#lockdown: बंद हुए 3 पॉपुलर शो, Jennifer Winget का Beyhadh 2 भी लिस्ट में शामिल

कोरोनावायरस आउटब्रेक के चलते जहां लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है तो वहीं इसका असर आम आदमी से लेकर स्टार्स के ऊपर तक पड़ रहा है. हाल ही में लॉकडाउन के कारण टीवी से लेकर बौलीवुड इंडस्ट्री में शूटिंग रोक दी गई थी, जिसके कारण चैनल पुराने शो चला रहे हैं. इसी बीच कुछ सीरियल्स को बंद करने का फैसला लिया गया है. आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो पौपुलर शोज…

जेनिफर के फैंस को होगा दुख

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) के पौपुलर टीवी शो ‘बेहद 2’ (Beyhadh 2), ‘इशारों इशारों में’ (Ishaaron Ishaaron Mein) और ‘पटियाला बेब्स’ (Patiala Babes)जैसे टीवी शोज को बंद किया जा रहा, जिसका कारण शो की कहानी को बताया जा रहा है. शो के निर्माताओं का कहना है कि सोनी टीवी के ये तीनों ही शो की कहानी फिक्शन है. जिसकी वजह से हमको शो के टाइम बाउंडेशन का ख्याल रखना पड़ेगा. मार्च से टीवी शोज की शूटिंग नहीं हुई है और हमें नहीं पता कितने समय बाद काम शुरु होगा.

ये भी पढ़ें- Lockdown में नेहा कक्कड़ का बोल्ड अवतार, तकिया पहनकर ऐसा कराया फोटोशूट

फैंस को पसंद आ रही थी सीरियल्स की कहानी

कोरोना वायरस के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। ‘बेहद 2’, ‘इशारों इशारों में’ और ‘पटियाला बेब्स’ तीनों ही शो की कहानी शानदार चल रही थी, जो फैंस को काफी पसंद आ रही थी, लेकिन शो के बंद होने से फैंस को काफी दुख होने वाला है. पटियाला बेब्स में लीड किरदार निभा रही अशनूर कौर ने शो के बंद होने पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हमारा शो अब बंद होने जा रहा है. मैं दुखी हूं लेकिन मुझे इस बात की खुशी है मैंने पटिया बेब में मिनी का किरदार निभाया.’

बता दें, सोनी टीवी के ये तीनों शो फैंस के बीच बहुत पौपुलर थे, लेकिन अब देखना ये है कि शो बंद होने के बाद फैंस का इस पर क्या रिएक्शन आता है.

ये भी पढ़ें- बेटी के साथ घर लौटीं Meri Aashiqui Tum Se Hi फेम Smriti Khanna, फैंस के लिए शेयर की फोटो

हम सब इमोशन को बेच रहे है– जेनिफर विंगेट

12 वर्ष की उम्र से अभिनय के क्षेत्र में कदम रख चुकी अभिनेत्री जेनिफ़र विंगेट टीवी जगत की एक जानी मानी और सबसे अधिक मेहनताना लेने वाली कलाकार है. मुंबई की जेनिफ़र ने पहले बाल कलाकार के रुप में फिल्म राजा की आयेगी बारात और राजा को रानी से प्यार हो गया फिल्म में अभिनय की थी, जिसमें उसके अभिनय को आलोचकों ने काफी सराहा. बड़े होने के बाद वह टीवी जगत में उतरी और एक के बाद एक सफल शो दे रही है. उसने कुसुम, कसौटी जिंदगी की, सरस्वतीचंद्र, बेहद आदि कई धारावाहिकों में निगेटिव और पॉजिटिव भूमिका निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनायी है.

जेनिफ़र की अभिनय कैरियर जितना सफल था, उतना उनका पारिवारिक जीवन नहीं था. साल 2012 में उनका परिचय शो ‘दिल मिल गए’ के को स्टार करन सिंह ग्रोवर से हुई. प्यार हुआ और शादी की, लेकिन ये शादी नहीं चली और वर्ष 2014 में दोनों का तलाक भी हो गया. ऐसा कहा जाता है कि उनका एक बेटा भी है, पर इस बारें में वह ज़िक्र नहीं करती.  वेब सीरीज ‘कोड एम्’ में जेनिफ़र ने मेजर मोनिका मेहरा की भूमिका निभाई है, जिसे लेकर वह बहुत खुश है, पेश है कुछ अंश.

सवाल- इस वेब सीरीज को करने की ख़ास वजह क्या है?

कोड एम् एक घटना को बताती है, जो मुझे सोल्व करना है. पहले ये आसान सी कहानी लगती है, पर जब इस पर काम शुरू होता है, तो धीरे-धीरे ये जटिल होती जाती है. 8 एपिसोड में कही गयी ये घटना बहुत ही दिलचस्प है. इसके अलावा आर्मी में क्या-क्या चीजे घटती है, उसे भी बताया गया है.

सवाल-इसकी तैयारी आपने कितनी की है?

मैंने जब पहली बार यूनिफार्म पहनी, तो मेरे अंदर एक दायित्व, गर्व और देश प्रेम की भावना का एहसास हुआ था. एक कलाकार के लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था. तैयारियां दो तीन महीने से शुरू की जिसमें फिटनेस पर अधिक जोर दिया गया. सेट पर एक्चुअल आर्मी से सूबेदार कर्नल चौहान ने यूनिफ़ॉर्म, टोपी पहनने के तरीके और चाल-ढाल को बताया. कुछ एक्शन दृश्य है, उसे भी सही तरह से दिखाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या कीर्तिदा की बातें मानकर रानी को तलाक देगा राजा?

सवाल-आपके लिए देश प्रेम क्या है?

देश के लिए मेरा सम्मान सबसे उपर है. इसमें मेरे परिवार, दोस्त और पड़ोसी सभी शामिल है. इसके अलावा एनवायरनमेंट और एनिमल्स के लिए प्यार का होना भी जरुरी है. ये सारी आदतें घर में बचपन से ही सिखाई जाती है. ये मुश्किल नहीं होती. एक दूसरे की राय को सम्मान देने पर हर कोई शांति की जीवन बिता सकता है.

सवाल- आज लोगों में सहिष्णुता कम हो चुकी है, हर कोई विद्रोही रुख अपना लेता है, इसका भविष्य क्या है?

आजकल सबके ओपिनियन होते है और स्वाधीन भारत में सभी को अपनी बात कहने का हक है, लकिन उसे शांति से सुनने की भी जरुरत है. लड़ाई झगड़े से कोई समाधान नहीं निकल पाता. केवल हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में घृणा की भावना फ़ैल चुकी है. हर कोई अपने आप को सही कहने के लिए तत्पर है, कोई किसी की सुनने की कोशिश नहीं करता. अगर आपको पता चलेगा कि आप कहा पर गलत है, तभी आप उसे सुधार कर आगे बढ़ सकेंगे. ऐसे ही हमारे वातावरण को भी सुधारा जा सकता है.

सवाल- आप के यहां तक पहुंचने में परिवार का सहयोग कितना रहा है? अभिनय में कैसे आना हुआ?

इसमें मैं पूरे परिवार को कहती हूँ, उन्होंने हर लेवल पर मुझे सहयोग दिया है. बहुत ही छोटा मेरा परिवार है. मैंने छोटी उम्र से काम शुरू किया और काम करते हुए ही मैं ग्रो भी हुई. अभिनय की लाइफ बहुत अलग होती है. इसलिए मेरे माता-पिता हमेशा शुरू से काम करने के दौरान सेट पर आते थे. आज जो भी मैं हूँ इसका श्रेय उन्हें ही जाता है. मेरे लिए माता-पिता ही सबसे ऊपर है. वे अभिनय क्षेत्र से जुड़े नहीं है, लेकिन मेरी माँ एक प्रोडक्शन हाउस से जुडी थी और उनकी ही बाल फिल्म में मैंने पहली बार अभिनय की थी, क्योंकि मेरे स्कूल की छुट्टी चल रही थी. इसके बाद मैंने पढाई के लिए ब्रेक ले लिया.

जब मैं 17 साल की थी, तब मुझे टीवी के कई ऑफर आने लगे. मैं करती गयी और मेरी रूचि उस और होने लगी, क्योंकि दर्शकों को मेरा काम पसंद आने लगा.

सवाल- क्या खुद सेटल्ड होने के बारें में सोचा है?

अभी तो नहीं, अभी मैं अपने काम से बहुत खुश हूँ. वक़्त आने पर सब होगा.

सवाल- किसी भी भूमिका को करते वक़्त आपको कितनी मेहनत करनी पड़ती है और उसमें से कैसे आप निकल पाती है?

कहानी को समझना पड़ता है. टीवी में लगातार परिवर्तन होता रहता है, जबकि वेब में ऐसा नहीं होता. कहानी पता होती है और उसके अनुसार तैयारियां करनी पड़ती है. टीवी पर तैयारी करने का मौका नहीं मिलता इसलिए जितना समय होता है उसके अनुसार तैयारी कर लेते है.

टीवी की किसी भी चरित्र से निकलना मुश्किल होता है, लेकिन इतने साल काम करने के बाद किसी चरित्र से निकलना मुश्किल नहीं होता. कई बार बहुत इमोशनल सीन्स से निकलना कठिन भी हो जाता है. ये सही है कि हम सब इमोशन को बेच रहे है और मैं एक इमोशनल लड़की हूँ.ऐसे में कभी-कभी उससे निकलने में समय लगता है.

सवाल- तनाव होने पर उससे कैसे निकल पाती है?

जब पैकअप होता है तो मैं कुछ संगीत सुन लेती हूँ या फिर अपने डॉग के साथ खेलती हूँ. इससे तनाव दूर चला जाता है.

सवाल- आपका ड्रेस सेन्स बहुत अच्छा है, इसका राज क्या है?

मेरे स्टाइल की एक टीम है, जो मेरे ड्रेस के बारें में मुझे बताती है. मैं बहुत आलसी हूँ और टी शर्ट पजामे में भी कही जा सकती हूँ.

सवाल- आप टीवी पर सफल है, लेकिन फिल्मों में अधिक काम न करने की वजह क्या है?

मैंने टीवी बहुत किया है और फिल्म करने के लिए मेरे पास समय का अभाव है, इसके अलावा आज तक कोई भी ऐसी स्क्रिप्ट मेरे पास नहीं आई जिसे करने के लिए मैं उत्सुक हो जाऊं.  टीवी पर मैं बहुत अच्छा काम कर रही हूँ. मुझे अच्छा, अलग और यादगार काम करने की इच्छा हमेशा रहती है. मेरे लिए माध्यम कोई बड़ी बात नहीं होती. अच्छी कहानी आएगी तो फिल्मों में भी अवश्य करना चाहूंगी.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

सवाल- क्या कोई ड्रीम प्रोजेक्ट है?

इतने सालों में मेरी जो इच्छा थी वह पूरी हो रही है. जहाँ पर भी इसे दिखाया जाय इसमें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

सवाल- किस शो ने आपकी जिंदगी बदल दी?

जैसे- जैसे मैं शो करती गयी मेरी पॉपुलैरिटी बढती गयी. हर शो मेरे लिए ख़ास है. फिर चाहे वह सरस्वतीचंद्र हो या बेहद. हर में दर्शकों का प्यार मेरे लिए बढ़ा है. मेरी समझदारी भी बढती गयी.

सवाल-इंडस्ट्री में किस तरह की बदलाव देखती है?

आज के यूथ किसी की सुनते नहीं है. मैं तो सबकी सुनती रहती थी और यहाँ तक पहुंची. वह भी सही नहीं था. आज के यूथ कुछ कहने से डरते नहीं, क्योंकि वे अपने रास्ते को जानते है.  ये सही और गलत दोनों ही है. दोनों में सामंजस्य करने की बहुत जरुरत है.  सोशल मीडिया की वजह से लोग पोपुलर हो जाते है, पर इसमें कला कहाँ है? मनोरंजन के लिए ये ठीक है पर अपनी कला को नहीं भूलना चाहिए.

सवाल-ग्लैमर वर्ल्ड में आपको क्या नहीं मिली?क्या संदेश देना चाहती है?

ग्लैमर के लिए यहाँ आना ठीक नहीं. अगर आपको प्रसिद्धी चाहिए तो काम आने की जरुरत है. जो मैंने किया. आपको हमेशा धैर्य रखने और सुनने की जरुरत है. मैंने जो चाहा वह मुझे मिला है.

सवाल- क्या कोई सामाजिक काम करने की इच्छा है?

बेजुबान जानवरों के लिए कुछ करने की इच्छा है और मैं इसे करना चाहती हूँ.

बेहद 2 प्रोमो: वापस आ रही है ‘माया’, पहले से ज्यादा खतरनाक होगा बदला

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक जेनिफर विंगेट जल्द अपने पौपुलर सीरियल बेहद के दूसरे सीजन के साथ दस्तक देने वाली हैं. नेगीटिव कैरेक्टर से फैंस का दिल जीतने वाली जेनिफर शो में एक बार फिर नेगेटिव रोल में फैंस  को एंटरटेन करती हुई नजर आएंगी, जिसका अंदाजा शो के प्रोमो से लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं शो का प्रोमो…

प्रोमों में ये है खास

जेनिफर विंगेट ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में जेनिफर ने लिखा, “क्या माया की नफरत कभी भी उन हदों के पार जा सकेगी जो उसने खुद ही बनाई हैं.” वीडियो में एक आलीशन घर में फर्श पर बिस्तर से टेक लगाकर बैठी माया नजर आ रही हैं. उनके हाथ में एक घड़ी है जिसे वह एक हाथ से दूसरे हाथ में उछाल रही हैं. इसके साथ ही ‘माया’ कहती है, “अक्सर ये सोच कर नींद नहीं आती कि कोई चैन से सो रहा है.” ‘माया’ को फर्श खरोंचते और काफी गुस्से में दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- बेटे ‘परम’ के साथ यहां पहुंचीं ‘छोटी सरदारनी’, बांटा खाना

दूसरे प्रोमो में कुछ यूं नजर आई माया

प्रोमो वीडियो की शुरुआत होती है जैनिफर विंगेट के भारी भरकम चेहरे की अपीयरेंस से जो अलग अंदाज में कैमरे की तरफ देख रही हैं. बैकग्राउंड से एक नरेशन वौइस आती है जो कहती हैं, “लैला-मजनू, हीर-रांझा, रोमियो-जूलिएट प्यार की कई मिसालें हैं, लेकिन नफरत की… कोई नहीं. इसके बाद कैमरा घूमता है और पता चलता है कि ‘माया’ कुछ कपड़ों के सहारे अपने घर में उल्टी लटकी हुई हैं. वीडियो आते ही वायरल हो गया है.

बता दें, नेगेटिव रोल में सीरियल बेहद में फैंस ने जेनिफर विंगेट को काफी पसंद किया था. वहीं कहा जा रहा था कि जेनिफर की जगह कोई और एक्ट्रेस शो का हिस्सा बनेगी, पर अब प्रोमो से साफ पता चल रहा है कि जेनिफर रिप्लेस नही हुई हैं. इसी के साथ जेनिफर भी अपने इस रोल के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अब देखना है कि क्या जेनिफर इस बार भी अपनी एक्टिंग से फैंस को खुश कर पाती हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

बेहद 2 : ‘माया’ के जाल में फंसेगा रुद्र, जानें क्या होगा शो में आने वाला नया ट्विस्ट

सोनी टीवी का सीरियल ‘बेहद 2’ शुरू हो गया है, इसी के साथ शो के कैरेक्टर ने भी फैंस के बीच जगह बनाना शुरू कर दिया है. ‘माया’ के रोल में जेनिफर विंगेट फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. वहीं शो में जल्द ही आने वाले नए ट्विस्ट एंड टर्न्स फैंस को शो देखने पर मजबूर करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा बेहद में अपकमिंग ट्विस्ट…

‘रुद्र’ को मनाने में ‘माया’ हुई कामयाब

शो में अब तक आपने देखा कि ‘माया’ ने उसकी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने के लिए ‘रुद्र’ को मना लिया है. ताकि वह ‘रुद्र’ को अपना मोहरा बना सके. जहां एक तरफ ‘रुद्र’ ‘माया’ की जगह ‘अनन्या’ के साथ समय बिता रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ‘माया’ ‘रुद्र’ के भाई को भी अपने प्यार के जाल में फंसाने में कामयाब हो गई है. ‘रुद्र’ के भाई ने ‘माया’ के सामने अपने प्यार का इजहार तक कर दिया है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: शूटिंग के बाद ऐसे पुशअप्स करते हैं परम और सरबजीत

‘माया’ को बचाने के लिए ‘रुद्र’ आएगा आगे

सीरियल बेहद के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि, ‘माया’ ‘रुद्र’ की जिंदगी में जबरदस्त धमाका करने के लिए अपने घर पर मीडिया को बुला लेगी. वहीं जब ‘अनन्या’ को पता चलेगा कि, पूरी मीडिया ‘माया’ से मिलने के लिए लाइन लगाए हुए है. चो वह ये बात ‘रुद्र’ को बताएगी, जिसके चलते ‘रुद्र’ ‘माया’ को बचाने के लिए जाएगा. साथ ही कोशिश करेगा कि ‘माया’ मीडिया से न मिल पाए.

‘माया’ के जाल में फंसेगा रुद्र

‘रुद्र’ के ‘माया’ को बचाने के बाद ‘माया’ को इस बात का यकीन हो जाएगा कि, ‘रुद्र’ अब उसके जाल में फंसने लग गया है।.वहीं दूसरी तरफ ये सोचता हुआ नजर आएगा कि उसने ‘माया’ की मदद क्यों की.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम का डर बन जाएगा मेहर के बच्चे के लिए मुसीबत

 

View this post on Instagram

 

#beyhadh2 #mayaagain

A post shared by Beyhadh 2 ❤ (@beyhadh2_lovers) on

बता दें, ‘बेहद’ सीरियल की पिछला सीजन काफी पौपुलर हुआ था, जिसमें जेनिफर विंगेट का नेगेटिव रोल फैंस को काफी पसंद आया था. अब देखना ये है कि क्या ये सीजन फैंस को एंटरटेन करने में कामयाब हो जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें