Summer Special: अपनाएं 10 नुस्खे, समर में मेकअप न खिसके

गरमी में अगर कोई फंक्शन आ जाए तो घर की ‘फीमेल पंचायत’ में एक ही मुद्दा गरम रहता है कि किस तरह का मेकअप हो, जो उन्हें ज्यादा समय तक फोटोजैनिक और फ्रैश बनाए रखे. फिलहाल यही मौसम भारत में आतंक मचाए हुए है और लौन, वटिकाएं, फार्महाउस, रिजौर्ट आदि किसी न किसी पारिवारिक समारोह के लिए सजे हुए हैं.

मेकअप न खराब होने की इसी समस्या पर डाइटीशियन और ब्यूटी ऐक्सपर्ट नेहा सागर ने कुछ ऐसे कारगर टिप्स दिए हैं, जिन पर अमल कर के आप किसी भी फंक्शन की ‘सैंटर औफ अट्रैक्शन’ बन सकती हैं :

गरमियों में मेकअप करने से पहले कलीनिंग, टोनिंग और मौश्चराइजिंग बहुत जरूरी है. यह स्किन टाइप के मुताबिक ही किया जाना चाहिए.

1.औयली स्किन पर वाटर बेस्ड मेकअप ही इस्तेमाल करें, औयल बेस्ड नहीं. मेकअप को सैट करने के लिए अच्छे ब्रांड का कौंपैक्ट पाउडर इस्तेमाल करें.

2. ड्राई या नौर्मल स्किन पर से पहले अच्छे से मौस्चराइजिंग कर के वाटर बेस्ड मेकअप करें तो अच्छा होगा. इस से मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा.

3. दिन के समय अगर मेकअप करें तो क्लीजिंग, टोनिंग और मौस्चराइजिंग के बाद कम से कम 30 एसपीएफ का सनस्क्रीन जरूर लगाएं और उस के बाद ही मेकअप करें.

4. मेकअप को रीटच करने के लिए कौंपैक्ट पाउडर लगाएं और डैबिंग तकनीक इस्तेमाल करें. स्वाइप करने से मेकअप हट सकता है.

5. दिन के समय मैट आईशैडो इस्तेमाल करें. रात के मेकअप में शिमर या ग्लिटर आईशैडो लगा सकते हैं.

6. दिन में मैट लिपस्टिक और रात में क्रीमी मैट लिपस्टिक इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर ड्राई लिप्स हैं तो मैट लिपस्टिक लगाने से बचें और क्रीमी मैट, क्रीमी लिपस्टिक इस्तेमाल करनी चाहिए.

7. मस्कारा और लाइनर मैट वाटरप्रूफ इस्तेमाल करें. नौर्मल मस्कारा या लाइनर पसीना आने या गरमी की वजह से मेकअप को मैसी कर सकता है.

8. औयली और नौर्मल स्किन पर पाउडर बेस्ड ब्लशर ही लगाएं, जबकि ड्राई और कौंबिनेशन स्किन पर क्रीमी और पाउडर दोनों ही तरह का ब्लश इस्तेमाल कर सकते हैं.

9. मेकअप को पूरी तरह सैट करने के लिए मेकअप फिक्सर स्प्रे से लौक कर के लास्ट स्टैप करें. अगर मेकअप फिक्सर नहीं है तो सैटिंग स्प्रे इस्तेमाल कर सकते हैं.

10. नोट : सैटिंग स्प्रे मेकअप के किसी भी स्टैप पर इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन मेकअप फिक्सर को बिलकुल लास्ट स्टैप पर ही इस्तेमाल करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें