पौपुलर कॉमेडियन में से एक भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में हैं. जहां जल्द ही वह और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya) पेरेंट्स बनने वाले हैं तो वहीं अब उनकी गोदभराई (Bharti Singh Baby Shower) की फोटोज भी सामने आ गई हैं. दरअसल, प्रैग्नेंसी के दौरान भारती सिंह इन दिनों अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ टीवी शो ‘हुनरबाज’ होस्ट कर रही हैं, जिसके चलते शो में ही उनकी गोदभराई सेलिब्रेशन मनाया जाएगा. आइए बताते हैं पूरी खबर…
शो में हुई गोदभराई
View this post on Instagram
दरअसल, कलर्स के रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ के अपकमिंग एपिसोड में भारती और हर्ष की लव स्टोरी के साथ-साथ उनकी गोद भराई की रस्म भी सेलिब्रेट की जाएगी. वहीं शो के नए प्रोमों में इस सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली है. प्रोमो में भारती की आंखों पर पट्टी बांधकर उनके पति हर्ष उन्हें स्टेज पर सोफे पर बिठाकर सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं.
सेलेब्स ने दिया गिफ्ट
View this post on Instagram
जहां गोदभराई की रस्म में भारती सिंह बेहद खुश नजर आ रही हैं तो वहीं करण जौहर कहते दिख रहे हैं कि पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब टीवी पर किसी की गोदभराई की रस्म निभाई जाएगी. दूसरी तरफ, भारती सिंह को गोदभराई का गिफ्ट देते हुए कहती नजर आ रही हैं कि वह गोदभराई में खाली हाथ नहीं आई हैं बल्कि सोने का सामान लेके आई हैं, जिसे देखकर भारती सिंह गुस्से में नजर आ रही हैं. हालांकि प्रोमों में यह नहीं दिखाया गया है कि परिणीति ने भारती को क्या गिफ्ट दिया है.
View this post on Instagram
प्रैग्नेंसी को लेकर बटोरतीं हैं सुर्खियां
View this post on Instagram
बता दें, भारती अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी (Bharti Singh Pregnancy) को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं भारती मीडिया के सामने खुलासा कर चुकी हैं कि वह अप्रैल में मां बनने वाली हैं, जिसे जानकर उनके फैंस बेहद खुश हैं.