हंसमुख और स्पष्टभाषी अभिनेत्री तनाज ईरानी से कोई अपरिचित नहीं, उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और टीवी में हर तरीके का अभिनय किया है, उन्हें ह्यूमर बहुत पसंद है और उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है. तनाज केवल अभिनय ही नहीं, रियल लाइफ में भी हमेशा हंसती रहती है. तनाज़ साल 2002 की मिसेज इंडिया रनर अप रह चुकी है. उन्होंने बहुत कम उम्र में चर्चित थिएटर आर्टिस्ट फरीद कुरीम से शादी कर ली थी और 19 साल की उम्र में बेटी जैनी कुरिम की माँ भी बन गयी थी, लेकिन ये शादी अधिक दिनों तक नहीं चल पाई और तनाज ने फरीद से तलाक लिया, इसके बाद साल 2006 में उनकी मुलाकात शो फेम गुरुकुल के सेट पर बख्तियार ईरानी से हुई, प्यार हुआ और जब शादी का फैसला लिया तो बख्तियार के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ हो गए, क्योंकि तनाज, बख्तियार से 8 साल बड़ी है.तब बख्तियार की बहन और अभिनेत्री डेलनाज़ ईरानी ने पेरेंट्स को शादी के लिए राजी कराया. साल 2007 में दोनों की शादी हुई और दोनों बेटा zeus, बेटी ज़ारा ईरानी के परेंट्स बने.
तनाज ने फिल्म ‘कहों न प्यार है’ में नीता की भूमिका निभाकर एक्टिंग कैरियर शुरू किया और उसके बाद कई फिल्में जैसे 36 चाइना टाउन, मैं प्रेम की दीवानी हूं, रोड साइड रोमियों आदि और टीवी धारावाहिकों में काम किया है.कई सालों बाद उन्हें पहली बार शेमारू मी की वेब सीरीज ‘बेनकाब’ में काम करने का मौका मिला, जिससे वह बहुत उत्साहित है, पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.
सवाल – कोविड के बाद ओटीटी का क्रेज बढ़ा है, लेकिन आप इससे कितनी संतुष्ट है?
जवाब – मेरा पूरा परिवार मूवी देखना पसंद करता है. पति बख्तियार को भी फिल्में देखने का शौक है. फिल्म सूर्यवंशी के रिलीज होने पर हम सभी ने टिकट लेकर फिल्म को देखा है. प्रीमियर अटेंड करने के बाद भी मैं उसे थिएटर हॉल में देखती हूं. किसी भी फिल्म को मेरा परिवार बीच में छोड़कर नहीं निकलता, पूरी फिल्म देखती हूं. कोविड शुरू होने के बाद भी मैंने शूटिंग की है. लोगों को एंटरटेन करना मेरा पैशन है और कोविड में भी सारे प्रीकॉशन को मानते हुए मैंने शूटिंग की है.
सवाल –इस वेब में खास क्या है?
जवाब – ये एक गुजराती नाटक का रीमेक मर्डर मिस्ट्री है, जो बहुत ही मशहूर गुजराती नाटक है. ओटीटी आने के बाद अब सभी निर्माता, निर्देशक नयी-नयी विषय ढूंढने लगे है और ये एक अच्छी विषय है. जो 9 एपिसोड में आएगी. मेरी भूमिका अलग – अलग है और सालों से चली आ रही कॉमेडी की इमेज से हटकर है. हालंकि मैं रियल लाइफ मैं भी बहुत कॉमेडी करती हूं, पर अभी मुझमें थोड़ी मैच्योरिटी और ग्रेस आ चुकी है और अब मुझे इंटरेस्टिंग और अर्थयुक्त भूमिका निभानी है. मर्डर मिस्ट्री में मुझे वो सब मिला. इसमें मैं एक पब्लिशिंग हाउस की ओनर की भूमिका निभा रही हूं. मेरी पब्लिशिंग हाउस ही इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का काम करती है. मुझ पर भी शक किया जाता है,ऐसे कई अलग – अलग अभिनय के शेड्स करने का मुझे मौका मिला है.
ये भी पढ़ें- Imlie की बेइज्जती का बदला लेगा आर्यन, मालिनी-आदित्य को करेगा बर्बाद
सवाल –आप अपनी जर्नी से कितनी संतुष्ट है?
जवाब – सही माइने में ये ओटीटी प्लेटफॉर्म उन कलाकारों के लिए बहुत अच्छा मंच है,जिसमें मैच्योर आर्टिस्ट को अपनी प्रतिभा को एक्स्प्लोर करने का मौका मिलता है. मैं इसमें भाग लेकर बहुत खुश हूं. मैंने जो चाहा मुझे सब मिला है, लेकिन दर्शकों ने मेरे इतने सारे पहले किये हुए काम को नहीं देखा है, क्योंकि तब यू ट्यूब नहीं था, इसलिए आधे से अधिक चीजे रिकॉर्ड नहीं की गयी है.
मुझे इस बात से आश्चर्य होता है कि आज दो या तीन सीरियल करने के बाद कलाकार खुद को सफलता की चोटी पर मानते है. पहले के हम सभी ने बहुत पापड़ बेले है, जिसका अंदाजा हमें भी नहीं है. मुझे किसी प्रकार की रिग्रेट नहीं है. भूमिकायें आती रहती है, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं मिली थी, जो मुझे इस वेब सीरीज में मिली है. ये भी सही है कि आज डिजिटल के लाइक्स को देखकर कलाकार चुन लिए जाते है, लेकिन अधिक दिनों तक सफल होने वाले वही कलाकार होते है, जो मेहनत और लगन से काम करते रहते है. मैं खुद ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ कीजुमले को फोलो करती हूं.
सवाल – कॉमेडी करना आसान है या सीरियस भूमिका?
जवाब – आसान कोई भी भूमिका नहीं होती, सभी में मेहनत लगती है. सबसे अधिक मेहनत तब लगती है, जब स्क्रिप्ट ख़राब हो और डायरेक्टर की समझ कम हो. मुझे किसी भी अभिनय को करने में मेहनत नहीं लगती, क्योंकि निर्देशक सही होने और एक स्टाइल को पकड़ा देने से अभिनय करना आसान हो जाता है.
सवाल –इतने सालों में इंडस्ट्री में किस प्रकार की परिवर्तन पाती है?
जवाब – परिवर्तन हर क्षेत्र में होना आवश्यक है, नहीं तो चीजे बोरिंग लगती है. सोच हो या इंडस्ट्री परिवर्तन होना जरुरी है. कई लोग इस परिवर्तन को सही नहीं समझते और दुखी रहते है, पर मैं परिवर्तन के साथ ही चलना चाहती हूं.इसके अलावा इस दौर में मानसिकता, हमदर्दी और प्यार में कमी आई है, क्योंकि लोग इमोशनली अकेले हो गए है. किसी पर भरोसा नहीं कर पाते, इन सबमें कमी आई है, पर ये किसी की वश में नहीं होता.
सवाल – ओटीटी की वजह से लोगों में इसकी एडिक्शन बढ़ी है, क्या इसका असर आगे देखने को मिलेगा?
जवाब – मेरे परिवार में सभी बहुत अधिक मोबाइल पर वेब सीरीज देखते है, क्योंकि ये बहुत कम पैसे में पूरा मनोरंजन मिलने का एकमात्र साधन है. इसके अलावा इसे कभी भी अपने हिसाब से देख सकते है, यही सहूलियत इंसान को इसके करीब लाई है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: श्रुति के लिए नया कदम उठाएगा विराट, सई-पाखी को लगेगा झटका
सवाल –आपके बच्चे आपके क्षेत्र से कितने प्रभावित है?
जवाब – वे बड़े हो चुके है और मेरे काम से बहुत प्रभावित है, लेकिन वे आलोचक भी है.
सवाल – नए साल के लिए आपकी रेसोल्यूशन क्या है?
जवाब – रेसोल्यूशन मैं साल के शुरू में खुद के लिए और परिवार के लिए बनाना चाहती हूं. एक अच्छी प्लानिंग करने पर ही मैं अपने लिए और परिवार के लिए कुछ अच्छा कर सकती हूं. इसके अलावा आज के परिवेश में सभी को परिवार के साथ खुश रहने की जरुरत है.