‘भाबी जी घर पर है’ की अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे शादी के 19 साल के बाद अपने पति पीयूष पूरी से अलग हो गईं हैं. दोनों लगभग एक साल से साथ नहीं रह रहे हैं और कहा जा रहा है कि अब दोनों में सुलह होने की संभावना काफी कम है. शुभांगी और पियूष की एक बेटी भी है. दोनों ने साल 2003 में शादी की थी. शुभांगी के पति पियूष डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में काम करते हैं. इन दोनों की शादी इंदौर में हुईं थी, जहां उनका परिवार रहता है. एक इंटरव्यू में शुभांगी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि लगभग एक साल हो गया है, हम साथ नहीं रह रहे हैं. पीयूष और मैंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की. आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती एक मजबूत शादी की नींव होती है.
View this post on Instagram
बहुत की रिश्ता बचाने की कोशिश
शुभांगी ने कहा, “हालांकि, हमें ये एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते और इसलिए दोनों ने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर पर ध्यान देने का फैसला लिया.” एक्ट्रेस के लिए इस निर्णय तक पहुंचना आसान नहीं था. उन्होंने कहा, “ये अभी भी मुश्किल है. मेरा परिवार मेरी हाईएस्ट प्रायोरिटी है और हम सभी चाहते हैं कि हमारा परिवार हमारे आसपास हो. लेकिन कुछ नुकसान मरम्मत से परे हैं. जब इतने सालों का रिश्ता टूटता है तो यह आपको मेंटली और फिजिकली प्रभावित करता है.
View this post on Instagram
मां के साथ रहती हैं बेटी
हालांकि शुभांगी और पियूष ने ये तय किया है कि उनकी 18 साल की बेटी आशी के लिए दोनों आपस में कोई रंजिश नहीं रखेंगे. क्योंकि उसे माता और पिता दोनों का प्यार मिलना चाहिए. वो अपनी मां के साथ रहती हैं और उसके पापा उसे हर रविवार मिलने आते हैं. अंगूरी भाभी के किरदार के बाद शुभांगी अत्रे फिर एक बार लाइम लाइट में आईं. उन्होंने कसौटी जिंदगी की से अपने करियर की शुरुआत की थी.