टूट गया अंगूरी भाभी का 19 साल का रिश्ता, पति से अलग हुईं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे

‘भाबी जी घर पर है’ की अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे शादी के 19 साल के बाद अपने पति पीयूष पूरी से अलग हो गईं हैं. दोनों लगभग एक साल से साथ नहीं रह रहे हैं और कहा जा रहा है कि अब दोनों में सुलह होने की संभावना काफी कम है. शुभांगी और पियूष की एक बेटी भी है. दोनों ने साल 2003 में शादी की थी. शुभांगी के पति पियूष डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में काम करते हैं. इन दोनों की शादी इंदौर में हुईं थी, जहां उनका परिवार रहता है. एक इंटरव्यू में शुभांगी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि लगभग एक साल हो गया है, हम साथ नहीं रह रहे हैं. पीयूष और मैंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की. आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती एक मजबूत शादी की नींव होती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

बहुत की रिश्ता बचाने की कोशिश

शुभांगी ने कहा, “हालांकि, हमें ये एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते और इसलिए दोनों ने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर पर ध्यान देने का फैसला लिया.” एक्ट्रेस के लिए इस निर्णय तक पहुंचना आसान नहीं था. उन्होंने कहा, “ये अभी भी मुश्किल है. मेरा परिवार मेरी हाईएस्ट प्रायोरिटी है और हम सभी चाहते हैं कि हमारा परिवार हमारे आसपास हो. लेकिन कुछ नुकसान मरम्मत से परे हैं. जब इतने सालों का रिश्ता टूटता है तो यह आपको मेंटली और फिजिकली प्रभावित करता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AndTV Official (@andtvofficial)

मां के साथ रहती हैं बेटी

हालांकि शुभांगी और पियूष ने ये तय किया है कि उनकी 18 साल की बेटी आशी के लिए दोनों आपस में कोई रंजिश नहीं रखेंगे. क्योंकि उसे माता और पिता दोनों का प्यार मिलना चाहिए. वो अपनी मां के साथ रहती हैं और उसके पापा उसे हर रविवार मिलने आते हैं. अंगूरी भाभी के किरदार के बाद शुभांगी अत्रे फिर एक बार लाइम लाइट में आईं. उन्होंने कसौटी जिंदगी की से अपने करियर की शुरुआत की थी.

‘भाभीजी घर पर हैं!’ में ‘गोरी मेम’ के रोल में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

बीते साल कई सेलेब्स ने जहां लौकडाउन के कारण कई सीरियल्स बंद हो गए तो वहीं कई स्टार्स ने अपने सीरियल्स को अलविदा कहने का फैसला किया. वहीं इस लिस्ट में ‘भाभीजी घर पर हैं!’ की ‘गोरी मेम अनीता भाभी’ यानी सौम्या टंडन का भी नाम शामिल था. हालांकि 5 साल से शो का अटूट हिस्सा रही सौम्या ने शो छोड़ने का दुख जताया था. वहीं फैंस भी उनके इस अचानक लिए फैसले से काफी दुखी हुए थे. लेकिन अब मेकर्स ने नई भाभी जा लाने का फैसला कर दिया, जिसके लिए एक्ट्रेस का चुनाव भी हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कौन होगीं नई ‘गोरी मेम’….

ये एक्ट्रेस लेंगी सौम्या टंडन की जगह

‘भाभीजी घर पर हैं!’ में काफी वक्त से ‘गोरी मैम’ यानी अनीता भाभी के रोल के लिए एक्ट्रेस की तलाश अब खत्म हो गई है. दरअसल, खबरों की मानें तो अब एक्ट्रेस नेहा पेंडसे शो में गोरी मैम का रोल निभाती नजर आएंगी. ‘मे आइ कम इन मैडम’ कौमेडी शो में लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ‘भाभीजी घर पर हैं!’ के प्रौड्यूसर संजय और बिनायफर के साथ काम कर चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

ये भी पढ़ें- Anupmaa: एक्सीडेंट के बाद वनराज लेगा ये बड़ा फैसला तो सभी को लगेगा झटका

सौम्या टंडन के शो छोड़ने की ये थी वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सौम्या टंडन ने ‘भाभीजी घर पर हैं!’ को छोड़ने की वजह बताते हुए कहा था, ‘हां मैंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे न बढ़वाने का फैसला किया है. आप कह सकते हैं कि एक स्थायी नौकरी को छोड़ने का यह बहुत ही अव्यवहारिक फैसला है क्योंकि मैं एक जमे हुए शो को छोड़ रही हूं. लेकिन मैंने महसूस किया कि एक स्थायी सैलरी पाना और नौकरी करना कुछ ज्यादा मजेदार नहीं था. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं आगे बढ़ना चाहती हूं. ऐसे प्रॉजेक्ट्स करना चाहती हूं जहां आर्टिस्ट के तौर पर ग्रोथ मिले.’


बता दें, ‘भाभीजी घर पर हैं!’ एंड टीवी का काफी पौपुलर प्रोग्राम है, जिसे सभी बेहद पसंद करते हैं. कौमेडी के तौर पर यह सीरियल सभी को बेहद एंटरटेन करता है.  वहीं इससे पहले शिल्पा शिंदे ने भी निजी कारणों के कारण शो को अलविदा कहने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा के गाने पर बेटी समिशा को आया गुस्सा, शिल्पा शेट्टी ने Video किया शेयर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें