कैसे चुनें बैस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स

 लेखिका-अनामिका अनूप तिवारी

खूबसूरत दिखने के लिए आप तरहतरह के सौंदर्यप्रसाधनों का प्रयोग तो करती हैं, मगर क्या आप ने कभी यह जानने की कोशिश की कि वे आप के चेहरे और त्वचा के लिए कितने सही हैं? अगर नहीं तो अब इस का ध्यान रखें, क्योंकि घटिया सौंदर्यप्रसाधन त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

बालों और त्वचा के लिए कौन से ब्रैंड के कौस्मैटिक्स सब से अच्छे हैं इस के बारे में ओरिफ्लेम कौस्मैटिक्स, फरीदाबाद की डाइरैक्टर सीमा शर्मा कहती हैं, ‘‘हमेशा अपनी त्वचा के अनुरूप ही कौस्मैटिक्स का इस्तेमाल करना चाहिए. लुभावने विज्ञापन देख कर कौस्मैटिक्स खरीदना सही नहीं. इन का सही चुनाव बहुत जरूरी है, क्योंकि हर उम्र की त्वचा की अपनी अलग जरूरत होती है.

अत: इस के लिए जरूरी है कि अपनी उम्र और त्वचा के अनुरूप कौस्मैटिक्स का प्रयोग किया जाए.’’

बैस्ट हेयर केयर प्रोडक्ट्स

इस संबंध में नोएडा की हेयर स्टाइलिस्ट ऐंड मेकअप आर्टिस्ट मीनू मेहरोत्रा तलवार का कहना है, ‘‘बालों के लिए हमेशा बैस्ट कौस्मैटिक्स खरीदें. ये थोड़े महंगे तो होते हैं पर इन के प्रयोग से आप इस बात से बेफिक्र रहेंगी कि इन से आप के बालों पर कोई साइड इफैक्ट नहीं होगा. हेयर हाईलाइटिंग, कलरिंग, शैंपू, कंडीशनर के लिए आप श्वार्जकोफ, लोरियल, मैट्रिक्स, वेल्ला और रेवलौन ब्रैंड के प्रोडक्ट्स का चुनाव कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- पार्लर क्यों जाना जब रसोई में है खजाना

‘‘इन सभी ब्रैंड्स के हेयर कलर्स में अमोनिया की मात्रा कम होती है, जिस से बाल रूखे और बेजान नहीं होंगे. हां, कलर और हाईलाटिंग से बालों पर थोड़ाबहुत असर तो पड़ता है, पर इस के लिए महीने में 2-3 बार बालों में औयलिंग जरूर करें.’’

बैस्ट फेस प्रोडक्ट्स

फाउंडेशन: इस का चुनाव हमेशा अपनी त्वचा के रंग को ध्यान में रख कर करें. तैलीय, शुष्क, मिश्रित, संवेदनशील इन में से आप की त्वचा किस प्रकार की है, कौस्मैटिक्स खरीदने से पहले यह जरूर ध्यान रखें. ओरिफ्लेम जिओर्दनी का लौंग लास्टिंग मिनरल फाउंडेशन आसानी से चेहरे पर एकसार हो जाता है. यह चेहरे पर ग्लो तो लाता ही है, त्वचा को धूप से होने वाले दुष्प्रभाव से भी बचाता है. इस में ‘प्रिसियस इटैलियन वोल्कैनिक मिनरल’ होता है, जो त्वचा का खयाल रखने के साथसाथ ऐंटीएजिंग का भी काम करता है.

मैक प्रो लौंग वियर भी एक बेहतरीन फाउंडेशन है, जो त्वचा को अनोखी चमक प्रदान करता है.

ओरिफ्लेम, मैक, फेशेज, बेअरमिनरल्स मैट फाउंडेशन ब्रौड स्पैक्ट्रम एसपीएफ 15, ला प्रेरी स्किन कैवियर कंसीलर फाउंडेशन, ये सभी उच्चकोटि के उत्पाद हैं.

आई मेकअप कौस्मैटिक्स: काजल ओरिफ्लेम, लैक्मे, मेबलिन, मैक का चुनें. आईशैडो का चुनाव जुवियास प्लेस, मेकअप रैवोल्यूशन से करें.

बैस्ट मेकअप प्रोडक्ट्स

सैटिंग पाउडर: लौरो मर्सिअर, मैक.

कंसीलर: मेकअप रैवोल्यूशन, फेशेज, बौबी ब्राउन.

कंटूर: कटवोन डी शेड एंड लाइट, मैक.

हाईलाइटर: द ब्लेम मैरी लौ मैनाइजर.

लिपस्टिक: मैक, ओरिफ्लेम जिओर्दनी, एनवाईएक्स, मेबलिन.

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये परफ्यूम

ऐंटीएजिंग क्रीम: ओरिफ्लेम कौस्मैटिक्स की डाइरैक्टर सीमा शर्मा बताती हैं, ‘‘ओरिफ्लेम ने ऐंटीएजिंग पर भारतीय वातावरण को ध्यान में रखते हुए नोवऐज को 3 शृंखला में निकाला है. 30 से

50 की उम्र तक आप अपने चेहरे पर बढ़ती लकीरों को कम कर खूबसूरत बन सकती हैं. ओले ऐंटीएजिंग क्रीम के भी बेहतरीन परिणाम मिले हैं.’’

प्रो कोलेजन मरीन क्रीम को प्रयोग करने वाली महिलाओं का कहना है कि बिना कोई शक किए इस क्रीम का इस्तेमाल कर मात्र 15 दिनों में ही अपने चेहरे पर फर्क देख सकती हैं. बौबी ब्राउन ऐक्स्ट्रा आई रिपेयर क्रीम भी बेहतरीन साबित हुई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें