ब्रेन स्ट्रोक से इस एक्ट्रेस का हुआ निधन, 24 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

पिछले दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई बुरी खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें कम उम्र के कलाकारों की अचानक मौत फैंस को हैरान कर रही है. इसी बीच बीते लगभग एक महीने ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहीं बंगाली एक्ट्रेस ऐन्द्रिला शर्मा (Aindrila Sharma Died) जिंदगी की जंग हार गई हैं. वहीं रविवार को एक्ट्रेस को 24 साल की कम उम्र में निधन हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

कैंसर से लड़ चुकी थीं ऐन्द्रिला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aindrila Sharma (@aindrila.sharma)

‘जियो काठी’, ‘झुमुर’ और ‘जीवन ज्योति’ जैसे सीरियल्स का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस ऐन्द्रिला शर्मा बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की रहने वाली थीं. वहीं दो बार कैंसर को मात भी दे चुकी थीं और टीवी इंडस्ट्री में लगातार काम कर रही थीं. लेकिन गंभीर बिमारी से जूझने के बाद भी वह ठीक नहीं हुई और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद बीते दिन उनका निधन हो गया.

इस बीमारी से थीं पीड़ित

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aindrila Sharma (@aindrila.sharma)

एक्ट्रेस ऐन्द्रिला शर्मा गंभीर बीमारी इविंग सारकोमा से पीड़ित थीं, जो कि बेहद दुर्लभ कैंसर है, जिसमें हड्डियों में या हड्डियों के आसपास के कोमल ऊतकों में होता है. इस बीमारी का इलाज सर्जरी और कीमोरैडिएशन के जरिए किया जाता था. वहीं बीते एक नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद एक्ट्रेस को हावड़ा के एक निजी हौस्पिटल में एडमिट किया गया था, जिसके बाद 20 नवंबर को 24 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

बता दें, एक्ट्रेस के निधन पर बंगाली टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने दुख जताया है. यही नहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी एक्ट्रेस की मौत पर उनके परिवार को सांत्वना देने की बात कही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें