अदा बिखेरने के लिए बेस्ट हैं ये 10 साड़ियां

साड़ी पहन कर कोई भी नारी बेहद खूबसूरत नजर आती है. भले ही वह मोटी हो या पतली साड़ी हरकिसी पर सूट करती है. किसी भी मौके के हिसाब से आप अपने लिए एक खास साड़ी का चयन कर सकती हैं. साडि़यां अलगअलग फैब्रिक और रंगों में मिलती हैं. कुछ साडि़यां जिन पर हैवी वर्क किया होता है काफी महंगी बिकती हैं. आप को कैसी साड़ी चाहिए यह अपनी जरूरत, मौका या व्यक्तित्व के आधार पर तय करें.

साड़ी पहन कर आप न सिर्फ ट्रैडिशनल दिखती हैं बल्कि साड़ी एक फैशनेबल अटायर भी है जिस में कोई भी लड़की या महिला खूबसूरत नजर आ सकती है. हालांकि इस बदलते दौर में साडि़यों का फैशन लगातार इन और आउट होता रहता है. ऐसे में आप कैसी साड़ी का चुनाव करती हैं यह ज्यादा माने रखता है.

आजकल मार्केट में कई तरह की डिजाइनर साडि़यों का चलन है. लेकिन बात कुछ ऐसी साडि़यों की हो जो हर मौसम और हर मौके में पहनी जा सकें तो कहने ही क्या. हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसी ही सदाबहार साडि़यों की जिन्हें पहन कर आप कहीं भी खड़ी हो जाएं तो सिर्फ आप ही आप नजर आएं.

आइए, जानते हैं विकास भंसाली (सैलिब्रिटी फैशन डिजाइनर, असोपालव) से कुछ ऐसी ही साडि़यों के बारे में:

1 औरगेंजा साड़ी

औरगेंजा साड़ी भले ही आजकल काफी ट्रैंड में हो लेकिन यह काफी पुराने समय से पहनी जा रही है. औरगेजा साड़ी काफी आकर्षक, चमकदार और हलके कपड़े वाली होती है. इस का वजन भी काफी हलका होता है. इस का फैब्रिक भले ही फिसलने वाला हो, लेकिन यह साड़ी सदाबहार साडि़यों की लिस्ट में शुमार है. आप के वार्डरोब में अगर औरगेजा की साड़ी है तो आप को इसे खरीदने पर बिलकुल पछतावा महसूस नहीं होगा.

2 नैट साड़ी

शायद ही कोई ऐसी लड़की या महिला होगी जो नैट की साड़ी की दीवानी न हो. कौकटेल पार्टी हो या शादी आप ऐसे किसी भी मौके पर नैट की साड़ी पहन कर जलवे बिखेर सकती हैं खासकर डार्क कलर या फिर ब्लैक में नैट की साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है. इसे खरीदने के बाद आप को बिलकुल पछतावा नहीं होगा.

3 फ्लोरल ऐंब्रौयडरी साड़ी

फ्लोरल ऐंब्रौयडरी वाली साड़ी किसी मास्टर पीस से कम नहीं होती. अलगअलग तरह के डिजाइन पैटर्न में मार्केट में आसानी से मिल सकती है. आप इस साड़ी को किसी भी फंक्शन में पहन कर इठला सकती हैं. साडि़यों में आने वाली नई डिजाइंस की दौड़ में भी फ्लोरल ऐंब्रौयडरी साड़ी सब से आगे है. अगर आप भी किसी फंक्शन के लिए साड़ी खरीदने की सोच रही हैं तो फ्लोरल ऐंब्रौयडरी साड़ी का चयन कर सकती हैं. यह सदाबहार साडि़यों में से एक है.

4 लहरिया साड़ी

चाहे कितन ही समय क्यों न बीत जाए कुछ चीजें कभी आउट आफ फैशन नहीं होतीं. इन्हीं में से एक है लहरिया साड़ी का आकर्षण. खूबसूरत गोटापट्टी के काम से उकेरी गई एक क्लासी जयपुरी लहरिया साड़ी के आकर्षण से कोई नहीं जीत सकता.

5 पतले बौर्डर वाली साड़ी

मोटे और भारी बौर्डर से ऊब चुकी हैं तो अपनी अलमारी में से पतले बौर्डर वाली साड़ी का चयन करें. इस डिजाइन की साडि़यों का फैशन कभी आउट नहीं होता. इस के अलावा ज्यादातर सैलिब्रिटीज और मौडल्स भी पतले बौर्डर वाली साडि़यों को कैरी करना पसंद करती हैं. आप इन में जरी वर्क, मिरर वर्क, कढ़ाई जैसे पैटर्न चुन सकती हैं जिन का फैशन हमेशा रहता है.

6 डबल फैब्रिक साड़ी

काफी पुराने समय से महिलाएं डबल फैब्रिक साड़ी को पहनना पसंद कर रही हैं. हालांकि आज के समय में इसे फ्यूजन टच का नाम दे दिया गया है. आज के दौर में इस फैशन को खूब पसंद किया जा रहा है. आप साटन या फिर जौर्जेट को नैट, वैल्वेट या किसी और तरह के कपड़े के साथ पेयर कर सकती हैं.

7 सिल्क साड़ी

सिल्क की साड़ी हर उम्र की महिला पर जंचती है. हालांकि पेस्टल रंग की सिल्क की साड़ी महिलाओं को सब से ज्यादा पसंद होती है. इस के अलावा सिल्क की साड़ी हर तरह के फिगर वाली महिलाएं आराम से पहन सकती हैं. सिल्क की साड़ी सदाबहार साडि़यों में से एक है और हर महिला के पास एक ऐसी साड़ी तो होनी ही चाहिए.

8 वैल्वेट साड़ी

कई सालों से इस का ट्रैंड लगातार बरकरार है. इस के फैब्रिक की चमक ही इस साड़ी को क्लासी बनाने के लिए काफी है. आप यह साड़ी शादी या किसी ऐसे ही दूसरे अवसर पर पहन कर गौर्जियस दिख सकती हैं. वाइन पर्लपल, मैरून और बाटल ग्रीन कलर की वैल्वेट की साडि़यां कभी आउट औफ सीजन नहीं होती.

9 मल्टी कलर साड़ी

मल्टी कलर साड़ी हमेशा चलन में रही है. इस तरह की साड़ी किसी भी कलर टोन स्किन की महिला के ऊपर जंचती है. मल्टी कलर साड़ी का फैशन कभी आउट नहीं होता. अगर आप ने एक बार मल्टी कलर साड़ी खरीद ली तो आप को इस में किसी तरह का कोई भी पछतावा नहीं होगा.

10 टिशू साड़ी

टिशू साड़ी को ज्यादातर कांस्य, गोल्ड और सिल्वर जैसी धातु के साथ डिजाइन किया जाता है. टिशू साडि़यों का फैब्रिक बेहद नाजुक होता है. हलके वजन वाली यह साड़ी पहनने में खूब फबती है. आप पर इनवैस्ट कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें