथ धोएं बार–बार, पर स्किन का भी रखें ख्याल

ऐसे बड़ा दिखेगा छोटा बैडरूम

राधा और विवेक की शादी को एक साल हो गया था. अब चूंकि विवेक की जौब दिल्ली से मुंबई लग गई थी, इसलिए उन दोनों ने वहां शिफ्ट होने का प्लान बनाया.

मुंबई में रहने की समस्या थी, लेकिन विवेक ने पहले से ही सोच रखा था कि वह अपनी सेविंग्स से वहां फ्लैट खरीद लेगा. दोनों ने कई हाउसिंग सोसाइटी में घर देखे और आखिर में एक वन बैडरूम फ्लैट पसंद आ ही गया. उस फ्लैट में एक छोटी सी दिक्कत यह थी कि उस का बैडरूम छोटा था, पर हर परिवार की तरह उन दोनों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया.

ऐसा अमूमन होता है कि हम अपने घर के आकार से समझौता कर लेते हैं, लेकिन एक बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि अगर थोड़ा सा दिमाग लगाया जाए तो रूम का साइज बढ़ाए बिना भी उसे कुछ टिप्स अपनाते हुए बड़े जैसा दिखाया जा सकता है.

इस बारे में जब न्यू आर्क स्टुडियो, नोएडा की प्रिंसिपल आर्किटैक्ट नेहा चोपड़ा से बात की गई तो उन्होंने बताया, “छोटे बैडरूम में भी किसी शाही अंदाज में रहा जा सकता है. भले ही आप का बैडरूम किसी शू बौक्स सा छोटा और तंग लगता हो, पर थोड़ा सा दिमाग लगा कर उस में खुलापन लाया जा सकता है. इस में बैडरूम में रखा बैड, अलमारी, दीवारों का रंग और सजावट का बहुत बड़ा और खास रोल होता है.”

ये भी पढ़ें-  ऑनलाइन पढ़ाई कितना सही कितना गलत

neha-chopda

नेहा चोपड़ा ने इस विषय पर आगे बताया, “सब से पहले बैडरूम में बेतरतीब रखी चीजों को ढंग से रखने की कला आनी चाहिए. हमें अपनी लाई हर उस चीज से बड़ा लगाव होता है, जो शायद कुछ समय के बाद हमारे किसी काम की भी नहीं होती है. कड़ा मन कर के उन्हें छांटिए और हटा दीजिए. कपड़ों को हमेशा अलमारी में तह कर के रखें और जूतोंचप्पलों को करीने से शू रैक या वार्डरौब में उन की जगह पर ही रखें.

“छोटे बैडरूम में दीवारों को स्टोरेज के लिए ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. इस के लिए फ्लोर टू सीलिंग या वाल टू वाल फिटेड यूनिट, जो दीवारों के रंग की ही हों, का इस्तेमाल करना चाहिए. इन्हीं यूनिट में आप फोटोग्राफ, किताबें, सजाने के दूसरे सामान भी रख सकते हैं. इन्हीं यूनिट में कोई फोल्डेड डैस्क भी बनवाया जा सकता है, जिसे इस्तेमाल करने के बाद फोल्ड कर दिया जाए.”

decor

बैडरूम में बैड की बड़ी अहमियत होती है पर यही सब से ज्यादा जगह भी घेरता है. इस समस्या का हल नेहा चोपड़ा ने कुछ इस तरह बताया, “आजकल ऐसे बैड बनने लगे हैं जो वाल कैबिनेट की तरह दिनभर दीवार पर सैट हो जाते हैं और जरूरत पड़ने पर रात में काम आ जाते हैं. ऐसे में दिन में आप उस रूम को किसी दूसरे काम के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.”

बैडरूम में आईना भी बहुत जरूरी होता, पर यह कतई जरूरी नहीं है कि बड़े तामझाम वाला ड्रैसिंग टेबल लिया जाए. नेहा चोपड़ा ने आइडिया दिया, “दीवार पर ही एक बड़ा आईना लगाया जा सकता है. थोड़ा बड़ा और चौड़ा मिरर कमरे का आकार बढ़ा देने का आभास कराता है.

“अलमारी के साथसाथ आप उसमें अपने टैलीविजन की जगह भी बनवा देंगे तो जगह भी बचेगी और अलमारी खूबसूरत भी लगेगी.

ये भी पढ़ें-किचन को साफ रखने के लिए बड़े काम के हैं ये 5 नियम

“इस के अलावा बैडरूम भले ही छोटा हो, लेकिन अगर उस में भरपूर सनलाइट आती है तो वह बड़े जैसा ही दिखता है. अगर आप का बैड खिड़की के पास है तो वह खूबसूरत तो लगता ही है, कमरे को भी बड़ा सा फील कराता है.

“बैडरूम को बड़ा दिखाने के लिए दीवारों का रंग भी हलका रखना चाहिए. सफेद रंग में रोशनी सब से ज्यादा फैलती है, इसलिए दीवारों पर पेंट कराने से पहले कलर स्कीम का ध्यान रखना चाहिए.”

ये कुछ टिप्स हैं, जो आप की सब से पसंदीदा जगह बैडरूम को देखते ही देखते छोटे से बड़ा बना देते हैं, बिना कोई तोड़फोड़ किए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें