8 TIPS: बाल धोने के बाद न करें ऐसी गलतियां

बालों को धोने के बाद उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है यदि ऐसा न किया जाए तो, बालों का गिरना, उलझना, टूटना, दोमुंहा होना आदि आम समस्याओ से आपको दो चार होना पड़ सकता है. अपने बालों को समस्याग्रस्त, चिपचिपा और खराब होने से बचाने के लिये आपको कुछ टिप्‍स आजमाने की आवश्यकता है.

1. ब्लो ड्राई न करें

दरअसल ब्लो ड्राई गर्म हवा तंत्र से चलाया जाता है जो सीधे आपके बालों की बाहरी परत को प्रभावित करता है. यह तकनीक आपके बालों को नुकसान पहुंचाती है और सूखेपन व रूसी का कारण बनती है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है क्रीमी कॉम्प्लेक्शन पाने का राज 

2. कठोर ब्रश से बचें

कठोर ब्रश से आपके बाल टूट व बिखर सकते हैं. अपने बालों को नुकसान न पहुंचाएं और कठोर ब्रश को विशेषकर गीले बालों में करने से बचें.

3. सही ब्रश का उपयोग करें

अपने बालों के लिए सही ब्रश का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है. नायलान या प्लास्टिक के ब्रश का इस्तेमाल करें.

4. सुलझाने के लिए उंगलियों का प्रयोग करें

गीले बाल उलझे हुए होते हैं और सूखे बालों की तुलना में तीन गुणा कमज़ोर होते हैं- उन्हें सुलझाने के लिए अपनी उंगलियों का प्रयोग करें. ऐसा करने से स्वाभाविक रूप से आपके सिर की मालिश होती है और इससे बालों के गिरने की संभावना भी कम होती है.

5. तेल का उपयोग न करें

तेल लगाना बहुत हानिकारक हो सकता है- इसका दोष प्रदूषण या लाइफस्टाइल को दें. तैलीय बाल धूल को आकर्षित करते हैं जो बालों में समस्या का कारण बनती है. अगर आप चाहे तो रातभर तेल लगाएं और सुबह शैंपू कर लें. इससे आपके बाल स्वस्थ और चमकदार रहेंगे.

6. तंग रबर बैंड न लगाएं

गीले बाल कमज़ोर होते हैं; इसलिए अपने बालों को कसकर न बांधें. इससें जड़ें कमज़ोर हो सकती हैं और बालों का गिरना बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें- औफिस गर्ल: मेकअप और हैल्दी डाइट

7. चोटी न बनाएं

बांधने की ही तरह, गीले बालों की चोटी बनाना भी मना है. इससे बाल जल्दी और स्वाभाविक रूप से नहीं सूखेंगे.

8. मालिश से बचें

शैपू करने के बाद बालों की मालिश करना बहुत हानिकारक होता है क्योंकि गीले बाल कमज़ोर होते हैं. साफ और स्वस्थ बालों के लिए बालों के सूखने का इंतजार करें.

ऐसे करें बालों का ट्रीटमेंट

महिलाओं में हेयरफौल की समस्या बेहद आम है. इसका ट्रीटमेंट कराने में काफी पैसा बर्बाद हो जाता है. इन आर्टिफीशियल तरीकों से बेहतर है कि आप प्राकृतिक उपायों की ओर बढ़ें. इस खबर में हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपनी इस समस्या का इलाज कर सकेंगी.

करें हौट आयल ट्रीटमेंट

जैतून, नारियल या कनोला जैसे प्राकृतिक तेल का इस्तेमाल करें. प्रयोग करने से पहले इसे थोड़ा गर्म कर लें. ध्यान रखें कि तेल ज्यादा गर्म ना हो. इसे बालों की जड़ों तक मसाज करें. एक बार लगा कर इसे घंटे, दो घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें.

एंटीऔक्सिडेंट

एक कप गर्म पानी में ग्रीन टी के दो बैग डालकर उसका अर्क निकाल लें. इसके बाद पानी को बालों की जड़ों तक लगा लें. करीब एक घंटे तक ऐसे रहने दें. फिर धो लें. आपको बता दें कि ग्रीन टी में एंटीऔक्सिडेंट होते हैं, जिससे हेयरफौल की समस्या कम होती है. बालों को बढने में भी ये काफी ज्यादा सहायक होते हैं.

कराएं हेड मसाज

अक्सर हेड मसाज लिया करें. इससे सिर में खून का बहाव सही रहता है. रक्त का सही बहाव होने से बाल मजबूत होते हैं. प्राकृतिक तेल से मसाज लेना आपकी बालों के लिए काफी लाभकारी है. ये आपके तनाव में भी काफी लाभकारी है.

प्राकृतिक जूस

लहसुन, प्याज या अदरक के जूस से मालिश हेयरफौल में काफी लाभकारी है. रात में इसे लगाएं और सुबह में धो लें. इससे आपके बाल मजबूत होंगे.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें